समलैंगिगता पर बनी यह फिल्म धारा 377 को और सशक्त बनाती है
प्यार किसे नहीं चाहिए, चाहे वो जानवर हो या इंसान, प्यार का भूखा तो हर कोई है. प्यार करने तरीके तो कई होते हैं लेकिन मतलब सिर्फ एक होता है और वो है आपको अपने आप से मिलना. बीते 27 जून को फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसमें फिल्म की एक झलक हमें देखने को मिली थी. पहली नज़र में यह एक रोमांटिक कॉमेडी टाइप लग रही थी लेकिन असली बात तो ट्रेलर से साफ़ हुआ है. इसी साल पहली फ़रवरी को विधु विनोद चोपड़ा की एक फिल्म आ रही है “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा”. फिल्म के ट्रेलर से काफी बातें साफ़ हो जाती है. जो बातें साफ़ नहीं होती है वही तो हम आपको यहाँ बताने वाले हैं. . .
साल 1994 में विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में एक फिल्म आयी थी – 1942-ए लव स्टोरी. अनिल कपूर और मनीषा कोईराला ने इसमें मुख्य किरदार निभाए थे. उस फिल्म का गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ बहुत बड़ी हिट हुई थी. इस फिल्म का नाम उसी गाने से लिया गया है. लेकिन इस फिल्म को उनकी बहन शेली चोपड़ा धर निर्देशित कर रही है.
इस फिल्म की कहानी एक कपल के बारे में है. वो कपल एक समलैंगिक है. मतलब ये कि सोनम कपूर यानी की स्वीटी चौधरी को प्यार राजकुमार राव यानी की साहिल मिर्ज़ा से नहीं बल्कि एक लड़की से है. और यह मामला तब खुलता है जब राजकुमार राव और सोनम कपूर के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार बैठे हैं. यह फिल्म उन लोगों को काफी हौसला देगी जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए धारा 377 के सकारात्मक फैसले पर अपने लिए एक जीत समझ रहे थे.
इस फिल्म में अनिल कपूर पहली बार अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ बड़े परदे पर दिखाई देंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में जूही चावला राजकुमार राव, अक्षय ओबेरॉय, ब्रिजेंद्र काला जैसे कलाकार नज़र आएंगे. अक्षय इससे पहले गुड़गांव और लाल रंग जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.
फिल्म का ट्रेलर यहां देखिये:
आपको हमारी यह रिव्यू कैसी लगी आप हमें कॉमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं और हमारे अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे सोशल मिडिया साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर ज़रूर जुड़ें. आप हमारे वीडियो अपडेट्स पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्स्क्राइब करें.