ब्रूस ली: दुनिया के सबसे बड़े एक्शन स्टार की रहस्यमयी मौत का सच

जब भी बात आएगी दुनिया के सबसे तेज एक्शन स्टार की तो वहां पर सिर्फ एक ही नाम आएगा। जब बात होगी सबसे यंग मार्शल आर्टिस्ट सुपरस्टार का तो वहां भी सिर्फ एक ही नाम आएगा। वो क्या नहीं थे – एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, फिलॉस्फर और उससे भी बड़ी बात कि वो एक बेहतर इंसान थे। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ब्रूस ली की।

“एंटर द ड्रैगन” मार्शल आर्ट्स पर बनी अब तक की सबसे सफल फिल्म है। इस फिल्म के एक्टर ब्रूस ली को कौन नहीं जानता। दरअसल ब्रूस ली का हैण्ड स्ट्राईक्स इतना तेज होता था कि कैमरा के स्पीड को बार-बार एडजस्ट करना पड़ता था। मतलब ये कि वो जिस स्पीड से हाथ को घुमाते थे उससे कैमरा को भी रिकॉर्डिंग करने में प्रॉब्लम होती थी। तब आज के जैसे डिजिटल कैमरा नहीं हुआ करते थे। यह जो बातें हम आपको बता रहे हैं यह है पचास और साठ के दशक की।

फिल्म “इंटर द ड्रैगन” का पोस्टर

नाम से चायनीज लगने वाले ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर 1940 को अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में हुआ था। और उनकी मौत हुई थी होन्ग कोंग में। वो साल था 1973 और तारीख थी 20 जुलाई। सिर्फ 32 साल की उम्र में इतने बड़े सुपरस्टार का इस दुनिया को छोड़कर चले जाना हर किसी को अचरज में दाल दिया। दुनिया का कोई भी इंसान इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं था कि ब्रूस ली अब हमारे बीच नहीं है। क्या हुआ था उस रात को कि लोग उस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। आज इस आर्टिकल में जानेंगे क्या था हकीकत और क्या था फ़साना।

10 मई 1973 को ब्रूस ली “एंटर द ड्रैगन” फिल्म के डबिंग सेशन के दौरान गोल्डन हार्वेस्ट में बेहोश हो जाते हैं।  गोल्डन हार्वेस्ट पड़ता है हांगकांग में। हेडेक और दौरे की वजह से उन्हें होन्ग कोंग के बैप्टिस्ट हॉस्पिटल लेकर जाय जाता है। जांच से मालुम चलता है कि उन्हें सेरेब्रल एडेमा नाम की बीमारी है। इस बीमारी में ब्रेन में एडेमा नाम का लिक्विड ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है।  जिसके कारण ब्रेन फूल जाता है और उसमें बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है। हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम को ब्रूस ली के इलाज के लिए लगाया जाता है। डॉक्टर्स उन्हें मैनिटोल देते हैं और फिर उन्हें दौरों से राहत मिलती है।

एक फिल्म के सेट पर ब्रूस ली और अन्य

लगभग ढाई महीने बाद 20 जुलाई 1973 को फिर से हेडेक होना शुरू होता है और उस दिन उन्हें एक पेनकिलर एक्वाजेस्टिक दी जाती है। इस मेडिसिन का डोज इतना हेवी था कि उसे देने के बाद ब्रूस ली कोमा में चले जाते हैं और फिर कभी वापस लौट कर नहीं आते हैं। उसी दिन ऑफिसियल स्टेटमेंट भी जारी कर दी जाती है कि ब्रूस ली अब हमारे बीच नहीं रहे।

लेकिन अब यह वीडियो यहाँ समाप्त नहीं होती है, क्योंकि अभी आगे की कहानी बाकी है। यह वीडियो इस सन्दर्भ में है कि हम आपको उनके मौत से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को बता सके। यह सच है या फिर झूठ है इसका कहीं भी सत्यापन नहीं मिलता, लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद शायद आप खुद किसी निष्कर्ष पर पहुँच जाएँ।

चलिए एक-एक करके सभी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करते हैं।

पहली कहानी:

जैसा कि हमने आपको पहले बताया 10 मई 1973 को वो फिल्म “इंटर द ड्रैगन”कि डबिंग सेशन के दौरान बेहोश हो गए थे और उन्हें  हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां पर ट्रीटमेंट के कुछ समय बाद वो बेहतर महसूस कर रहे थे। उनके कुछ करीबी दोस्तों कि माने तो ब्रूस ली ने खुद ही कहा था कि वो इन छोटे-मोटे हेडेक से नहीं मरने वाला। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद वो अपना नार्मल एक्सरसाइज करना और रेगुलर डाइट लेना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे वो सेरेब्रल एडेमा से रिकवर हो रहे थे और 20 जुलाई तक तो वो लगभग फिट हो चुके थे। हाँ, बीच-बीच में उह्नें हेडेक रहता था लेकिन उतना भी नहीं कि मामला क्रिटिकल हो जाए। तो फिर ये अचानक से हुआ कैसे कि उनकी मौत ही हो गयी।

दूसरी कहानी:

जिस दिन ब्रूस ली कि मौत हुई, यानी कि 20 जुलाई, वो दिन उनके लिए बहुत ही बीजी डे था। वो हांगकांग में थे जहाँ उनकी आनेवाली फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर रेमंड चाव से मीटिंग होनी थी। उस दिन का अधिकतर समय उनका मीटिंग्स में ही गुजरा था। रिपोर्ट्स की माने तो वो मीटिंग्स को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे। भीषण गर्मी के बावजूद वो एक के बाद एक मुश्किल सीनों का प्रैक्टिस भी कर रहे थे। मीटिंग्स ख़त्म करके वो एक दोस्त के यहाँ गए। उनके करीबियों कि माने तो वो ताईवान की एक हिरोईन बेट्टी टिंग पेई के यहाँ गए।  घंटों तक वो दोनों साथ थे। फिर प्लान बना कि प्रोड्यूसर के साथ डिनर किया जाए और साथ ही फिल्म को भी साइन कर लिया जाए।

उसी दिन शाम को लगभग 7:30 बजे जब दोनों बाहर निकलने को हुए तब ब्रूस ली ने अपने हेडेक होने कि बात कही। टिंग पेई ने ब्रूस ली को वही पहले वाली दवाई एक्वाजेस्टिक पेनकिलर खाने को दे दिया। दवा लेकर वो बेडरूम में आराम करने चल दिए। कुछ घंटों के बाद भी जब ब्रूस ली डिनर करने के लिए निचे नहीं उतरे तब टिंग पेई उनको देखने ऊपर गयी। उनको उठाया मगर वो नहीं उठे। साथ में प्रोड्यूसर रेमंड ने भी उठाने की कोशिश कि लेकिन फायदा नहीं हुआ। तुरंत ही एम्बुलेंस बुलाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन तब तक वो अपना आखिरी सांस ले चुके थे।

ब्रूस ली के साथ लाल घेरे में बेट्टी टिंग पेई

सबके मन में एक ही सवाल था कि ये हुआ कैसे। उनके बॉडी पर किसी भी तरह का चोट या फिर घाव के निशान नहीं थे। उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट में ये निकला कि उनकी मौत ब्रेन में बहुत ज्यादा स्वेलिंग कि वजह से हुई। आसान भाषा में समझे तो उनका दिमाग सूज गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके ब्रेन का साइज पहले के मुकाबले 13% ज्यादा बड़ा था। प्रोड्यूसर रेमंड की माने तो एक्वाजेस्टिक दवा के रिएक्शन से उनकी मृत्यु हुई, जो कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से थोड़ा-बहुत मेल भी खाता है।

तीसरी और सबसे दिलचस्प कहानी:

