क्या सैराट जैसी तबाही मचा पायेगी धड़क?
दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की फिल्म आ रही है धड़क. करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. शशांक इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया को डायरेक्ट कर चुके है. दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर खासी सफल हुई थी. धड़क फिल्म से जान्हवी कपूर बॉलीवुड में कदम रख रही है, वहीं ईशान खट्टर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में दिख चुके है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. आइए जानते है फिल्म की कुछ ख़ास बातें. . .
- साल 2016 में आयी नागराज मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का यह रीमेक वर्जन है. सैराट में आकाश ठोसर मेल लीड में और रिंकू राजगुरु फीमेल लीड में थी. समाज में जमे हुए कास्ट सिस्टम और ऑनर किलिंग में मसले पर बानी यह फिल्म मराठी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बानी थी. इसके में लीड ख़ासा लोकप्रिय भी हुए.
- यह फिल्म राजस्थान में बेस्ड है. क्योंकि किरदार थारे, म्हारे जैसी बोली बोल रहे है और राजस्थान के कुछ हवेली के दर्शन भी हो जाते है. फिल्म के ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है की किरदारों से किसी भी प्रकार की कोई छेड़खानी नहीं की गयी है. डायरेक्टर शशांक खेतान ने कहा भी था की हम सिर्फ फिल्म का ट्रीटमेंट बदलेंगे, मैसेज वही रहेगा.
- फिल्म में जान्हवी के पापा का रोल आशुतोष राणा कर रहे है. उसे एक बड़े पॉलिटिशियन के रूप में दिखाया गया है. बिलकुल वैसे ही जैसे सैराट में दिखाया गया था. शशांक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी आशुतोष के साथ काम कर चुके है.
- इस तरह के मैसेज वाली फिल्म को बड़े स्टार पर बनाये जाने की आवश्यकता थी, इस बात को बड़े - बड़े क्रिटिक्स ने सैराट के रिलीज के वक़्त कहा था. अब यह फिल्म बॉलीवुड के सबसे बड़े बैनर से आ रही है तो निश्चित ही इसकी पहुँच दूर तलक जाएगी.
- फिल्म के गीत लिखे है अमिताभ भट्टाचार्या और संगीत है अजय-अतुल का. इसी संगीतकार जोड़ी ने सैराट में भी संगीत दिया था. ऐसा नहीं है की अजय - अतुल धर्मा प्रोडक्शन के लिए नए है. उन्होंने ऋतिक रौशन अभिनीत अग्निपथ में भी संगीत दिया था. ओरिजिनल फिल्म के चार्टबस्टर गीत झिंगाट. . . को यहाँ हिंदी वर्जन में रखा गया है.
- गैंग्स ऑफ़ वासेपुर-2 में परपेंडिकुलर का रोल निभाने वाले आदित्य कुमार इस फिल्म में जान्हवी के भाई का रोल कर रहे है.
फिल्म का ट्रीटमेंट तो बिलकुल वैसा ही है जैसा शशांक के पिछले फिल्मों में दिखा है, एकदम से कलरफुल बना दिया है फिल्म को. अब यह बात तो धड़क के रिलीज के बाद ही पता चलेगा की सैराट जैसा जादू वो चला पायेगा की नहीं. जिस तरह से सैराट के परश्या के दोस्त भी पॉपुलर हो गए थे, ऐसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी होगा की नहीं यह भी देखने वाली बात होगी. फिलहाल के लिए फिल्म का ट्रेलर आप यहाँ देखिए: