Film Sanju Poster

साल 2018 की मस्ट-वाच फिल्मों की लिस्ट यहाँ है. .!!

साल 2018 की एक तिमाही ख़तम होने को आया और अभी तक गिनती की फ़िल्में ही बॉलीवुड रिलीज कर पायी है जिसे दर्शकों ने पसंद किया है. लेकिन आगे आने वाले 8 महीनों में एक से बढ़कर एक फ़िल्में आने को तैयार है. ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट आज बेजोड़ जोड़ा आपके लिए लाया है. इस लिस्ट में एक भी ऐसी फिल्म नहीं है जिसे मिस किया जा सके. बोले तो एकदम मस्ट-वाच वाली लिस्ट बनाया है आपके लिए हमने. तो आनंद लीजिए और अपनी डेट फिक्स कर लीजिए.

1. राज़ी

Film Raazi poster

यह फिल्म हरिंदर सिक्का का उपन्यास "कॉलिंग सहमत" पर आधारित है. सहमत एक ऐसी लड़की है जो बहुत ही तेज और बहादुर है. वह कश्मीर में रहती है और भारतीय ख़ुफ़िया विभाग के लिए काम करती है. पाकिस्तान से इन्फॉर्मेशन जुटाने के लिए वो वही का एक आर्मी ऑफिसर इक़बाल से शादी कर लेती है. मेघना गुलज़ार इस फिल्म को निर्देशित की है जो इससे पहले तलवार जैसी फिल्म बना चुकी है.

रिलीज डेट: 11 मई 2018

इसका ट्रेलर आप यहाँ देखें:

2. रेस 3

Film Race 3 Poster

बॉलीवुड की सबसे सफलतम फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक रेस सीरीज की तीसरी फिल्म भी बनकर तैयार है. पिछली दो फिल्मों की तरह इसके लीड किरदार में सैफ अली खान नहीं बल्कि सलमान खान होंगे. और कास्ट में बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर और साकिब सलीम दिखेंगे. इस फिल्म को अब्बास-मस्तान की जोड़ी नहीं, रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे है.

रिलीज डेट: 15 जून 2018

3. सूरमा

Film Soorma Poster

शाद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक ट्रेन में हुए हादसे में वो घायल हुए और वापस मैदान पर उतरे. इस फिल्म का टैगलाइन है, "द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी". इस फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू लीड रोल में दिखेंगी. शाद अली इससे पहले बंटी और बबली जैसी फिल्म बना चुके है. यह फिल्म इस साल की सबसे बेहतर फिल्मों में से एक साबित हो सकती है.

रिलीज डेट: 29 जून 2018

4. धड़क

Film Dhadak Poster

साल 2016 में आयी नागराज मंजुले की सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट का यह रीमेक होगा. जिसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु मुख्य किरदार में थे. अब इस फिल्म में दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य रोल में होंगे. मराठी भाषा में सैराट बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी.

मराठी फिल्म सैराट के पोस्टर में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु
मराठी फिल्म सैराट के पोस्टर में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु

ये जादू हिंदी रीमेक में भी बनी रहती है की नहीं, यह देखने वाली बात होगी. करण जोहर इस फिल्म के निर्माता है. शशांक खेतान इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है जो इससे पहले करण जोहर के लिए हम्प्टी शर्मा और बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ डायरेक्ट किये थे.

रिलीज डेट: 6 जुलाई 2018

5. 2.0

Film 2.0 poster

रोबोट के बाद एक बार फिर से डायरेक्टर शंकर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आ रहे है. साथ में है अक्षय कुमार. 450 करोड़ के लागत से बनी यह फिल्म नौवीं सबसे महँगी गैर-अंग्रेजी फिल्म है. इसे 27 अप्रैल 2018 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट फ़िलहाल टल गयी है. निश्चित ही इस फिल्म का इंतज़ार हम सभी को है.

6. संजू

Film Sanju Poster

प्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार हिरानी रणबीर कपूर को लेकर संजय दत्त की बायोपिक संजू बना रहे है. यह फिल्म संजय दत्त के जीवन में आये उतार चढ़ाव को परदे पर दिखाएगी. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सबसे टॉप पर है. 29 जून 2018 को यह फिल्म रिलीज होनी है. इस बात की ऑफिसियल पुष्टि हो चुकी है. फिल्म का टीजर भी आ गया है.

फिल्म का टीजर यहां देखें:

7. गोल्ड

Film Gold poster

1948 के समर ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा गोल्ड जितने के बैकड्रॉप पर यह फिल्म बन रही है. यह पहला मौका था जब स्वतंत्र भारत ने अपना पहला गोल्ड जीता था. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में है. साथ में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और सन्नी कौशल भी दिखेंगे. यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को क्रिटिकली अक्लेम्ड डायरेक्टर रीमा कागती बना रही है. इसका टीजर आप यहाँ देखें:

8. परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरन

Film Parmanu poster

साल 1998 में पोखरन में भारतीय सेना द्वारा किये गए परमाणु बम परिक्षण पर आधारित है यह फिल्म. इसमें जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में है. साथ में डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी दिखेंगे. इस फिल्म की तारीख कई बार बढ़ाई गयी है. कारण ये की कथित तौर पर फिल्म के दोनों निर्माता, जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट और क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट में किसी बात को लेकर मतभेद है. अपने स्टोरी बैकड्रॉप के कारण यह फिल्म काफी चर्चित है. फ़िलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट 25 मई 2018 रखी गयी है.

9. केदारनाथ

Film Kedarnath poster

साल 2013 में केदारनाथ में आयी भयंकर बाढ़ पर यह फिल्म केंद्रित है. इसको एक लव स्टोरी के माध्यम से निर्देशक दर्शकों के समक्ष रखेंगे. यह फिल्म इसीलिए भी चर्चा में है की इससे सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपना डेब्यू कर रही है.

केदारनाथ के सेट पर सारा अली खान
केदारनाथ के सेट पर सारा अली खान

मेल लीड में सुशांत सूंघ राजपूत होंगे. वैसे फिल्म बनने में ज्यादा वक़्त इसीलिए भी लग रहा है की कथित तौर पर फिल्म यूनिट के लोगों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर 2019 में रिलीज करने की तयारी चल रही है.

10. सुपर 30

फिल्म सुपर 30 में ऋतिक का गेटअप
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक का गेटअप (PC – facebook & Phantom Fims)

पटना में आईआईटी में प्रवेश के लिए मुफ्त कोचिंग चलाने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित होगी यह फिल्म. विकास बहाल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म को केदारनाथ के साथ ही रिलीज करने की तैयारी है.

इसी तरह की बेजोड़ स्टोरी के अपडेट्स पाने के लिए BejodJoda.com के फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते है.

Leave a Reply