इनके एक्टिंग का तो पता नहीं, लेकिन डांस नहीं भूल पाओगे
तीखे नैन-नक्श और छरहरी काया, लम्बी कद और पतली कमर, बंजारन वाली हरकत और लुभावनी अदाएँ. इस तरह की बातें जब-जब भी होगी लोगों को छैया-छैया. . . की याद आएगी. वही छैया-छैया जो अब तक तो गाने का और खास तौर पर आइटम नंबर का एक कल्ट बन चूका है. क्या बच्चे, क्या जवान सब एक जैसे ही इस गाने के पीछे पागल है. जितनी बार भी सुनो और सुनने का मन करता है और देखते हुए तो आँखें भी नहीं थकती है. बातें हो रही है मलाइका अरोड़ा की. जो कुछ दिन पहले तक मलाइका अरोड़ा खान हुआ करती थी. लेकिन साल 2017 में अरबाज़ खान से तालाक के बाद अब वो फिर से अपने ओरिजिनल नाम में आ गयी.
23 अगस्त 1973 को मुंबई में जन्मी मलाइका मलयाली मम्मी और पंजाबी पापा की संतान है. चेम्बूर से स्कूलिंग करने के बाद वो जय हिन्द कॉलेज, चर्चगेट (मुंबई) में अपना एडमिशन ली और फिर साथ ही मॉडलिंग कैरियर की भी शुरुआत की. अब हुआ ऐसा की उनकी मॉडलिंग की गाड़ी चल निकली तो उसे अपना कॉलेज बीच में ही छोड़ना पड़ा. कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बाद वो जल्द ही बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में इन्वॉल्व हो गयी. फिर आया साल 1998 और फिल्म रिलीज हुई मणिरत्नम की दिल से. . . इसी फिल्म में वो क्रन्तिकारी गीत था जिसकी चर्चा ऊपर की गयी है. उसके बाद वो लगातार फिल्मों में आइटम नंबर करती चली गयी. उनका आइटम नम्बर्स फिल्मों के लिए यूएसपी माना जाता है.
साल 1998 में एक कॉफी ब्रांड के एड के दौरान अरबाज़ खान से हुई उनकी मुलाकात पहले प्यार के रूप में शुरू हुआ और फिर उसी साल दोनों ने शादी कर ली. 9 नवम्बर 2002 को उनके घर एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम रखा गया अरहान. 28 मार्च 2016 को मलाइका और अरबाज दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया और 11 मई 2017 को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उसपर मुहर लगा दिया. डिवोर्स के बाद बेटा मलाइका के पास ही है लेकिन अरबाज़ को उससे मिलने की इजाजत है. इन सबके बीच मलाइका टीवी पर भी लगातार एक्टिव रही और झलक दिखला जा और नाच बलिये सरीखी शोज को जज करती रही.
आज उनके बड्डे पर अगर उनकी ये आइटम सांग्स नहीं देखे तो मज़ा अधूरा है. तो आपके लिए पेश-ए-खिदमत है. . .