Preity zinta top video songs

डिम्पल गर्ल के बारह गाने, जिसे सुनकर आपको फिर से प्यार हो जाएगा

Preity zinta top video songs

31 जनवरी 1975 को शिमला के हसीन वादियों में पैदा हुई प्रीति जिंटा के पापा आर्मी में ऑफिसर थे. जब प्रीति मात्र 13 साल की थी तभी एक रोड एक्सीडेंट में उनके पापा की डेथ हो गयी. पापा के मौत के बाद प्रीति कम उम्र में ही मैच्योर हो गयी थी. इंग्लिश और साइकोलॉजी में ग्रेजुएट करने के बाद प्रीति ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. उसके बाद वो मॉडलिंग के फिल्ड में आयी. कहने का मतलब यह हुआ कि वो अपने समकालीन अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी थी.

शुरुआत हुआ एड फिल्मों से और फिर बात पहुँची सिल्वर स्क्रीन तक. लिरिल साबुन के एड में झड़ने के बीच नहाती प्रीति को देखना हर नाईन्टीज के लड़कों का सपना होता था. ऐसे मानो जैसे इससे खूबसूरत और मासूम लड़की पहले कभी देखी ना हो. और ऊपर से गालों के बीच डिम्पल – हाय. .!! साल 1998 में मणिरत्नम की फिल्म दिल से. . . से फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत हुई. साथ में थे तब सुपरस्टार बन चुके शाहरुख खान. फिल्म हिट हुई और साथ में हिट हुई अपनी डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा भी. उसी साल आयी फिल्म सोल्जर और अगले साल आयी संघर्ष ने प्रीति को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया.

Preity zinta in dil se

चोरी चोरी – चुपके चुपके, कल हो ना हो, वीर जारा और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों ने प्रीति जिंटा को नब्बे के दशक और इक्कीसवीं सदी के पहले दशक की सबसे बड़े अभिनेत्रियों के कतार में लाकर खड़ा कर दिया. प्रीति जिंटा के अंदर एक बिजनेस वुमन भी छिपा हुआ है इसका परिचय उन्होंने तब दिया जब वो साल 2008 में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को खरीदी. आईपीएल के अब तक हुए ग्यारह सीजन तक वो खासी एक्टिव रही और अभी भी है. टीम से जुड़ी हर छोटी – मोटी बातों की जानकारी प्रीति के पास होती है. हाँलाकि किंग्स इलेवन पंजाब अब तक कोई टाइटल नहीं जीत पाया है लेकिन अपनी सक्रियता जरूर साबित किये हुआ है.

Preity zinta with husband gene goodenough

नेस वाडिया से अपने रिलेशनशिप और फिर झगड़ों के लिए चर्चा में रही प्रीति जिंटा अब एक स्थायी रिलेशनशिप में आ चुकी है. यानी कि वो अब शादी कर चुकी है और दूल्हा है सात समंदर पार अमेरिका का कारोबारी जीन गुडइनफ. साल 2016 में हुई शादी अच्छे से चल रही है. प्रीति अपने लाइफ में बहुत खुश हैं और हम भी तो यही चाहते हैं. लगभग 50 फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति ने हमें कई सुपरहिट गाने दिए हैं जो हम कभी भी सुन और देख सकते हैं. हम भी आपको उससे वंचित नहीं रखेंगे और आपको प्रीति के गाने जरूर सुनाएंगे. नीचे स्क्रॉल करते जाइए और मजे लेते जाइए.

1. जिया जले (दिल से. . – 1998)

2. सोल्जर सोल्जर (सोल्जर – 1998)

3. पहली पहली बार बलिये (संघर्ष – 1999)

4. ऐ दिल लाया है बहार (क्या कहना – 2000)

5. बुमरो (मिशन काश्मीर – 2000)

6. जाने क्यों लोग प्यार करते हैं (दिल चाहता है – 2001)

7. दिल है तुम्हारा (दिल है तुम्हारा – 2002)

8. दिल में है प्यार तेरे होठों पे गितवा (द हीरो – 2002)

9. कल हो ना हो (कल हो ना हो – 2003)

10. मैं यहाँ हूँ (वीर-जारा – 2004)

11. मन्नता (हीरोज – 2008)

12. दो पल (वीर-जारा – 2004)

वीडियो: जानिए अब तक के सबसे सफल बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को.

आपको यह स्टोरी कैसी लगी हमारे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएँ, कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें. हमारे वीडियो अपडेट्स के लिए कृपया यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करें.

Leave a Reply