कल के मैच में इंडिया ने वो किया जो पहले कभी नहीं किया था
टीम इंडिया ने अंग्रेजों के खिलाफ अगले ढाई महीने चलने वाले अभियान की शुरुआत कर दी है. और सिर्फ शुरुआत ही नहीं, बल्कि सफल शुरुआत किया है. जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया उससे लगता है कि आईपीएल का खुमार अभी तक उतरा नहीं है. खास कर के केएल राहुल और कुलदीप यादव की बात करें तो. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अपने फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए थे. पहले टी-२० मैच में ही कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने जिससे टीम इंडिया अब तक अछूता था.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड को जोस बटलर एवं जेसन रॉय (30) ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का रन रेट धीमा हो गया। बटलर ने 29 गेंदों में सातवाँ अर्धशतक पूरा किया और 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 100/2 था। 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान इयोन मॉर्गन (7), जॉनी बैर्स्टो (0) और जो रूट (0) को आउट करके इंग्लैंड को बड़े झटके दिए। एलेक्स हेल्स ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाये। जोस बटलर भी 46 गेंदों में 69 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हो गए। मोईन अली (6) भी फ्लॉप रहे। डेविड विली ने 15 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए और चहल एवं भुवनेश्वर कुमार के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उमेश यादव को दो और हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली।
लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में शिखर धवन (4) आउट हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया। राहुल ने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक और 53 गेंदों में अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। राहुल ने रोहित शर्मा (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 20) के साथ मिलकर टीम को 10 गेंद शेष रहते एक शानदार जीत दिला दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।
विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2000 रन भी पूरे किये और ऐसा करने वाले भारत के पहले और विश्व के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने रोहित शर्मा के बाद भारत की तरफ से दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का कारनामा किया।
भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने केएल राहुल (नाबाद 101) के धुआंधार शतक की बदौलत सिर्फ दो विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव (5/24) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर पहली बार टी-20 मैच में हराया।
टी-२० मैच हो और छक्कों के दर्शन ना हो तो कुछ अधूरा सा लगता है. इसीलिए ये भी देख लीजिए. . .
https://www.sonyliv.com/details/sixes/5805016723001/1st-T20I---Sixes---England-vs-India---3rd-July,-2018-(Hindi)
रिकॉर्ड्स की बात करें तो:
1. टी-20 के एक ही मैच में शतक और 5 विकेट की रिकॉर्ड सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के नाम था. उस मैच में मोर्न वान विक नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी और डेविस वीस 23 रन देकर 5 विकेट लिए थे. यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में बना था. वही कल के मैच में भी राहुल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 5 विकेट झटके.
2. कप्तान विराट कोहली 2000 टी-20 रन बनाने के लिए सबसे काम इनिंग लिए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम था. वो 66 इनिंग में यह कारनामा किये थे, जबकी कोहली ने सिर्फ 56 इनिंग में ही यह मुकाम हासिल कर लिया. उनसे पहले के कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे है:
56 इनिंग - विराट कोहली (भारत)
66 इनिंग - ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
68 इनिंग - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
92 इनिंग - शोएब मालिक (पाकिस्तान)
3. विराट कोहली टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे काम इनिंग में 1000 (27) रन और 2000 (56) रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
मैच के हाईलाइट्स यहाँ देखें. . .
https://www.sonyliv.com/details/highlights/5805027230001/1st-T20I---Highlights---England-vs-India---3rd-July,-2018-(Hindi)
इसी तरह की बेजोड़ स्टोरी और कविता के लिए हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को लाईक एवं शेयर करें.