एलन मस्क: आज के दौर का सबसे तेज दिमाग वाला बिजनेसमैन
एलन मस्क। आज के तारीख में यह मात्र एक नाम नहीं बल्कि एंटरप्रेन्योरशिप का जीता-जागता उदाहरण हो चुका है। एक बार महात्मा गाँधी जी बोले थे कि “आप दुनिया में जैसा बदलाव देखना चाहते हैं, वैसा बदलाव खुद अपने अंदर पैदा करें”। एलन मस्क की अब तक की पूरी जीवनी इसी सिद्धांत पर चलती हुई दिखाई दे रही है। बारह साल के उम्र से बिजनेस स्टार्ट करने वाले एलोन मस्क आज दुनिया के कई बड़े कंपनियों के फाउंडर हैं और दुनिया के 40वें सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति। हांलाकि यह स्थान साल-दर-साल आगे पीछे होता रहता है लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। टेस्ला, स्पेस एक्स, पेपल, और द बोरिंग कंपनी जैसी कंपनियों के फाउंडर एलन मस्क के बारे में आज बात करेंगे। मेरी गारंटी है कि यह आपके सोच को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाएगी।
जन्म, प्रारंभिक जीवन और पढ़ाई – Early Life of Elon Musk
एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के राजषानी प्रिटोरिया में हुआ था। वह तीनों बच्चों में सबसे बड़े थे। उनके पिता एरोल मस्क पेशे से एक इंजीनियर, पायलट और ट्रेंड बनाविक थे साथ ही उनकी माँ मे मस्क एक मोडल और डायटीशियन थी। मस्क ने अपना बचपन दक्षिण अफ्रीका में ही बिताया और 10 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर मिला। इस कंप्यूटर पर वो खुद से ही पढ़कर प्रोगरामिंग सिखने लगा। इससे एलन को प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी मिली और 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी पहली कम्प्यूटर गेम ब्लास्टर बनाई। इस गेम को वो पीसी एंड टेक्नोलॉजी नामक मैगजीन को 500 डॉलर में बेच दिया।
एलन मस्क जिन टेक्नोलॉजी वाली किताबों को पढ़ते थे उनमें से आइजैक असिमोव की किताबें प्रमुख थी। आइजैक असिमोव बोस्टन यूनिवर्सिटी के बायोकेमिस्ट्री के प्रोफ़ेसर थे जो साईंस फिक्शन और रियल टेक्नोलॉजी पर किताबें लिखते थे। एलन मस्क को अपनी शुरूआती जानकारी इसी किताब से मिली थी। एलन मस्क का बचपन बहुत ही शानदार था, ऐसा नहीं कह सकते हैं। उन्हें स्कुल में कई बार बुली किया जाता था। एक बार उन्हें स्कुल के सीढ़ियों पर से निचे फेंक दिया गया था, जिसके कारण वो बेहोश हो गए थे और उनके नाक पर बहुत ज्यादा चोटें आयी थी।
प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कुल से स्कूलिंग खत्म करने के बाद ही वो अमेरिका जाना चाहते थे, क्योंकि उनका मानना था कि “अमेरिका ही वो जगह है जहाँ बड़े-बड़े काम बिना किसी परेशानी के किये जा सकते हैं, पूरी दुनिया में ऐसा कोई जगह नहीं है”। लेकिन किसी कारणों से वो सीधे अमेरिका नहीं जा सके। यहाँ एक बात जाननी जरुरी है कि एलन मस्क जब दस साल के ही थे तब उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था और वो अपने फादर के साथ रह रहे थे। एलन के अनुसार उनके फादर एक अच्छे इंसान बिलकुल भी नहीं थे और इसीलिए वो उनके साथ हमेशा नहीं रहना चाहते थे।
साल 1989 में अठारह साल के उम्र में वो साऊथ अफ्रीका को छोड़कर कनाडा चले गए। वहाँ के क्वींस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो साल 1992 में अमेरिका चले गए। वहां के यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया से उन्होंने फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद साल 1995 में इनर्जी फिजिक्स के साथ वो कैलिफोर्निआ के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इनरोल हो गए। लेकिन अपना बिजनेस शुरू करने के जूनून ने उन्हें वहाँ टिकने नहीं दिया। सिर्फ दो दिन के बाद ही वो वहाँ से ड्राप आउट हो गए और अपने बिजनेस आइडियाज पर काम करना शुरू कर दिए।
