Kader Khan a Veteran actor, writer and comedian of Indian Cinema Passed Away in Canada at the age of 81

कादर खान नहीं रहे, उनका ये गीत किसी का भी मूड बना सकता है

कादर खान भारतीय सिनेमा के बहुत बड़े पटकथा और संवाद लेखक थे, साथ ही वो कमाल के अभिनेता और हास्य कलाकार भी थे

भारतीय सिनेमा ने साल के शुरुआत में ही अपने एक अनमोल रत्न को खो दिया. सुबह तड़के खबर आयी कि वेटरन एक्टर और सदाबहार कॉमेडियन कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे. 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके बेटे सरफराज ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. हमारा सारा परिवार यहीं है और हम यहीं रहते हैं, इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं.’ लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे उनका निधन हो गया. भारतीय समय अनुसार लगभग 1 जनवरी को सुबह 4:30 बजे.

11 दिसंबर 1937 को काबुल में जन्मे कादर खान ने 1973 में राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘दाग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह 300 से अधिक फिल्मों में नजर आए.’ अभिनेता बनने से पहले उन्होंने रणधीर कपूर, जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के लिए संवाद लिखे थे और यहीं से उनके फ़िल्मी सफर कि शुरुआत हुई थी. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी और अर्जुन कपूर समेत कई फ़िल्मी हस्तियों ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

10 जुलाई 1998 को एक फिल्म रिलीज हुई थी दूल्हे राजा. इस फिल्म को गोविंदा, कादर खान और जॉनी लिवर के कॉमेडी के लिए जाना जाता है. इस फिल्म का यह गीत अपने आप में एक मील का पत्थर है जो सुनने वालों को हमेशा एक ताज़गी देती है. हम निचे लिंक दे रहे हैं, आप भी देख लीजिये. . .

भारतीय सिनेमा के इस नायाब कलाकार को बेजोड़ जोड़ा के ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि

बेजोड़ जोड़ा के सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर से भी आप जरूर जुड़ें और मजेदार वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्स्क्राइब करें.

Leave a Reply