जानिए क्या कर रहे हैं अब तक के बिग बॉस विजेता
बिग बॉस का बारहवाँ सीजन शुरू हो गया है और शुरू होते ही हर जगह ट्रेंड करना शुरू भी कर दिया है. कारण है शो का थीम और सलमान खान, साथ में कंटेस्टेंट सब का अपना पर्सनल लाइफ और घर के अंदर की गहमा-गहमी. इस बार के सीजन में कुछ नाम ऐसे है जो बेहद दिलचस्प है. जो लोग बिग बॉस को लगातार देखते आ रहे हैं उनको तो शो का इंतज़ार था ही बाकी का काम कुछ कंटेस्टेंट्स ने पूरा कर दिया. मसलन क्रिकेटर एस. श्रीसंत और भजन गायक अनूप जलोटा. ये दोनों इस सीजन के सबसे फेमस सेलेब्रेटी हैं. लेकिन हम यहाँ बात करने वाले हैं अब तक हुए ग्यारह सीजन के विजेताओं के बारे में. वो अब कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं.
1. सीजन 1 – राहुल राय
बिग बॉस सीजन 1 के विजेता थे आशिकी फेम एक्टर और पूर्व मॉडल राहुल राय. राहुल बॉलीवुड में सक्रीय हैं और छोटे-मोटे काम कर रहे हैं. वो अब कुछ शोज को प्रोड्यूस भी करते हैं और एक एक्टर - प्रोड्यूसर के हैसियत से बॉलीवुड में बने हुए हैं.
2. सीजन 2 - आशुतोष कौशिक
साल 2008 में हुए बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता बने आशुतोष कौशिक. साथ ही आशुतोष जब एमटीवी रोडीज जीते तो इस इंडस्ट्री में उनका खासा नाम हो गया था. लेकिन उनकी यह गाड़ी लम्बी नहीं चली और फिर वो गुमनाम हो गए. साल 2016 में आयी निर्देशक सैयद अहमद अफज़ल की रणदीप हूडा स्टारर लाल रंग में एक छोटे से किरदार में उन्हें देखा गया था. उसके बाद से अब तक गायब ही हैं. एक खबर यह भी है की वो अब अपने छोटे भाई के साथ मिलकर सहारनपुर में एक ढ़ाबा चलाते हैं.
3. सीजन 3 - बिंदु दारा सिंह
साल 2009 में बिग बॉस का तीसरा सीजन जीतने के बाद से बिंदु के पास काम आना शुरू हो गया और वो बड़े और छोटे परदे पर सक्रीय हो गए. उसी दौरान उनकी हाऊसफुल और सन ऑफ़ सरदार जैसी फ़िल्में आयी. फिर आया साल 2013 और बिंदु आईपीएल फिक्सिंग मामले में फँसे और फिर निकले. अभी फिलहाल वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से गायब हैं.
4. सीजन 4 - श्वेता तिवारी
टीवी की सबसे पसंदीदा चेहरा श्वेता तिवारी ने बिग बॉस का चौथा सीजन जीता. वो कई सीरियल्स जैसे कसौटी ज़िन्दगी की, ये रिश्ता क्या कहलाता है और झलक दिखला जा जैसी रियलिटी शो में काम कर चुकी थी. श्वेता को बिग बॉस के बाद भी टीवी में काम मिलता रहा लेकिन वो बॉलीवुड से नदारद ही रही.
5. सीजन 5 - जूही परमार
साल 2011 में समाप्त हुए बिग बॉस सीजन 5 की विजेता जूही परमार पिछले 20 सालों से टीवी और फिल्मों की दुनिया में एक्टिव है और लगातार काम कर रही है. टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज से होते हुए जूही बिग बॉस के घर पहुंची और वहां से विजेता बनकर लौटी. बिग बॉस के बाद भी उनके पास कर्मफलदाता शनि और संतोषी माँ जैसे सीरियल्स हैं.
6. सीजन 6 - उर्वर्शी ढोलकिया
कई पिछली विजेताओं की तरह उर्वर्शी ढोलकिया भी टीवी की ही दुनिया से आयी और बिग बॉस के छठे सीजन की विजेता बन गयी. बिग बॉस के बाद उनके पास चंद्रकांता और कसौटी ज़िन्दगी की 2 जैसी सीरियल्स है और वो टीवी की दुनिया में खासी एक्टिव है.
7. सीजन 7 - गौहर खान
साल 2013 में बिग बॉस के सातवें सीजन की विजेता बनने से पहले गौहर का नाम इंडस्ट्री में सुना जाने लगा था. रॉकेट सिंह समेत कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स और फिर साल 2012 में आयी फिल्म इशकज़ादे में एक आइटम नंबर करके चर्चा बटोरने वाली गौहर बिग बॉस के घर में जाने वाली सबसे नामी सेलेब्रेटी में से थी. बिग बॉस के बाद गौहर बेगम जान और बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ सरीखी फिल्मों में छोटे किरदार में दिखी और अभी फ़िलहाल छोटे और बड़े दोनों परदे से गायब हैं. घर के अंदर टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ उनका अफेयर काफी चर्चित रहा. इतना चर्चित की घर से बाहर आने के बाद दोनों को लेकर एक म्यूजिक वीडियो भी बना. जिसे रहत फ़तेह अली खान साहब ने गाया था. इस गाने को आप यहाँ सुन सकते हैं.
8. सीजन 8 - गौतम गुलाटी
दिया और बाती हम फेम टीवी एक्टर गौतम गुलाटी जब सीजन 8 के विनर बने तो किसी को ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि इस सीजन में फिनाले आते-आते मुकाबला काफी हद तक प्रेडिक्टेबल हो गया था. इस शो के बाद से गौतम फिल्मों में ट्राई कर रहे हैं. पिछले साल आयी इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म अज़हर में वो रवि शास्त्री के किरदार में देखे गए थे.
9. सीजन 9 - प्रिंस नरूला
रियलिटी शो के सबसे चर्चित चेहरा प्रिंस नरूला बिग बॉस के साथ ही उस साल स्प्लिट्सविला और रोडीज के सीजन को भी जीते. इसके बाद वो टीवी के दुनिया में फिर से एक्टिव हो गए. अभी वो नागिन और लाल रंग जैसे सीरियल्स में काम कर रहे हैं.
10. सीजन 10 - मानवीर गुर्जर
बिग बॉस के दशवें सीजन में मानवीर गुर्जर की एंट्री एक आम आदमी के तौर पर हुई थी. सीजन का थीम था आम आदमी वर्सेस सेलेब्रेटी. लेकिन मानवीर ने बाज़ी मार ली और वो विजेता हो गए. उसके बाद वो खतरों के खिलाडी में भी पार्टिसिपेट किये और फ़िलहाल अभी वो गुमनाम है.
11. सीजन 11 - शिल्पा शिंदे
इस जीत के चर्चे इसीलिए भी काफी हुए क्योंकि यह सीजन फिनाले तक पहुँचते-पहुँचते काफी कंट्रोवर्शियल हो गया था. इसमें भाभीजी घर पर है फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को जीत मिली. शिल्पा अब वो शो छोड़ चुकी है और टीवी पर ही गेस्ट अपीयरेंस में आती रहती है. किसी बड़े प्रोजेक्ट की कोई चर्चा नहीं है.
इसी तरह के बेजोड़ स्टोरी के अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें.