Ranbir Kapoor stills from Sanju Trailer

इन दस तस्वीरों में जाने संजू के ट्रेलर को

Ranbir Kapoor stills from Sanju Trailer

वैसे तो जब किसी की ज़िन्दगी पर फिल्म बनती है तो कोशिश ये रहती है कि उनके जीवन के संघर्ष, असफलता से होते हुए उनके कामयाब बनने तक की जर्नी को दिखाया जाए. लेकिन जब फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बन रही हो तो सिर्फ इतने से काम नहीं चलेगा. क्योंकि संजू बाबा ने एक ही ज़िन्दगी में कई किरदार को जिया है. फिल्म में ही नहीं, रियल लाइफ में भी. संजय दत्त अपनी ज़िन्दगी राजकुमार की तरह भी जिए है और क्रिमिनल या फिर आतंकवादी की तरह भी. कई रंग उनके जीवन से हो के गुजरी है. अब जब टीजर के बाद ट्रेलर आया है तो काफी कुछ साफ़ सा हो गया है. आइए नज़र डालते है ट्रेलर के कुछ खास बातों पर, कुछ ख़ास तस्वीरों के माध्यम से.

1.

Ranbir Kapoor as in Sanju with a friend

क्योंकि हिंदुस्तान के अंदर संजू के पापा सुनील दत्त साहब का बहुत बड़ा नाम था. सो, संजय का बचपन राजकुमारों जैसा बीता. बड़े होने तक वही कहानी जारी रही. आउटिंग, फ्रेंड्स, पार्टी. . .

2.

Drug addict Ranbir Kapoor look in Sanju movie

जब जवानी में दोस्त साथ हो और किसी भी तरह की मुफलिसी ना हो तो कुछ बुरी आदतें इंसान के अंदर पैदा हो ही जाती है. इसी तरह संजू ने पहले पिता जी से नाराज़ होकर ड्रग लिया, फिर दूसरी बार मम्मी के बीमार होने पर और जब तीसरी बार लिया तब तक वो इसके आदी हो चुके थे.

3.

Ranbir Kapoor with wife while a drug addict in Sanju film

बेटे की बिगड़ती हालत को देखकर परिवार ने उनकी शादी करा दी. जो कि भारतीय कल्चर में रिवाज की तरह है. लेकिन संजू फिर भी नहीं बदले. बीवी से ज्यादा उनके लिए ड्रग ज़रूरी था.

4.

Ranbir Kapoor in connection with Underworld in Sanju Film

अय्याशी इंसान को क्या से क्या करा देती है. कुछ लोग जिस अय्याशी को अपना शौक समझते है वही अय्याशी किसी दूसरे लोग के लिए मौत बनकर आती है. इसी अय्याशी का परिणाम था 1993 का बम्बई ब्लास्ट. संजू बाबा ना नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा और उनके दामन पर वो दाग छोड़ गया जो शायद उनके ज़िन्दगी के बाद भी ख़तम नहीं होगा.

5.

Ranbir Kapoor being waited by Mumbai police at airport in Sanju film

बम्बई ब्लास्ट में नाम आने के बाद वो अमेरिका चले गए. लेकिन अपना वतन तो अपना होता है. एयरपोर्ट छोड़िये, बम्बई पुलिस उनका इंतज़ार रनवे पर ही कर रही थी.

6.

Naked Ranbir Kapoor in Sanju film before police

एक कहावत है, पुलिस किसी की नहीं होती. तो फिर संजू कि कैसे हो सकती थी. उनके साथ भी वही सुलूक हुआ जो इस तरह के जुर्म करने वालों के साथ होना चाहिए. बम्बई पुलिस ने निष्पक्ष अपना काम किया.

7.

Paresh Rawal as Sunil Dutt in Sanju film

लेकिन पिता तो पिता होते है. देश के इतने पावरफुल आदमी होने के भी क्या फायदे जब आप अपने परिवार को ही नहीं बचा सकते. मम्मी के जाने के बाद अकेला संजू को बस पापा से ही तो उम्मीद थी. दावा नहीं किया जा सकता है लेकिन कथित तौर पर सुनील दत्त साहब के बेटे होने का फायदा संजू को तब तक होता रहा जब तक दत्त साहब ज़िंदा रहे.

8.

Ranbir Kapoor as Sanjay Dutt sad at mother Nargis Dutt cremation in Sanju film

अपना कोई करीबी जब बिछड़ता है तो बहुत दुःख होता है. लेकिन जब माँ हमेशा के लिए बिछड़ जाए तो क्या होगा, ये बताने की ज़रूरत नहीं है. इस घटना के बाद शायद पहली बार संजू को अपने धरातल पर होने का एहसास हुआ.

9.

Ranbir Kapoor as Munnabhai Sanjay Dutt in Sanju film

इन सबके बाद फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी उनके लिए दूसरी ज़िन्दगी बनकर आये. डेट्स की वजह से जब शाहरुख़ खान फिल्म को मना कर दिए तब मुन्नाभाई MBBS संजू के खाते में गयी और यहाँ से उनके जीवन की नयी पटकथा शुरू हुई.

10.

Ranbir Kapoor saying Sanjay Dutt 308 affair in Sanju film

इन सब के बाद एक पत्रकार उनसे पूछी कि आप पत्नी के अलावा कितने महिलाओं के साथ सो चुके है तो बेबाक और ईमानदार संजू का जवाब था: तवायफ को छोड़कर 308.

इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे है. साथ में परेश रावल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, बोमन ईरानी एवं अन्य भी अहम् किरदारों में है. फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

संजू का ट्रेलर यहाँ देखिये:

हमारे इसी तरह की बेजोड़ स्टोरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर को फॉलो कर सकते है. आपको ताजातरीन अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Leave a Reply