इस आईपीएल सीजन का परफेक्ट कैच वेलोसिटी को आँख दिखता है
21 अप्रैल 2018, बंगलुरु का एम्. चिन्नास्वामी स्टेडियम. दिल्ली डेयरडेविल्स पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 174 रन का स्कोर बनाया. जिसमें पूरा योगदान सीजन के सबसे कमाल की जोड़ी श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का था. पंत ने 85 जबकि अय्यर ने 52 रनों का योगदान दिया था. फिर जब बैटिंग करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स कि टीम उतरी तो उसकी शुरुआत ठीक नहीं रही. 4 ओवर में सिर्फ 30 रनों के भीतर 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवाकर बंगलुरु कि टीम संकट में थी. यहाँ से उम्मीद की जा रही थी कि कैप्टन कोहली और डिविलियर्स आरसीबी की नैय्या को पार लगा देंगे. लेकिन तभी ग्यारहवें ओवर की आखिरी बॉल लेकर हर्षल पटेल आये कोहली के लिए. फूल टॉस गेंद को कोहली ने अपने चिर - परिचित अंदाज़ में कवर के ऊपर से खेला लेकिन गेंद उतना ऊपर नहीं जा पाया की किसी फील्डर को पार कर सके. कवर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे ट्रेंट बोल्ट ने उछाल लगाया और गेंद सीधे उनके हाथ में आ गयी. एक हाथ से कैच लेकर वह पीछे की तरफ पेट के बल गिरे. गिरने के बाद कोई भी आगे की तरफ स्लाईड करता है. बोल्ट ने भी किया, लेकिन जैसे ही बोल्ट ने देखा की उसका गर्दन बाउंड्री के पार जा रहा है, उनहोंने अपने आप को रोका. इस तरह का सेल्फ कंट्रोल विरले ही देखने को मिलता है. विराट कोहली के सँवरती हुई पारी का अंत हो चुका था. हांलाकि इस मैच को डिविलियर्स ने अकेले ही दिल्ली से छीन लिया था. 39 गेंदों पर कुल 90 रन बनाये थे. वो भी नाबाद. इस मैच को आरसीबी ने 2 ओवर शेष रहते 6 विकेट से जीता था. यहाँ देखिये वो जादुई कैच:
इस सीजन को एक दूसरे कैच के लिए भी याद रखा जाएगा. जो क्रिकेट के सुपरमैन ऐ बी डिविलियर्स ने लिया था. यहाँ देखिये उसका वीडियो: