इस जीत के बहुत मायने है केकेआर और दिनेश कार्तिक के लिए
23 मई 2018. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान. कोलकाता का ईडेन गार्डन. कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स. आईपीएल 2018 का दूसरा प्लेऑफ मुकाबला. राजस्थान ने टॉस जीतकर ताज़ी हवा के मुताबिक मेजबान को बैटिंग के लिए बुलाया. सुनील नरीन पहले ओवर के दूसरी ही बॉल पर कृष्णप्पा गोथम के शिकार बने. वही कृष्णप्पा गोथम जिसको नरीन ने आखिरी लीग मैच में पानी पीला दिया था. पहले ही ओवर में दो चौके और इतने ही छक्कों से कुल 21 रन बटोरे थे. लेकिन आज बारी गोथम की थी. मेजबान नियमित अपना विकेट गंवाता रहा और चार ओवर के भीतर ही उसके तीन प्रमुख बल्लेबाज वापस पैवेलियन जा चुके थे. मैच का टर्निंग पॉइंट बना शुभमन गिल और कप्तान दिनेश कार्तिक के बिच चौथे विकेट के लिए हुए 55 रनों कि साझेदारी. उसके बाद भी विकेट गिरते रहे मगर आखिरी के ओवर दिनेश कार्तिक और फिर रही रही कसर पॉवर हीटर आंद्रे रसेल ने पूरी कर दी. जहाँ कप्तान कार्तिक ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली वहीँ रसेल ने भी 25 गेंदों पर पांच छक्कों और तीन चौके के साथ 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 169 के सम्मानजनक टोटल पर पहुँचाया. आखिरी के 5 ओवर में रसेल और कार्तिक ने 55 रन बटोरे.
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पारी की शुरुआत ठीक वैसे ही की जैसे उन्होंने करने की सोची. राजस्थान ने जब राहुल त्रिपाठी के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया तब पावरप्ले का आखिरी ओवर शुरू ही हुआ था और रन बने थे 47. यानी की लगभग दस का रनरेट जारी था. फिर पन्द्रहवें ओवर की पहली गेंद पर जब रहाणे आउट हुए तब स्कोर था 109. उसके बाद संजू सैमसन ने अच्छा हाथ खोला और 38 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. मंज़िल यहाँ से भी दूर नहीं थी लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने रॉयल्स के बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली. रॉयल्स को आखिरी के 6 ओवर में 61 रनों की दरकार थी लेकिन रन बने सिर्फ 35. इस तरह के फॉर्मेट में ऐसी परफॉर्मेंस को बहुत ही निम्न स्तर का माना जाएगा. वो भी तब जब आपके हाथ में विकेट भरपूर हो.
इसका पूरा श्रेय नाइटराइडर्स के बॉलर्स प्रसिद्ध कृष्णा, रसेल, पियूष चावला और कुलदीप यादव को जाएगा. हाँलाकि सुनील नरीन के आखिरी दो ओवर में सिर्फ 14 रन ही आए. और इस तरह इस मुकाबले को केकेआर 25 रनों से जीतकर दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर गया. जहाँ उसका मुकाबला टॉप पॉइंटर सनराइजर्स हैदराबाद से 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा. अब देखने वाली बात ये है की घरेलु मैदान का मेजबान कितना फायदा उठा पाता है.
क्या मायने है दिनश कार्तिक के लिए
इतनी जल्दी तो आप नहीं भूले होंगे की दिनेश कार्तिक ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले क्या किया था. जी हाँ, निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बंगलादेश के खिलाफ आखिरी बॉल पर छक्का मारकर मैच को जीत लिया था. उस दिन कार्तिक ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 29 रन बनाये थे. यकीन नहीं आ रहा है तो यहाँ देख लो:
आईपीएल के अब तक हुए 10 संस्करण में कार्तिक किसी एक टीम से ज्यादा समय नहीं खेले. आरसीबी से अपने सफर की शुरुआत करते हुए कार्तिक मुंबई इंडियंस, डेयरडेविल्स, तथा गुजरात लायंस के लिए खेले. हमेशा उन्हें अच्छी कीमत मिली, लेकिन किसी ने उनमें पूरी तरह से भरोसा नहीं दिखाया. अब जब पूरे एक दशक बाद कार्तिक अपने जहाज के कप्तान है तो वो पूरी तरह से अपनी जिम्मेदार को समझ रहे है. अपने ही घर जब चेन्नई सुपरकिंग्स से हार के बाद टीम के मालिक और फिल्मस्टार शाहरुख़ खान ने टीम के स्पिरिट ऑफ़ गेम पर सवाल उठाया तो वो दिनेश कार्तिक ही थे जो सामने आकर किंग खान को मुस्कुराने के लिए बोला था.
बल्लेबाज के रूप में भी वो खासा सफल रहे है. अब तक टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 490 रन निकल चुके है. हो सकता है आईपीएल टाईटल जितने के बाद शायद टीम इंडिया भी उनकी ज़रुरत को समझे. दिनेश कार्तिक को आनेवाले मैच एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ. अमां तुम हाईलाइट्स यहाँ देख लो यार:
इसी तरह के बेजोड़ स्टोरी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो कर सकते है.