क्या विवाद हो रहा है मणिकर्णिका के लिए क्रिश और कंगना के बीच?
कंगना रनौत और विवाद, दोनों एक दूसरे के पूरक है. एक जहाँ है, दूसरा वहाँ पर अपने आप ही चला जाता है. कंगना रनौत ने अपने कैरियर के शुरूआती दौर में जिस संघर्ष और सैक्रिफाइस को अपनाया है वो तो तकरीबन हर बाहरी कलाकार के हिस्से आता है. इसका मतलब यह तो बिलकुल भी नहीं है कि आप दूसरे के किये हुए काम का क्रेडिट खुद ले लें. क्या है पूरा वाकिया आइए जानते हैं.
मणिकर्णिका फिल्म को किसने डायरेक्ट किया है?
इसकी जड़ निकलती है फिल्म निर्देशक केतन मेहता से. केतन मेहता का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे वह बनाना चाहते थे. इसी सिलसिले में वो कंगना रनौत से मिले. उस वक्त केतन ने कंगना से कहा था कि यह झाँसी की रानी पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म के कुछेक लाइन सुनने के बाद कंगना ने प्रोजेक्ट के लिए हाँ कर दी और केतन के लिए प्रोड्यूसर का जुगाड़ भी कर दिया. कमल जैन इसको प्रोड्यूस करने वाले थे. केतन भी खुश और कंगना भी खुश.
खुशी इतनी की फिल्म की तैयारियां शुरू हो गयी. केतन कंगना के साथ अपने स्क्रिप्ट और कहानी को शेयर करने लगे. सब साथ में चल ही रहा था तभी कंगना ने साल 2017 में साऊथ के डायरेक्टर क्रिश के साथ एक फिल्म अनाउंस कर दी. इस फिल्म का नाम था मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झाँसी. खबर मिलते ही केतन मेहता के पैरों तले जमीन खिसक गयी. उन्होंने कंगना से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन कंगना कोई बात नहीं की. अब केतन ने जब क़ानूनी तौर पर मदद मांगनी चाही तो कंगना के ओर से जवाब में आया कि उन्होंने केतन मेहता के साथ कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. यह बात भी सही थी क्योंकि कुछ भी काम पेपर पर तो हुआ ही नहीं था. केतन मेहता हार गए और उनके ओर से सिर्फ एक बयान आया कि – ये बहुत ही अनैतिक है. इससे एक बात तो साफ़ हो गया कि आप भले कितनी ही बड़ी हस्ती से मिल रहे हो, लेकिन बॉलीवुड में भरोसे जैसी कोई चीज नहीं होती है.
जब क्रिश डायरेक्टर था तो कंगना डायरेक्टर कैसे बन गयी?
महत्वाकांक्षी लोगों के साथ यही होता है. उन्हें थोड़े से पेट नहीं भरता है. और उनको बहुत से भी पेट नहीं भरता है. सच बात तो यह है कि वो कुछ भी कर ले, उनका पेट तब तक नहीं भरेगा जबतक वो सामने वालों को निचा ना दिखा दे. क्योंकि अगर यहाँ तक भी महत्वाकांक्षा को एक दिशा नहीं दिया जाए तो वो एक लालच में बदल जाता है. और इस पुरे घटनाक्रम में मुझे यही लग रहा है.
फिल्म की काफी शूटिंग हो जाने के बाद कंगना रनौत को लगा कि स्क्रिप्ट के मुताबिक पिछले शूट किए सीन्स में थोड़ा काम बाकी है. उसी दौरान सेट से एक क्लैपबोर्ड की फोटो लीक हो गई, जिसमें डायरेक्टर के नाम में कंगना का नाम लिखा हुआ था. इसे लेकर ये खबर चलने लगी कि इस फिल्म में डायरेक्टर का क्रेडिट कंगना लेना चाह रही हैं और कुछ बाकी के हिस्से खुद शूट कर रही हैं. जबकि क्रिश अपनी आने वाली साउथ की फिल्म एनटीआर बायोपिक में व्यस्त हैं. इस पर कंगना के कहा कि फिल्म में कुछ काम बाकी रह गया है, तो उन्होंने सोचा कि इसके लिए क्रिश को बुलाने से बेहतर वो खुद ही डायरेक्ट कर लें.
