पानीपत ट्रेलर – आशुतोष गोवारिकर अपने रंग में लौट आये हैं

पानीपत की तीसरी लड़ाई जो साल 1761 में मराठा एम्पायर के सदासिव भाउ राव और अफगानिस्तान के केंग अहमद शाह अब्दाली के बिच हुआ था। उस लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली की जीत हुई थी और मराठा सेना हार गयी थी। इसी वजह से मराठा साम्राज्य को उत्तर से अपनी सेना हटानी पड़ी थी। इसी युद्ध पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं निर्देशक आशुतोष गोवारिकर। आशुतोष पीरियड फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं। जोधा-अकबर फिल्म आशुतोष ने ही बनायी थी।

ट्रेलर देखते समय जोधा-अकबर की याद ताजा हो जाती है। बहुत ही खूबसूरती से वार सीन को फिल्माया गया है जो आशुतोष बखूबी करना जानते हैं। फिल्म के डायलॉग्स कैरेक्टर को पूरी तरह से मैच कर रहा है। जहाँ संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के किरदार में रच-बस गए हैं वहीं अर्जुन कपूर डायलॉग बोलते वक़्त थोड़े धीमे पद जाते हैं। बाकी पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि वो सदासिव भाउ राव के किरदार के साथ न्याय कर पाए हैं या नहीं।

इस फिल्म में मराठा साम्राज्य के सेना सदासिव भाउ राव के रोल में अर्जुन कपूर हैं वहीं संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। साथ में कृति सैनन है जो सदासिव भाउ राव की पत्नी पार्वती बाई के रोल में है। फिल्म के पटकथा को आशुतोष गोवारिकर तीन और लेखकों के साथ मिलकर लिखे हैं। अलग-अलग किरदारों में मोहनीश बहल, जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरे भी दिख रही है। फिल्म के गीत जावेद अख्तर ने लिखा है और संगीत दिया है अजय-अतुल ने।

यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन कार्तिक आर्यन की रोमांटिक कॉमेडी “मैं, मेरी पत्नी और वो” भी रिलीज हो रही है।

फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखते जाइए:

वीडियो: बिहार-झारखण्ड के लोकप्रिय पर्व सामा-चकेवा के शुरू होने की कहानी जानिए

हमसे जुड़ने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें। हमारे वीडियो अपडेट्स के लिए यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके घंटी के बटन को छूना ना भूलें।

Leave a Reply