कायली जेनर: जानिए दुनिया के सबसे कम उम्र की अरबपति को (Kylie Jenner: Youngest Billionaire in the World)
कायली क्रिस्टीन जेनर, ये उनका पूरा नाम है। शोहरत उन्हें कायली जेनर के नाम से मिली है। कायली अमेरिका की रहने वाली एक मॉडल, टीवी पर्सनालिटी और बिजनेस वुमन है। इनको जो शोहरत आज हासिल है वो अधिकतर लोगों को पूरी उम्र बिताने के बाद भी नहीं मिलती। अभी कायली जेनर की उम्र 22 साल की है और सिर्फ 21 साल में यानी की मार्च 2019 में वो अरबपति बन गयी थी। ऐसा करने वाली कायली पहली महिला है जो सबसे उम्र में बिलयनेयर यानी कि अरबपति बन गयी। ऐसा नहीं है कि कायली ने यहाँ तक का सफर जमीन से उठकर किया है, लेकिन जो भी हो, उपलब्धि तो उपलब्धि होती है जिसे हम झुठला नहीं सकते। तो आज के इस वीडियो में जानेंगे कायली जेनर के बचपन से लेकर अब तक के सफर के बारे में कि कैसे वो दुनिया में सबसे कम उम्र की अरबपति बन गयी।
बचपन, पढाई और टीवी शो – Early Life of Kylie Jenner
10 अगस्त 1997 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जन्में कायली के फादर ना नाम ब्रूस जेनर और उनकी मदर का नाम क्रिस जेनर है। लॉस एंजिलिस अमेरिका के सबसे महंगे शहरों में से एक है और वहां पूरा हॉलीवुड बसता है। कायली के फादर ब्रूस जेनर डीकैथलॉन ओलम्पिक चैम्पियन रहे हैं और उनकी मदर एक फेमस टीवी पर्सनालिटी। कहने का मतलब यह हुआ कि कायली एक एक वेल नोन फैमिली से बिलोंग करती है। आपलोग किम करदाशियां और कोल करदाशियां का नाम सुनते होंगे, वो कायली की हाफ सिस्टर्स है। यानी की ब्रूस जेनर से शादी करने पहले क्रिस जेनर ने रोबर्ट कार्दशियन से शादी की थी। इस शादी से कुल छह बच्चे हैं। तीन लड़के और तीन लड़की। चलिए इनके फैमिली के अंदर और नहीं घुसते हैं नहीं तो यह ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो जाएगा।
अब आगे बढ़ते हैं, साल 2007 में क्रिस जेनर अपना एक टेलीविजन रियलिटी शो लेकर आयीं। इस शो का नाम था “कीपिंग अप विथ द कर्दशियन्स”। इस शो में पूरी करदाशियां और जेनर फैमिली काम करती थी। नतीजा यह हुआ कि क्रिस और उसकी फॅमिली अमेरिका में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई। साल चल रहा था 2009। अब कायली जेनर भी इस शो में आने लगी थी। इस वक्त कायली की उम्र सिर्फ 10 साल की थी।
स्वीट सी दिखने वाली कायली जेनर अब इस शो का सबसे पॉपुलर चेहरा बन गयी थी। इस पॉपुलैरिटी की वजह से कायली को 12-13 साल की उम्र में ही बहुत सारे प्रमोशनल और एडभरटाइज़मेंट कैम्पेन के ऑफर्स आने लगे। क्योंकि कायली इसी फैमिली बैकग्राउंड से थी तो उनको ज्यादा कुछ दिक्कत हुआ नहीं और लगे हाथ वो बचपन से ही ढ़ेर सारा पैसा कमाने लगी।
पहला बिजनेस आइडिया – First Ever Business Idea of Kylie Jenner
साल चल रहा था 2012। इस साल कायली ने एक अमेरिकन क्लोदिंग ब्रांड पेक्सन से बतौर बिजनेस पार्टनर जुड़ी। इसमें इसके साथ थी इसकी बड़ी बहन केंडल जेनर। यान बिजनेस सक्सेसफुली चल रहा था और पैसे भी आ रहे थे। फिर उनके दिमाग में एक और बिजनेस आइडिया आया और साल 2015 में वो खुद का कॉस्मेटिक लाइन लांच कर दी। कंपनी का नाम दिया गया कायली लिप किट्स। जो आगे चलकर कायली कॉस्मेटिक्स हो गया।
मॉडलिंग, टीवी शो, पब्लिक गैदरिंग और स्पॉन्सरशिप से कायली ने जो भी पैसा कमाया था उससे उसने 15000 लिप किट्स बनवाई और सोशल मीडिया के जरिये बेचना शुरू कर दिया। कायली ने अपने प्रोडक्ट्स को सोशल मिडिया के द्वारा इसीलिए बेचना शुरुरु किया क्योंकि साल 2015 में उनके कुल सोशल मिडिया फॉलोवर्स यानी की फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को मिलाकर लगभग 50 मिलियन यानी की 5 करोड़ फॉलोवर्स थे। ये एक ह्यूज नंबर है। इससे कायली के स्टारडम का भी पता चलता है।
अपने इस अच्छे-खासे फैन बेस का उपयोग उसने बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया। इसका उन्हें फायदा भी मिला। और जो फायदा मिला वो खुद कायली भी एक्सपेक्ट नहीं की थी। 30 नवंबर 2015 को जब वो अपनी लिप किट लांच की तब 1 मिनट में के अंदर उसकी सारी लिप किट बिक गई। इस अद्भुत मार्केटिंग ने कायली को नया जोश दिया। बिना किसी प्रोडक्ट प्रोमोशन और प्रोडक्ट एडवर्टाइजिंग के उनका ब्रांड पुरे अमेरिका में पॉपुलर हो चूका था।
अपने सोशल मिडिया फैनबेस का इस्तेमाल किया प्रोडक्ट बेचने के लिए
उसका खुद का अच्छा फैन बेस होने की वजह से वो बड़ी आसानी से अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती है। नवंबर 2015 से लेकर अबतक कायली का फैन बेस काफी तेजी से बढ़ता आ रहा है। कई बार वो करदाशियां और जेनर फैमिली के साथ भी कोलैबोरेशन करती रहती है जिससे प्रोडक्ट प्रोमोशन में कभी कोई एक्स्ट्रा एक्सपेंसेस नहीं आता है।
अगर आज कायली का फैन बेस देखा जाय तो इंस्टाग्राम पर 15 करोड़ फॉलोवर्स हैं, ट्वीटर्स पर 3 करोड़, फेसबुक पर 2 करोड़ और यूट्यूब पर 66 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। तो कुल मिलाकर कायली को अभी दुनियाभर से 20 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। कायली अपने सोशल मीडिया पेजेज पर अपने नए आनेवाले प्रोडक्ट्स के बारे में बताती है। प्रोडक्ट्स को लांच करती है साथ ही अपने कॉस्मेटिक किट्स अपने ऊपर और साथ में कुछ और मॉडल्स के ऊपर अप्लाई करके उसका रिजल्ट बताती है।
कायली के फॉलोवर्स की खास बात ये है कि उसके फॉलोवर्स में ज्यादातर गर्ल्स और वीमेन है जो कि कायली के मेन टारगेट कस्टमर है। हालांकि उनके पास मेल फॉलोवर्स की तादाद भी अच्छी खासी है जिसमें हमारे सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम भी आता है। तो सोशल मिडिया के थ्रू कायली के पास टारगेट कस्टमर्स आसानी से उपलब्ध हैं। यही वजह है कि कायली को अपने प्रोडक्ट्स बेचने में कभी परेशानी नहीं हुई और ह्यूज वॉल्यूम में उनके प्रोडक्ट्स बिकते रहे।
ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन मार्केट में जलवा
ऑनलाइन मार्केटिंग में जबरदस्त कामयाबी के बाद वो ऑफलाइन मार्केट में भी आयी। इसके लिए कायली ने अल्टा जो कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रिटेल चेन है उसके साथ टाई-अप किया। उनके जरिये वो अपने प्रोडक्ट्स ऑफलाइन मार्किट में बेचने लगे। अल्टा के साथ टाई-अप करके कायली धीरे-धीरे ऑफलाइन मार्केट को भी कैप्चर करने लगी। अल्टा की वजह से कायली को बहुत सरे नए कस्टमर्स मिलने लगे। जिसकी वजह से कायली के किट्स का रीच बढ़ने लगा। अल्टा के पास 1000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स है जिसका फायदा कायली को सीधे तौर पर हुआ।
