वैलेंटाइन वीक: किस डे की शायरी
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस मिस किया।
हैप्पी किस डे
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
हैप्पी किस डे
रुख़सार पर है , रंगे “हया” की लाली …!
लबों को छू लिया मैंने वो निखर गये …!!
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लिए प्रॉमिस डे की शायरी – Kiss Day Shayari for Boyfriend Girlfriend in Hindi.
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
डर से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
उसके होठों को चूमा तो ये एहसास हुआ,
कि सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं।
हैप्पी किस डे
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ।
हैप्पी किस डे
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं
नैना थे कहां आपके इतने शराबी पहले
चेहरा था कहां आपका इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिए लबों को चूमने के बाद
क्या होंठ थे आपके इतने गुलाबी पहले
Happy Kiss Day
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
वीडियो: जानिए मणिकर्णिका विवाद के बारे में सबकुछ
आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें। साथ ही हमारे वीडियो अपडेट पाने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब ज़रूर करें।