उथप्पा नहीं दिनेश कार्तिक की वजह से आईपीएल 2019 से बाहर हुई केकेआर
5 मई 2019, दिन रविवार, आईपीएल के बारहवें सीजन का आखिरी लीग मैच। कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस। जगह मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम। अगर कोलकाता यह मैच जीत जाती तो वह आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना लेती और टूर्नामेंट में आगे खेलती। लेकिन हुआ उसका उल्टा और वो मैच हार गयी। फायदा हो गया सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को, हांलाकि उसके पास भी बारह पॉइंट ही है लेकिन अच्छी रनरेट के बदौलत हैदराबाद अब प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी।
कोलकाता के इस हार के कई वजह है लेकिन इसमें सबसे बड़ी वजह है रोबिन उथप्पा का स्लो बैटिंग। आईपीएल में आप पहले ओवर में भी जहाँ बीस रन स्कोर करना चाहते हैं वहीं उथप्पा ने ग्यारहवें ओवर को मेडन खेला जिसे मिशेल मैक्लनघन ने डाला था। ऊपर से बारहवां ओवर भी सिर्फ तीन रन आये। ये केकेआर की टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। साथ ही विकेट का भी लगातार गिरना केकेआर के लिए मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर रहा था।
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के खेवनहार आंद्रे रसेल से आज टीम को काफी उम्मीदें थी। और होनी भी चाहिए थी क्योंकि रसेल ने इस सीजन के परफॉर्मेंस से अपने आप को इस काबिल बनाया है। आज अगर टीम इस स्थिति में पहुँची है तो इसकी एकलौती वजह आंद्रे रसेल है। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कोलकाता के जीते छः मैचों में चार बार मैं ऑफ द मैच रसेल ही रहे।
क्यों दिनेश कार्तिक की वजह से आईपीएल से बाहर हुई केकेआर?
इस सीजन के चौदह मुकाबले में केकेआर से छः जीते और आठ हारे। उस आठ में छः हार लगातार मैचों में आयी थी। इसमें से तीन मैच ऐसे थे जिसे जीता जा सकता था, लेकिन दिनेश कार्तिक की कप्तानी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। कार्तिक पुरे टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर तो विफल रहे ही साथ ही वो बैट्समैन के रूप में भी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए। कार्तिक को यही पता नहीं चल पाता है कि कौन से खिलाड़ी का इस्तेमाल कहाँ किया जाना चाहिए। इसी बात से रुष्ट होकर आंद्रे रसेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर दिया कि अब तक के हुए छः लगातार हार में सबसे बड़ा रोल गलत फैसले का रहा है। हमने वह मैच भी हारा है जो हमें जीतना चाहिए था।
अब केकेआर के टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वो दिनेश कार्तिक को कप्तानी से आराम दे और उसे सिर्फ एक विकेटकीपर बैट्समैन के हैसियत से टीम में रखें। क्योंकि आईपीएल एक ऐसा फॉर्मेट हैं जहाँ आप आधा मैच क्विक डिसीजन मेकिंग से जीतते हैं, जो एक कप्तान के सिवाय कोई और कर नहीं सकता।
इसी तरह के मज़ेदार रपटों कि अपडेट्स पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो जरूर करें। यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके आप हमारे वीडियोज भी देख सकते हैं।