मिलिए सोनम कपूर के शादी में आए मेहमानों से
सबसे पहले तो सोनम कपूर और आनंद आहूजा को शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. अनिल कपूर ने भी अपनी बिटिया के हाथ पिले कर ही दिए. आठ मई को मुंबई के बांद्रा में संपन्न शादी समारोह में पूरा बॉलीवुड दिखा. इनमें से कुछ की झलकियां हम यहाँ दिखा रहे है. मुझे पक्का यकीन है की देखते के साथ तुम भी अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दोगे. अगर आप पहले से शादीशुदा है तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. आइए मेहमानों से मिलते है. . .
1. अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या संग
2. आकाश अम्बानी अपनी होने वाली पत्नी श्लोका मेहता के साथ
3. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
4. मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटा - बेटी के साथ
5. सलमान खान की बहन अर्पिता और उसके जीजा आयुष शर्मा
6. आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा के साथ
7. पॉलिटिशियन अमर सिंह के साथ लड़की के बड़े वाले पापा बोनी कपूर
8. चंकी पांडे पत्नी भावना के साथ
9. टाईगर श्रॉफ के मम्मी पापा (जग्गू दादा बोलने का भिड़ू. . .!!!!)
10. जावेद अख्तर जादू
11. जूही चावला अपने पति और बैजनेसमैन जय मेहता के साथ
12. काजोल और ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा
13. करण जोहर अपनी मम्मी के साथ
14. एक्टर और सांसद किरण खेर अपने पुत्र के साथ
15. शो स्टॉपर रणबीर और आलिया
16. रेखा जी
17. ऋषि और नीतू कपूर
18. सैफीना
19. सलमान के साथ जैकलीन भी दिख रही है
20. शॉटगन अपने परिवार के साथ (सोनाक्षी साथ में नहीं है. . .लोल)
21. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
22. किंग खान पत्नी के साथ
23. सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ
24. शिवसेना प्रमुख के साथ लड़की के पापा
25. अपनी कथित महिला मित्र नताशा दलाल के साथ वरुण धवन
26. विधु विनोद चोपड़ा, कंगना रनौत और राजू हिरानी
27. आमिर खान, किरण राव और आमिर के पुत्र जुनैद
बाकि रणवीर, अर्जुन तो सोनम के भाई ही है तो उनका रहना तो ज़रूरी ही है. नहीं तो मेहमानों का स्वागत कौन करेगा. स्वैग के साथ. . . .