सेलेब्रेटी, जिसे जीवनसाथी रास नहीं आया
फिल्मस्टार चाहे बॉलीवुड के हो या हॉलीवुड के, वो हमेशा चर्चा में रहते है. कभी अपनी अनदेखा लाईफस्टाईल, अपनी कामयाबी तो कभी अपनी रोमांटिक लिंकअप्स की वजह से. स्टार के जीवन से जुडी छोटी से छोटी बातें भी हेडलाइन्स बना देती है. आज हम बात करेंगे ऐसे फिल्मस्टार के बारे में जिन्हें परदे पर भरपूर शोहरत मिली, उनके लिंकअप्स की खबरें भी काफी चर्चा में रही लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.
1. सुष्मिता सेन
साल 1994 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने वाली सुष्मिता ने उसी साल परदे पर अपनी एंट्री मारी. मैं हूँ ना, बीवी न.1, मैंने प्यार क्यों किया जैसी कामयाब फिल्मों का हिस्सा रही सुष्मिता का लिंक अप भी काफी लोकप्रिय रहा. रणदीप हुड्डा के साथ उसकी रिलेशनशिप तो काफी आगे तक जा चुकी थी. वैसे सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है और फिलहाल सिंगल ही है. सुष्मिता के नाम पर एक तड़कता-भड़कता गीत सुन लो. . .
2. तब्बू
लेट 80’S और 90’S की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार तब्बू के बारे में एक बार ये अफवाह आयी थी कि वो फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ इंगेजमेंट कर ली है, और फिर कुछ पर्सनल कारण से दोनों अलग हो गए है. उसके बाद साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ भी उनके लिंकअप्स की खबड़े आयी. लेकिन अभी ये सौ टक्का सही है कि खूबसूरत हुस्न कि मल्लिका तब्बू सिंगल है. लेकिन उन्हें शायद अब भी किसी का इंतज़ार है. . .
3. नगमा
हिंदी फिल्मों से शुरुआत करने वाली नगमा का नाम भोजपुरी फिल्मों कि वजह से ख़ासा प्रचलित हुआ. इनके कैरियर के शुरूआती दिनों में इनका अफेयर कथित तौर पर तात्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली से था. जो खासा चर्चित भी हुआ. गांगुली के टीम होटल और क्रिकेट स्टेडियम में इन्हें अक्सर देखा जाने लगा. भोजपुरी फिल्मों में इनकी जोड़ी रवि किशन के साथ खूब कामयाब हुई. उसके बाद नगमा ना नाम रवि किशन के साथ भी जोड़ा गया. लेकिन अभी यह अदाकारा अकेली है. एक बात आपको मालुम नहीं होगा लेकिन इनका लहंगा रिमोट से भी उठता है. . .
4. अमीषा पटेल
साल 2001 में आयी सुपरहिट फिल्म कहो ना. . . प्यार है से ऋतिक रौशन के साथ अपने फ़िल्मी सफर कि शुरुआत करने वाली अमीषा का अफेयर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ काफी प्रचलित हुआ. फिर दोनों अलग हो गए. अभी अमीषा के पास काम भी नहीं है और वो सिंगल है. चलो इनकी काल्पनिक शादी का वीडियो ही सही. . .
5. एकता कपूर
टेलीविजन इंडस्ट्री कि गॉडमदर कही जाने वाली एकता कपूर 42 वसंत देख चुकी है और अब तक अविवाहित है. एकता टीवी क साथ - साथ अब फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती है. इनको शायद कहानी घर - घर की पसंद नहीं है.
6. साजिद खान
अपने ज़िन्दगी के 47 साल गुज़ारने के बाद भी यह फिल्मकार अब तक सिंगल है. हाऊसफुल के वक़्त जैकलीन फर्नांडिस के साथ इनके लिंकअप्स की खबर आयी थी. लेकिन अभी मामला ठंढे बास्ते में जा चुका है. साजिद के फिल्म में जैकलीन का आईटम नंबर यहाँ देखो. . .
7. परवीन बॉबी
20 जनवरी 2005 को जब 56 साल के आयु में उनके जुहू स्थित बंगले पर जब उनकी मौत हुई तो उनको देखने वाला कोई नहीं था. कई फिल्मस्टार के साथ ऐसा होना आम रहा है, खास कर वो जो मुंबई जैसे शहर में बड़ा नाम लेकर अकेले रहते है. 1970 और 80 के दशक की सबसे लोकप्रिय हिरोईन का इस तरह जाना झकझोड़ देता है. एक वक्त में अमिताभ बच्चन जैसे हीरो के साथ अफेयर रखने वाली परवीन मरते समय तक अविवाहित रही. लिखने वाले ने लिख डाले . . . .आह
8. आशा पारेख
अपने जीवन के 75 वसंत देख चुकी आशा पारेख 1960 के दशक कि सबसे कद्दावर अभिनेत्री थी. उनका मानना ये था कि उस दौर में लोग उनकी पर्सनैलिटी की वजह से कोई भी उनके शादी करने को राजी नहीं था. फिल्ममेकर नासिर हुसैन के साथ उनका कथित तौर पर अफेयर रहा. फिर बाद में अपनी ऑटोबायोग्राफी में वो इस बात को कबूल कि उसे नासिर से इश्क़ था. और अब, तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है. . .
9. करण जोहर
अपनी ज़िन्दगी के अर्धशतक से महज चार कदम दूर करण जोहर के फिल्मों के सेट पर मिलने वाले हीरो - हिरोईन ने अपना घर बसा लिया. लेकिन ये महाशय अभी तक कुंवारे है. करण ने एक बेटा और एक बेटी को गोद लिया है. जिसका नाम अपने मम्मी - पापा के तर्ज पर यश और रूही रखा है. कब से आये है मेरे दूल्हे राजा. . .
10. सलमान खान
हिन्दुस्तान का एक सबसे बड़ा सवाल इस आदमी कि वजह से है. 52 साल पुरे कर चुके सलमान का अफेयर सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ से लेकर लूलिया वेंतुर तक रही है लेकिन इस बात को सारा ज़माना जानता है कि भाई के पास फिलहाल तो भाभी नहीं है. चलो भाई के फ़िल्मी शादी का ही एक गाना सुनते जाओ. . .