फिल्म से सोनू सूद की विदाई क्यों हो गयी थी ?
कंगना रनौत ने कई मौकों पर यह बात कही है कि सोनू सूद ने इसीलिए फिल्म छोड़ी क्योंकि वह किसी महिला डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहता था. लेकिन इस तरह की बातें कभी हुई ही नहीं. इस बात की पुष्टि क्रिश और सोनू सूद दोनों ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए इंटरव्यू में किया. बकौल सोनू, मैंने अपने हिस्से की शूटिंग कृष के साथ ही खतम कर लिया था और उसके बाद मैं रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में काम करने लग गया था. क्योंकि सिम्बा फिल्म का लुक अलग था और मणिकर्णिका का अलग सो मैं चाहते हुए भी शूटिंग पर नहीं लौट सकता था. बाद में वो सदाशिव राव वाला रोल जीशान अय्यूब के हाथ आया.
अब कृष क्यों नाराज हैं?
क्रिश के अनुसार ये फिल्म जो प्लान की गई थी, वैसी नहीं बनी है । फिल्म अच्छी है लेकिन उन्होंने जो सोचा था, उससे अलग है । कंगना ने फिल्म को देखने के बाद इसमें कई सारी कमियां बता सब कुछ अपने हिसाब से कर दिया. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में क्रिश ने बताया, ”मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान कंगना बहुत रूड थीं । मैंने उनको ये समझाने की कोशिश की थी कि जिस तरह से फिल्म बन रही है ये एक भोजपुरी फिल्म की तरह लगेगी । वे चाहती थीं कि फिल्म के अधिकतर सीन्स में वही रहें । फिल्म में जैसे ही कोई किरदार स्ट्रॉन्ग होता हुआ दिखता था तो कंगना उस किरदार को कट करने का दबाव बनाती थीं। कृष के मुताबिक – कंगना ने उन पर ये भी दबाव डाला कि वह सोनू सूद के किरदार को इंटरवल तक खत्म कर दिया जाए।
कंग़ना पर आरोप लगाते हुए क्रिश ने आगे कहा कि, ”शूटिंग के दौरान मेरा तिरस्कार किया गया । मुझे फाइनल फिल्म नहीं दिखाई गई । मुझे स्क्रीनिंग में नहीं बुलाया गया था । मेरे और कंगना के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे । मैं फिल्म के VFX से खुश नहीं हूं, वे बेहतर हो सकते थे ।” क्रिश ने यह भी बताया कि पहले निर्देशक के रूप में मेरा ही नाम था. बाद में क्रिश की जगह पर राधा कृष्णा जगारलामुडी (क्रिश का पूरा नाम) लिखा गया. जबकि इंडस्ट्री में यह नाम कोई नहीं जानता. इंडस्ट्री में सभी लोग स्टेजनेम को ही जानता है. जैसे अक्षय कुमार को दुनिया जानती है और राजीव भाटिया को कोई नहीं. फिर डायरेक्टर के क्रेडिट में राधा कृष्णा जगारलामुडी और कंगना रनौत आया और अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो पहले कंगना रनौत का नाम आता है और फिर राधा कृष्णा जगारलामुडी का. क्रिश तो जैसे कहीं खो ही गया है.
क्या कहते हैं भुगतने वाले?
इस घटना के बाद से क्रिश के बाद सबसे ज्यादा आहात होने वाले शख्स का नाम है अपूर्व असरानी. ये वही हैं कंगना ने जिनके द्वारा लिखे स्क्रिप्ट और डायलॉग में अपने नाम की क्रेडिट ले ली थी और वो फिल्म थी सिमरन. आप खुद ही उनका ट्वीट्स देखें.
सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता के ओर से भी सफाई आया है.
इनमें से सबसे बेजोड़ बात तो पूजा भट्ट ने कही है.
अगर ऐसा ही कुछ रहा तो आनेवाले समय में कंगना के साथ कौन काम करना चाहेगा ये तो समय ही बताएगा. फिलहाल तो मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चढ़ाई कर रखी है.
आपको ऐसे ही फ़िल्मी मसाले मिलते रहेंगे, लेकिन इसके लिए आपको हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर पर फॉलो करना होगा. हमारे वीडियो अपडेट्स के लिए कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्स्क्राइब करें.