Shilpa Shetty poses

शिल्पा शेट्टी: लटकती लटों वाली खूबसूरत हिरोईन

Shilpa Shetty poses

सही मायने में एक्टर तो वही होता है जो हाथ पांव से कम और चेहरे और आँखों से ज्यादा बात करते हो. जब एक्टर फीमेल हो तो यह और भी ज़रूरी बन जाता है. लेकिन जब कोई मॉडलिंग की दुनिया से इस हुनर के साथ आये तो उसे कामयाब होने से कौन रोक सकता है. अभिनय के सभी हुनर को अपने अंदर समेटती हुई, एक खूबसूरत सी दिलकश अदाकारा, बोलती हुई आँखें और हमेशा ही गीले रहने वाले होंठ, लटकती हुई लटें और मटकती हुई कमर, लेकिन नाम सिर्फ एक - शिल्पा शेट्टी. जी हाँ, आज बात करेंगे शिल्पा शेट्टी की. शिल्पा आज यानी की 8 जून को अपना 43वाँ जन्मदिन मना रही है. कॉलेज की पढाई पोद्दार कॉलेज माटुंगा से पूरी करने के बाद शिल्पा ने 1991 कोल्ड ड्रिंक लिम्का के टेलीविजन कॉमर्शियल से मनोरंजन के दुनिया में कदम रखी. साल 1993 से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की. फिल्म का नाम था बाज़ीगर. वही बाज़ीगर जिसने किंग खान शाहरुख़ खान को भी बॉलीवुड में स्थापित किया था. फिल्म काफी सफल रही और शिल्पा को खूब नोटिस किया गया. बॉलीवुड में २५ साल बिताने के बाद आज भी उनका मार्केट वैसा ही बना हुआ है. उनका एक अलग दर्शक वर्ग है, जो उनसे बेहद मोहब्बत करता है. हालाँकि परिवार में व्यस्त होने के बाद अब वो कम ही काम करती है. 50 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुकी शिल्पा शेट्टी कई सारे यादगार किरदार को अंजाम दी. आज बात करते है शिल्पा के पाँच खास परफॉर्मेंस की.

1. सीमा चोपड़ा - बाज़ीगर

Shilpa Shetty with Shahrukh in Baazigar

इसी फिल्म से शिल्पा डेब्यू की थी. सामने थे शाहरुख़ खान. शाहरुख़ तब शाहरुख़ ही थे. किंग नहीं बने थे. कॉलेज गोइंग गर्ल के किरदार को शिल्पा पूरी तरह से जस्टिफाय की थी. कच्चे उम्र का प्यार क्या होता है इसका सबको एह्सास है. शिल्पा को भी था. तभी तो एक अदद सी मोहब्बत के लिए जान पर तक खेलने को तैयार थी. और खेल भी गयी. हालाँकि उसके साथ धोखा हुआ था, ये अलग बात है. इतने डिफरेंट फेजों को एक साथ रेप्रेज़ेंट करना, वो भी अपनी पहली ही फिल्म में कमाल था. शिल्पा ने बता दिया था कि उसे इंडस्ट्री को अपनाना ही पड़ेगा. बाज़ीगर का वो डेथ सीन यहां देखिये:

2. ममता - जानवर

Shilpa Shetty as Mamta in film Jaanwar

साल 1999 में आयी यह फिल्म वैसे तो अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर की फिल्म थी लेकिन बाज़ी मार ले गयी शिल्पा शेट्टी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई ज्यादा कमाल तो नहीं कर पायी थी लेकिन लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आयी थी. एक लव स्टोरी से ज्यादा इस फिल्म को एक माँ-बेटे और बाप-बेटे के बिच रिश्ते के लिए पसंद किया गया. शिल्पा ने इसमें एक ऐसी माँ का किरदार निभाया है, जो अपना बेटा एक रोड एक्सीडेंट में खो चुकी है. लेकिन सात साल के बाद पता चलता है उसका बेटा ज़िंदा है और उसे एक बाबू लोहार (अक्षय कुमार का किरदार) नाम का आदमी पाल रहा है. बाबू लोहार से अपना बेटा वापस पाने के लिए जद्दोज़हद करती एक माँ के किरदार को शिल्पा यहीं जीवंत कर जाती है. इस फिल्म का एक लोकप्रिय गीत यहाँ देखिए:

