Md. Siraj cricketer in action - uploaded by BejodJoda.com

सिराज के जैसा बोल्ड मारना तेज गेंदबाजों का सपना होता है.

Md. Siraj cricketer in action - uploaded by BejodJoda.com

आईपीएल 2018 का 39वाँ मैच. हैदराबाद और बंगलुरु के बीच मुकाबला. हैदराबाद का घरेलु मैदान. एक टीम ऊपर से तो दूसरी टीम नीचे से. दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों की फ़ौज के साथ खेलने वाला आरसीबी का आईपीएल के ग्यारह सालों का सफर बहुत ही भयावह रहा है. इस सीजन में भी टीम अब तक कुछ कमाल नहीं कर पायी है. आधी से ज्यादा सीजन ख़त्म हो चुका है. कोहली, मैकुलम, डिविलियर्स, डिकॉक जैसे धुआंधार बैट्समैन से भरे बंगलुरु को पता नहीं किसकी बुरी नजर लग गयी है. विजय माल्या की गलती का श्राप शायद उसकी टीम को मिला हो. लेकिन ये गलती दस साल पहले तो नहीं थी.

Md. Siraj in action while playing in IPL 2018 - uploaded by BejodJoda.com
इस पूरे IPL में सिराज अच्छी बॉलिंग कर रहे है।

खैर, बाकी बात नहीं करते हुए मुद्दे की बात पर आते है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. बल्लेबाज रनों के लिए जूझ रहे थे. हाँलाकि विलियम्सन और शाकिब के पार्टनरशिप से टीम एक अच्छे स्कोर की और बढ़ते हुए दिख ही रही थी की जोड़ी टूट गयी. फिर भी लगा की पठान है तो कुछ पावर शॉट देखने को मिलेंगे. अठारह ओवर में 134 रन बन चुके थे. उन्नीसवां ओवर फेंकने के लिए लोकल बॉय मो. सिराज को बुलाया गया. पहली ही बॉल पर पठान बोल्ड. और ऐसा बोल्ड की किसी भी तेज गेंदबाज़ का सपना पूरा हो जाए. मानो वो फ़ास्ट बॉलर इस तरह की गेंद फेंकने के लिए ही बना हो. भाई साहब स्टंप हवा में तीन राउंड घुमा. देखने में मज़ा आ गया.

आप भी देखिए और मज़े लीजिये:

इसी तरह के बेजोड़ स्टोरी के लिए हमरे फेसबुक पेज को लाईक एवं ट्विटर पेज को फॉलो करें. आपको अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Leave a Reply