यह सच है या कहानी है या फिर फैंटेसी मात्र है या फिर कुछ और, लेकिन ब्रूस ली के मौत से जुड़ा यह सबसे चर्चित तथ्य है और यह तथ्य जुड़ा हुआ है ब्रूस ली के परिवार से। यह तथ्य ब्रूस ली के मौत के लगभग बीस सालों के सामने आया जब साल 1992 में उनके बेटे ब्रैंडन ली की मौत हुई। उस समय ब्रेंडन सिर्फ 28 साल का था और एक उभरता हुआ एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट था।

फिल्म “द क्रो” की शूटिंग हो रही थी। इसमें वो एरिक ड्रोसन का रोल कर रहा था। यह फिल्म आधारित थी एक रॉक म्यूजिशियन पर जिसका मर्डर हो जाता है। फिर वो भुत बनकर अपने हत्यारों का बदला लेता है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक लोडेड गन का ट्रिगर गलती से दब गया और गोली सीधे ब्रेंडन पे पेट में जा लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। उनके पिता की ही तरह ऑफिसियल कन्फर्मेशन के बावजूद कि ये दोनों मौतें एक एक्सीडेंट थी, किसी के गले नहीं उतरता। यह अकाल मृत्यु ने ब्रूस ली के पारिवारिक अभिशाप के रूप में एक नयी चर्चा को जन्म दिया। किसी ने इस जानकारी को भी खोद दिया कि ब्रूस ली के जन्म से पहले ब्रूस ली के बड़े भाई की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। इसके साथ ही अफवाह पूरी तरह से रहस्य बन गई।

ब्रूस ली और ब्रेंडन ली का कब्र एक ही जगह पर है

बातें और भी है, कहानियां और भी है मसलन ब्रूस ली के एक दोस्त चक नॉरिस की माने तो वो बहुत ही ज्यादा मात्रा में मसल रिलैक्सेंट लेते थे। साथ में कुछ और भी ड्रग जैसे कि स्टिम्युलेंट्स और हर्बल सप्लीमेंट्स इत्यादि लेते थे जो उनके मौत की वजह बनी। 

एक अफवाह यह भी थी कि ब्रूस ली की मौत एक वेश्या के कारण हुई थी जिसके साथ वह हिंसक हो गया था। अफवाह ने दावा किया कि ली एक शक्तिशाली उत्तेजना बढ़ाने वाली मेडिसिन के प्रभाव में था जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया और फिर वेश्या ने आत्मरक्षा में उसे मार डाला।

ब्रूस ली के फैंस जिस बात पर सबसे ज्यादा जोर डालते हैं वो यह है कि जब टिंग पेई ने उनको उस शाम जो एक्वाजेस्टिक पेनकिलर खाने को दिया था उसमें जहर मिला हुआ था। दावा इस बात का भी किया गया कि टिंग एक सेक्रेट सोसायटी के लिए काम करती है, जो ब्रूस ली को मरवाना चाहती है। लेकिन आज लगभग पाँच दशक बीतने के बाद भी किसी भी तरह का ठोस वजह सामने नहीं आया। सामने अगर कुछ दिखता है तो वो है सिर्फ एक सच। और सच यह है कि दुनिया के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार और मार्शल आर्टिस्ट अब हमारे बीच नहीं हैं।

हमारे जैसे एक फैन की माने तो ब्रूस ली के मौत से बने रहस्य को ब्रूस ली डिजर्व भी करते हैं। जब उनसे जुड़ी हर बातें इतनी बड़ी है तो उनके मौत के किस्से छोटी कैसे हो सकती है।

बेजोड़ वीडियो: देखिए इस वीडियो में विजय माल्या की रईस से फकीर बनने की कहानी

ऐसे ही दिलचस्प स्टोरीज के लेटेस्ट उपडेट को पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो ज़रूर करें। साथ ही वीडियो अपडेट्स के लिए यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करना ना भूलें।

Leave a Reply