False information about new railway rules in India

अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पर भरोसा कर लेना, मगर व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी पर नहीं.

False information about new railway rules in India

व्हाट्सएप्प दुनिया के यूनिवर्सिटी में हर दिन सिलेबस बदलता रहता है. कब कैसी और कौन सी सबजेक्ट का बहार आ जाए, कोई नहीं जानता. ऐसे ही पिछले कई दिनों से एक खबर घूम रही है की रेलवे अपने कुछ प्रमुख नियमों में पहली जुलाई से बदलाव करने जा रही है. क्योंकि मैं भी खुशकिस्मती / बदकिस्मती से इस यूनिवर्सिटी में शामिल हूँ तो मेरे पास भी यह खबर पहुँची. जब तक मैं कुछ निर्णायक फैसले ले पाता, तबतक नवभारत टाइम्स नामक हिंदी दैनिक ने इस खबर को छाप दिया की बाकी सब बकवास है. और जो नियम की अफवाह और सत्यता है, वो निचे खुद ही पढ़ लो. और सिर्फ पढ़िए ही मत, याद भी रख लीजिये.

False information about new railway rules in India on whatsapp

1 जुलाई से नए नियमों पर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को रेलवे के अधिकारियों ने फर्जी बताया है। रेलवे बोर्ड और IRCTC के अधिकारियों का कहना है कि जो खबरें सही भी है, वे पहले से लागू हैं।

1. 1 जुलाई से वेटिंग का टिकट नहीं मिलेगा।
सत्य: बिल्कुल गलत। ऐसा कुछ नहीं है। सभी सीटों की बुकिंग होने के बाद RAC और वेटिंग का टिकट मिलना जारी रहेगा।

2. तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50% रिफंड मिलना शुरू होगा।
सत्य: नहीं। ऐसा कुछ नहीं होगा। जितना रिफंड मिलता था, उतना ही मिलता रहेगा। रेलवे इसमें कुछ भी बदलाव नहीं करने जा रही है।

3. तत्काल टिकट के लिए AC क्लास की बुकिंग 10 से 11 और नॉन AC क्लास की टिकट बुकिंग 11 से 12 बजे होगी।
सत्य: यह नियम पुराना है और पहले से ही लागू है। लोल…

4. पहली जुलाई से राजधानी, शताब्दी के टिकट पेपरलेस हो जाएँगे।
सत्य: वेबसाईट से बुक टिकट अब भी पेपरलेस होता है, लेकिन काउंटर का टिकट ना अभी पेपरलेस है और ना होने जा रहा है। यहाँ भी लोल….

5. 1 जुलाई से अलग-अलग भाषाओं में टिकट मिलेगा।
सत्य: यह काम पहले से चल रहा है। कुछ भाषाओं में अभी टिकट मिलता है। कुछ भाषाओं को और जोड़ा जाएगा, लेकिन 1 जुलाई से नहीं।

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहिए. लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे पेज को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो ज़रूर कीजिये.

Leave a Reply