Banner for actor Arjun Kapoor

वो एक्टर जो प्यार का बदला लेने के लिए अपना धर्म बदल लिया

Banner for actor Arjun Kapoor

कोई अपने आप को कितना बदल सकता है, जितना वो चाहे. जहाँ तक उसकी ज़िद हो. जितना हो जाने पर अपने आप को सुकून दे सके. ऐसा ही कुछ बदलाव किया था अर्जुन कपूर ने. फ़िल्मी परदे पर हीरो बनने से पहले. 26 जून 1985 को मुंबई में जन्में अर्जुन बॉलीवुड के एक दूसरे कपूर खानदान से आते है जिसमें अनिल कपूर, सोनम कपूर जैसे नगीने है. अर्जुन के पापा बोनी कपूर प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर है, जिन्होंने वांटेड, नो एंट्री, जुदाई, मि. इंडिया सरीखी कितने ही फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके है.

Arjun Kapoor with Alia Bhatt in film Two States

हम यहाँ पर जिस बदलाव की बात कर रहे है वो है अर्जुन के शरीर की बनावट. मुंबई के ही आर्य विद्या मंदिर से उनकी स्कूलिंग हुई है. लेकिन 12th में फेल हो जाने पर अर्जुन ने पढाई छोड़ दी और फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिया. मकसद तो हीरो बनना ही था लेकिन शुरुआत किया असिस्टेंट डायरेक्टर से. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही फिल्म कल हो ना हो से. बाद में वो निखिल को सलाम-ए-इश्क़ में भी असिस्ट किये. इस तरह वो इंडस्ट्री में आ चुके थे. लेकिन हीरो बनने के राह में अब भी एक रोड़ा था. इस तरह काम करते हुए वो ओबेसिटी के शिकार हो गए. ओबेसिटी एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें इंसान का बॉडी फैट लगातार बढ़ता रहता है जो उसके स्वास्थ्य के लिए लाफ़ी नुकसानदेह होता है. अर्जुन भी बहुत मोटे हो गए. इतना की उनका वजन 140 किलो तक बढ़ गया.

Arjun Kapoor before and after losing fat

उसी वक़्त साल 2007 में जब बोनी कपूर सलमान खान को लेकर वांटेड के प्री-प्रोडक्शन में लगे हुए थे अब अर्जुन भी उस फिल्म के साथ असोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ गए. सलमान से नज़दीकी बढ़ी तो अर्जुन अपने मन की बात उनसे बोले. भाई ठहरे फिटनेस फ्रीक, लगा दिया उसको काम पर.

Arjun Kapoor with Salman Khan
अपने गुरु सलमान के साथ अर्जुन

देखते ही देखते कुछ दिनों के बाद अर्जुन का बॉडी वापस अपने शेप में आ गया. परफेक्ट बॉलीवुड हीरो टाइप बॉडी. अब बात रही हीरो बनने की तो इसके लिए उसके खाते में स्ट्रगल तो आना नहीं था. पापा प्रोड्यूसर जो ठहरे भाई. अर्जुन को साल 2012 में परिणीति चोपड़ा के साथ हबीब फैजल के निर्देशन में यशराज की फिल्म इश्क़ज़ादे से लांच किया गया. फिल्म को क्रिटिकली और कॉमर्शियली दोनों सफलता हासिल हुई और अर्जुन के अभिनय को भी काफी सराहा गया. उसी फिल्म का एक गाना यहाँ देखिए. . .

ऊपर के हेडिंग वाला बात जो अबतक तुम्हारे दिमाग में घूम रहा है वो इसी फिल्म का सीन था. उसमें मुस्लिम जोया के थप्पड़ का बदला लेने के लिए हिन्दू परमा परवेज बनकर उससे शादी कर लेता है. और फिर ट्रेन में ही सुहाग रात मनाकर उसे छोड़ देता है. उसके बाद फिल्म में और भी कई ट्विस्ट आते है जो बेहद मनोरंजक है. वो ट्रेन वाला सीन यहाँ देखिए. . .

इसके बाद उनकी गुंडे, 2 स्टेटस, औरंगजेब, तेवर, की एन्ड का समेत दर्जन भर फ़िल्में आयी. जिसमें चेतन भगत के लिखी किताब पर बनी फिल्म “2 स्टेटस” को लोगों ने काफी प्यार दिया. आलिया भट्ट के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. 2 स्टेट्स एक गाना आपके लिए. . .

आपको बता दें, अर्जुन कपूर इन दिनों रात-दिन काम कर रहे हैं जिसकी वजह उनकी आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' है। 'नमस्ते इंग्लैंड' फिल्म साल 2007 में आई विपुल शाह की अक्षय कुमार अभिनीत 'नमस्ते लंदन' की सीक्वेल है। इस फिल्म को भी विपुल अमृतलाल शाह ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें अर्जुन कपूर के अलावा परिणीति चोपड़ा फिर से लीड रोल में हैं। ऐसे में दोनों को दोबारा देखना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये देखिये दोनों का कन्फर्मेशन ट्वीट. . .

Tweet by Parineeti Chopra and Arjun Kapoor

अर्जुन कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। महज 6 साल के करियर में अर्जुन कपूर ने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। छोटे से करियर में अर्जुन हर तरह की फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं। आने वाले दिनों के लिए अर्जुन को शुभकामनाएँ. हैप्पी बर्थडे अर्जुन. . .

और भी किस्से - कहानियों और दिलचस्प बातों के लिए bejodjoda.com पढ़ते रहिए और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए.

Leave a Reply