Sonam Kapoor poses

वो हीरोइन जो डंके की चोट पर कहती है, मैं पैसों के लिए काम नहीं करती

Sonam Kapoor poses

अर्ली 90’S में जन्में लड़कों के लिए साल 2007 तूफानी भरा रहा होगा. इस बात को आप सब अंदाजा लगा सकते है. 17 साल की उम्र क्या कुछ नहीं करवा सकती है. लेकिन करवाया क्या, तो लड़की के पीछे भगा दिया. 2007 की दीवाली में दो सबसे खूबसूरत लड़की बड़े परदे पर अपना डेब्यू कर रही थी – दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर. लेकिन आज सोनम कपूर के सिवा कुछ भी नहीं. क्योंकि आज सोनम अपना 33वाँ बड्डे मना रही है (अपने पति परमेश्वर के साथ पहला). क्या हुआ. .?? दिल टूट गया. कोई ना यार. . .होता है.

Sonam Kapoor as a fashion icon
सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन आईकॉन में गिनी जाती है

सोनम कपूर कपूर खानदान की सबसे काबिल एक्टर में से एक है. पापा अनिल कपूर के दम पर नहीं बल्कि अपनी मेहनत से अपना मकाम हासिल की है सोनम ने अपने अब तक के बॉलीवुड कैरियर में. रणबीर के साथ 2007 में भंसाली की सांवरिया से डेब्यू करने वाली सोनम ने अपने ग्यारह साल के कैरियर में ज्यादा फ़िल्में नहीं की है लेकिन अपने मज़बूत अभिनय से वो अपने आपको स्थापित की है. आज उनके कुछ क्रिटिकली अक्लेम्ड किरदारों की बात करते है.

1. बिट्टू शर्मा - दिल्ली 6

साल 2009 में आयी राकेश मेहरा की इस फिल्म में सोनम वहीदा रहमान की पोती का किरदार निभाई थी. जो विदेश से अपनी दादी के साथ इंडिया रहने आती है. पूरी फिल्म में उनके शालीन अभिनय ने फिल्म को अलग ही मज़बूती दी. और फिर वो मसक्कली-मटक्कली भूल के दिखाओ तो जानें. गाना यहां सुन लो. . .

2. ज़ोया हैदर - रांझणा

गंगा मईया की कसम खाकर कहो की ज़ोया को कभी भूल पाओगे. नफ़रत तो करोगे लेकिन भुला नहीं पाओगे मेरे दोस्त. वो किरदार, उस किरदार का अल्हड़पन, ज़ोया का छुप के देखना, सामने से मटक कर निकलना, हर लौंडे को अपना पहला प्यार याद दिला गयी जोया. वो थी ही ऐसी. लेकिन समय से हारी हुई. कोई कर भी क्या सकता है. कुंदन ने तो नस ही काटा था. बाकी जोया के नाम पर गर्दन कटा लिया जाए तो भी कम है. बाकी अब आ ही गए है तो एक गाना सुनते जाइए. . .

3. नीरजा भनोट - नीरजा

नीरजा भनोट और उसके किरदार में सोनम कपूर
नीरजा भनोट और उसके किरदार में सोनम कपूर

दिवंगत एयर होस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर जब राम माधवानी फिल्म बनाने की सोच रहे थे, तब उनके दिमाग में सोनम के अलावा कोई थी ही नहीं. क्योंकि इस तरह के चंचल और सरल काम सोनम से जितनी मर्जी निकलवा लो. वो दोनों हाथ खोल देती है. साल 2016 में रिलीज हुई नीरजा को दर्शकों ने ख़ासा पसंद किया. फिल्म के कहानी के लिए भी और सोनम के अभिनय के लिए भी. इस फिल्म को स्पेशल मेंशन में नॅशनल अवार्ड मिला था और इंडिया फिल्म फेस्टिवल, मेलबर्न में सोनम को बेस्ट ऐक्ट्रेस का. इस फिल्म में सोनम के माँ के रोल में शबाना आज़मी थी.

सोनम की और भी कई फ़िल्में कॉमर्शियल हिट रही मसलन भाग मिल्खा भाग, खूबसूरत, प्रेम रतन धन पायो, इसी साल अक्षय कुमार के साथ आयी पैडमैन. वो अभी बॉलीवुड की लीडिंग लेडी है. सोनम अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाईलिंग के लिए चर्चा में रहती है. वो हर साल विदेशों में फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढाती है. कई एंटरटेनमेंट मैगजीन सोनम पर अपनी कवर स्टोरी कर चुके है. सोनम हिन्दुस्तान में समलैंगिकता को कानूनी मान्यता दिलाने पर भी खुल कर अपनी बात रख चुकी है.

निर्भीक इतनी कि मीडिया में बोलती है कि मेरे पापा के पास पैसा बहुत है, मैं पैसों के लिए काम नहीं करती. बीते आठ मई को सोनम दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से बांद्रा, मुंबई में शादी कर ली. शादी में इंडस्ट्री के हर बड़ी हस्ती ने हिस्सा लिया. अभी हालिया रिलीज उनकी वीरे दी वेडिंग भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. सोनम को उनके आने वाली जीवन के लिए बधाई.

पति आनंद आहूजा के साथ सोनम कपूर
पति आनंद आहूजा के साथ सोनम कपूर

जाते – जाते सोनम का ये गीत सुनते जाईये:

इसी तरह की बेजोड़ स्टोरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर पेज को फॉलो करें. आप तक अपडेट्स आते रहेंगे.

Leave a Reply