अपने बिजनेस कि शुरुआत – When Elon Musk Started Professional Business
साल 1995 में यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट होने के बाद वो अपने छोटे भाई किम्बल मस्क के साथ एक कंपनी कि शुरुआत की। कंपनी के लिए छोटे-मोटे एंजल इन्वेस्टर्स से फंड इकठ्ठा किया गया। कम्पनी का नाम रखा गया ZIP2। यह एक सॉफ्टवेयर कम्पनी थी जो न्यूजपेपर के लिए सिटी गाइड का काम करती थी।
यह कम्पनी चल पड़ा और द न्यूयार्क टाइम्स और शिकागो ट्रिब्यून जैसे न्यूज पेपर्स के कॉन्ट्रेक्ट्स उनको मिलने लगे। इसके बाद जब एलन मस्क ने कम्पनी का सीईओ बनने की इच्छा जताई तब बोर्ड मेंबर ने उसे मना कर दिया। परिणाम यह हुआ कि कम्पनी को बेचना पड़ गया। कॉम्पैक, जो इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है उसने इस कम्पनी को साल 1999 में 307 मिलियन डॉलर में खरीदा जिसमें एलन मस्क को मिलने वाली रकम थी 22 मिलियन डॉलर।
ZIP2 के बंद होते ही मस्क ने एक और कम्पनी खोली, नाम रखा X.Com। यह एक ऑनलाइन फाइनेंसियल सर्विस देती थी। डिजिटल बैंकिंग का यह दुनिया में पहला कॉन्सेप्ट था। मस्क ने इस कम्पनी में 10 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था। साल भर के बाद ही कॉनफिनिटी नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने X.Com को एक्वायर कर लिया। इसके बाद कम्पनी का नाम PayPal कर दिया गया जिसे आप आज भी देख सकते हैं। ओक्टोबर 2002 में ebay ने PayPal को 1.2 बिलियन डॉलर में खरीदा जिसमें मस्क के हिस्से आया 165 मिलियन डॉलर। वो इस कम्पनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं।
PayPal के बाद मस्क का अगला पड़ाव अंतरिक्ष था। हालाकिं इन सबके लिए उनके पास फॉर्मल एजुकेशन नहीं थी लेकिन अपनी मेहनत के जरिये उन्होंने इसके बारे में जानना शुरू किया। मस्क ने अपनी तीसरी कंपनी साल 2002 में स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन (Space Exploration Technologies Corporation) यानि SpaceX की स्थापना की, जिसमें उनका टार्गेट commercial space travel के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण करना और मंगल ग्रह पर आदमी भेजकर उसे बसाना है।
इसी सिलसिले में जब वो रॉकेट खरीदने के लिए रशियन फेडरेशन के पास पहुंचे तो उनको जो रेट बताया गया वो एक्चुअल रेट से बहुत ज्यादा था। यह बात एलन मस्क को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने इससे रिलेटेड बुक्स पढ़ने लगे और साथ ही एक्सपर्ट से भी लाइन लगे। उन्होंने अपने खुद के रॉकेट का डिजाईन और निर्माण करना शुरू कर दिया। उनका मुख्य लक्ष्य था की कम लागत में न सिर्फ रॉकेट को ऑर्बिट में पहुचाया जाये बल्कि उसका दुबारा इस्तेमाल भी किया जा सके। यह अपने आप में एक अनोखा आईडिया था।
2006 से 2008 के बीच उनके पहले तीन उड़ान असफल रहे। लेकिन 28 सितंबर 2008 को चौथे प्रयास के दौरान Falcon 1 अंततः ऑर्बिट में पहुँच गया। यदि चौथा लॉन्च भी असफल होता, तो एलन मस्क शायद SpaceX को कंटीन्यू नहीं रखते, लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था। नासा SpaceX के इन उपलब्धियों से प्रभावित हुआ और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की कक्षा से उड़ान भरने के लिए 1.6 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर SpaceX के साथ समझोता किया। इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है और वहाँ पर सात हजार से भी ज्यादा लोग रात दिन काम में लगे रहते हैं।
