छपाक ट्रेलर रिव्यू: दीपिका हमेशा की तरह पावरफुल ही लग रही है
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ एक एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित सच्ची कहानी है जो अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी बताने जा रहीं दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत निर्भया मामले से होती हैं जहां रिपोर्टर यह कहते हुए दिख रही है कि मालती की कहानी लोगों तक पहुंचाना और भी जरूरी हो गया है। मालती एक एसिड अटैक सर्वाइवर है, जिसका किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही है।
मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें दीपिका पादुकोण का दमदार अभिनय दिख रहा है। फिल्म में दीपिका का लुक बेहद ही मार्मिक लग रहा है और उम्मीद है यह दर्शकों के दिल के अंदर तक अपनी जगह बनाएगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ मेल लीड में विक्रांत मैसी दिख रहे हैं। इससे पहले विक्रांत वेब सीरियल्स में खूब दिखे हैं। विक्रांत छपाक फिल्म में अमोल नाम के एक प्रकार का रोल निभा रहे हैं जो दीपिका को न्याय दिलाने में अहम योगदान देता है।
छपाक फिल्म से दीपिका पादुकोण प्रोड्यूसर भी बन गयी है। इस फिल्म को वो फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर बनायी है। छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। वो इससे पहले राज़ी फिल्म का निर्देशन की थी। फिल्म को अतिका चौहान और मेघना गुलजार ने मिलकर लिखा है। फिल्म के गीत लिखे हैं गुलजार ने और संगीत है शंकर-एहसान-लॉय का। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।
फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखिए:
वीडियो: एलन मस्क – यह आदमी इस सदी का सबसे क्रन्तिकारी सोच रखता है।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को भी फॉलो करें। वीडियो अपडेट्स के लिए यूट्यूब चैनल को भी सब्स्क्राइब करें।