कोई दिन गर ज़िंदगानी और है
कोई दिन गर ज़िंदगानी और है
अपने जी में हमने ठानी और है
आतिश -ऐ -दोज़ख में ये गर्मी कहाँ
सोज़-ऐ -गम है निहानी और है
बारह देखीं हैं उन की रंजिशें ,
पर कुछ अब के सरगिरानी और है
देके खत मुँह देखता है नामाबर ,
कुछ तो पैगाम -ऐ -ज़बानी और है
हो चुकीं ‘ग़ालिब’ बलायें सब तमाम ,
एक मर्ग -ऐ -नागहानी और है .
आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें. कुछ बेहतरीन शायरियों के कलेक्शन और मज़ेदार ज्ञानवर्धक वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चौनल को भी सब्स्क्राइब करें..