अब आते हैं टेस्ला पर। 2003 में इंजिनियर मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टेरपिंग ने टेस्ला मोटर्स की स्थापना की थी। शुरुआत से ही कंपनी ने खुद को इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले निर्माता के रूप में स्थापित किया। एलन मस्क को यह आइडिया काफी पसंद आया और उन्होंने इसका खुलकर सपोर्ट किया। वो साल 2004 में इस प्रोजेक्ट में आये और इस प्रोजेक्ट में 70 मिलियन डॉलर का निवेश किये। उन्हें बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का चेयरमैन बनाया गया। मस्क ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन करने में अहम् योगदान दिया जो ब्रिटिश लोटस एलिस पर आधारित टेस्ला रोडस्टर स्पोर्ट कार थी। आज टेस्ला का रेवेन्यू 21 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है और यह कम्पनी हर साल लगभग ढाई लाख गाड़ियों का निर्माण करती है।
एलन मस्क एक और कंपनी चलाते हैं जिसका नाम है – द बोरिंग कंपनी। यह कंपनी टनेल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करती है। जिससे ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके और लोगों का टाइम भी बचे। न्युरालिंक नाम की कंपनी भी वो अभी शुरू किये हैं जिसका मकसद होगा दिमाग से मोबाइल को कंट्रोल करना।
इस तरह से अगर एलन मस्क का अब तक का पूरा कैरियर देखा जाए तो वो हमेशा पैरेलल वर्ल्ड को चैलेन्ज किये है। नियमित बैंकिंग सिस्टम के खिलाफ जाकर उन्होंने X.Com शुरू किया, आयल वेहिकल की जगह वो इलेक्ट्रिक वेहिकल चलाया, महंगे रॉकेट खरीदने के बजाय खुद ही कम बजट वाला और रियूज करने वाला रॉकेट का निर्माण किया और रेगुलर ट्रैफिक से परेशान होकर वो अब टनेल कंस्ट्रक्शन में आ चुके हैं।
इस आदमी के कैरियर को देख कर लगता है कि सारी दुनिया के समस्याओं को वो अकेले ही ठीक करने निकल पड़े हैं। सही भी है, अगर आप सक्षम हैं तो आपको आगे आना ही चाहिए।
प्राइवेट लाइफ
एलन मस्क के प्राइवेट लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी अपनी कॉलेज की गर्लफ्रेंड जस्टिन विल्सन से साल 2000 में किया। उनसे उनको छह बच्चे हुए जिनमें से पहला बेटा नेवाडा एलेक्जेंडर मस्क पैदा होने के दस हफ्ते के बाद ही मर गए। साल 2008 में एलन और जस्टिन दोनों अलग हो गए। इसके बाद एलन ने साल 2010 में ब्रिटिश ऐक्ट्रेस तुलाला राईली से शादी किया। साल 2012 में अलग होने के बाद दोनों ने दोबारा साल 2013 में शादी किया और फिर साल 2016 में वापस अलग हो गए।
उसके बाद वो अक्वामैन फेम ऐक्ट्रेस अम्बर हियर्ड के साथ डेट कर रहे थे और अभी कनाडियन म्यूजिसियन ग्राइम्स के साथ उनके डेटिंग के चर्चे हैं। एलन मस्क की एक बहन भी है जिसका नाम है – टोस्का मस्क। टोस्का एक फिल्ममेकर है और कई सारी हॉलीवुड के फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।
इतनी सारी बातें जानने के बाद हम यह कह सकते हैं कि एलन मस्क इस सदी का सबसे क्रांतिकारी बिजनेसमैन है, जिसकी सोच एक अलग ही लेवल पर जाती है।
वीडियो: आनंद महिंद्रा क्यों देश के सबसे सेंसिबल बिजनेस टायकून हैं
वीडियो: महँगी होने के बावजूद क्यों बुलेट ने मार्केट में आग लगा रखी है
हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो करें। साथ ही वीडियो अपडेट्स को पाने के लिए यूट्यूब चैनल को भी सब्स्क्राइब जरूर करें।