जब कायली के प्रोडक्ट्स अल्टा में लॉन्च हुए तो वो प्रोडक्ट्स भी बहुत तेजी से बिकने लगे। अल्टा के साथ पार्टनरशिप करने के बाद सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर ही लगभग 380 करोड़ के प्रोडक्ट्स बेचे गए। कायली कॉस्मेटिक्स के करंट रेवेन्यू को देखकर उसका वैल्यूएशन 900 मिलियन डॉलर के आसपास जा रहा है। कायली कॉस्मेटिक्स के 100% स्टेक्स कायली के पास ही है। मतलब यह हुआ कि उनके पास कोई बिजनेस पार्टनर के ना होने से पूरी कमाई कायली के पास ही आयी है। कायली कॉस्मेटिक्स से कायली को 900 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ मिली है और 100 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ उसे प्रोमोशंस, एडवर्टाइजमेंट्स और शोज से मिली है।
इस तरह कायली की नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर की हो गई है। और कायली सबसे कम उम्र में बिलियनेयर यानी की अरबपति बनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग के नाम था जो की 23 साल में बिलियनेयर यानी की अरबपति बने थे। कायली के बिज़नेस की एक और खास बात यह है कि वो अपने बिज़नेस का मैक्सिमम काम थर्ड पार्टी से करवाती है जिससे कि टाईक का बहुत बचत होता है और लोड भी ज्यादा नहीं रहता। अपना जायदातर काम थर्ड पार्टी से करने की वजह से कायली कॉस्मेटिक्स के बहुत ही कम एम्प्लाइज है। कायली कॉस्मेटिक्स के सिर्फ 12 एम्प्लाइज है, जिनमे से 7 फुल-टाइम और 5 पार्ट-टाइम है। कायली की माँ क्रिस जेनर फाइनैंस संभालती है।
माँ का रोल – टीवी लॉन्चिंग से बिजनेस एडवाइजर तक
जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया था, कायली के सक्सेस में कायली की माँ का बहुत बड़ा रोल रहा है। बचपन में कायली के लिए प्रमोशनल और एडवर्टाइजिंग ऑफर्स के साथ-साथ अल्टा के साथ पार्टनरशिप करने का आइडिया भी क्रिस जेनर का ही था। एक बात से आप कन्फ्यूज मत होना – कायली दुनिया में सबसे कम उम्र की बिलियनेयर है सबसे अमीर नहीं। सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में अमेजॉन वाले ज्योफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट वाले बिल गेट्स के बिच खींचातानी चलती रहती है। कायली अमेरिकन सिंगर और रैपर ट्रेविस स्कॉट के साथ साल 2017 से रिलेशनशिप में थी। इन दोनों कपल की एक बेटी भी हुई जिसका नाम है – स्टॉर्मी। सितम्बर 2019 में वो दोनों अलग हो गए।
आपको एक और इंटरेस्टिंग बात बताते हैं। कायली के फादर ब्रूस जेनर जो कि ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। वो साल 2015 में अपना जेंडर बदलकर महिला बन गयी और अपना नया नाम रखी – कैटलिन जेनर। जुलाई 2015 में वो अपना खुद का टीवी शो लेकर आयी, जिसका नाम था – आई ऍम कैट। तो ऑफिसियल तौर पर देखा जाए तो कायली जेनर के पास अभी फादर नहीं है। लेकिन याद रखें इससे उनके बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
वीडियो: सबसे महँगी होने के बाद भी क्यों मार्केट किंग बना हुआ है बुलेट
वीडियो: किसने ब्रूस ली को जहर देकर मारा
लेटेस्ट अपडेट के लिए फेसबुक को लाइक और ट्विटर को फॉलो जरूर करें। साथ ही वीडियो अपडेट के लिए यूट्यूब को सब्सक्राइब करके घंटी के बटन को छूना ना भूलें।