3. अंजलि - धड़कन

Shilpa Shetty as Anjali in film Dhadkan

अगर इस फिल्म को शिल्पा शेट्टी के कैरियर की सबसे बेहतरीन फिल्म कहे तो कुछ गलत नहीं होगा शायद. साल 2000 में आयी इस फिल्म ने उस वक़्त के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी. साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थी. इसके गाने भी खासा हिट हुए. एक अनुमान के मुताबिक़ इस फिल्म के म्यूजिक अलबम के तकरीबन 45 लाख कॉपी बेचीं गयी थी. जो की एक रिकॉर्ड है. इस फिल्म में शिल्पा अंजलि का किरदार निभाई थी. अंजलि और देव दोनों एक दूसरे से बेहद मोहब्बत करते है लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी आती है कि अंजलि को पापा के चुने हुए लड़के राम के साथ शादी करना पड़ता है. वो चाह कर भी राम से प्यार नहीं कर पाती है. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद जब राम से प्यार हो जाता है तभी देव वापस अंजलि के दुनिया में आ जाता है. रिश्तों और इश्क़ के क़शमक़श में फँसी एक लड़की का बेहद ही मज़बूत किरदार निभाया है शिल्पा ने. फिल्म के सभी गानों में से एक गाना आपके लिए:

4. वैजन्ती - रिश्ते

Shilpa Shetty as Vaijyanti in film Rishtey

वैजन्ती के इस किरदार को कौन प्यार नहीं करेगा. .!! साल 2002 में आयी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. लेकिन मछली बेचने वाली एक चुलबुली सी मराठी लड़की के किरदार में शिल्पा ने जान फूंक दिया था. कमाल लगी थी. आप खुद देखिए:

5. शिखा कपूर - लाइफ इन अ मेट्रो

Shilpa Shetty as Anjali in film Dhadkan

साल 2007 में आयी अनुराग बासु की यह फिल्म मल्टीस्टारर थी. फिल्म के सभी किरदारों को बराबर स्पेस मिला था. लेकिन यहाँ हम बात करेंगे सिर्फ शिल्पा शेट्टी की. शिखा की शादी को आठ साल हो गए है और उनकी एक छः साल की बेटी भी है. लेकिन पति के साथ कड़वे रिश्ते के बाद शिखा एक थियेटर आर्टिस्ट आकाश के साथ संपर्क में आती है और उसे आकाश से प्यार हो जाता है. खास कर के वो सीन जब शिखा आकाश के घर जाती है और फिर जब इमोशंस उनको चारों तरफ से घेर लेती है. तब उनको एहसास होता है कि वो एक शादीशुदा महिला है. वो घर ने भाग जाती है. लेकिन फिर जब पति की कड़वाहट याद आती है तो वह प्यार पाने के लिए आकाश के पास पहुँच ही जाती है. यह सीन अपने आप में बहुत जोरदार है. उस सीन को यहाँ देखिये:

बाद के दिनों में शिल्पा आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के भी जुडी. उनकी शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से हुई है और अब शिल्पा एक बेटे की माँ है. शिल्पा शेट्टी को उनके जन्मदिन पर बहुत शुभकामनाएँ.

Shilpa Shetty with her husband watching IPL match

यहाँ आपको छोड़ जाते है शिल्पा के एक सबसे अलग अंदाज़ के साथ. एन्जॉय कीजिए. . .

इसी तरह की बेजोड़ स्टोरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर पेज को फॉलो करें. आप तक अपडेट्स आते रहेंगे.

Leave a Reply