
कहानी – छोटी लाईन बड़ी लाईन

एक बार अकबर बीरबल हँसी मजाक कर रहे थे। तभी अकबर ने तलवार से धरती पर एक लाईन खींच दी और उसे बिना मिटाये छोटी करने को कहा । बीरबल ने उसी लाईन के सामने एक बडी लाईन खींच दी। अब अकबर की खींची हुई लाईन उस लाईन के सामने छोटी नजर आ रही थी। अकबर ने बीरबल की अक्ल की तारीफ की।