the-accidental-prime-minister-trailer-review-

अनुपम खेर की ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिव्यू

the-accidental-prime-minister-trailer-collage
अनुपम खेर की ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिव्यू 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री काल के ऊपर बेस्ड फिल्म ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर संजय बारू की कंट्रोवर्शियल किताब ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बेस्ड है. आइए जानते हैं कि हमें फिल्म में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है. किताब को लेकर जो कंट्रोवर्सी थी, वो फिल्म में किस हद तक दिखाई पड़ती है. भारत के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार में से किस-किस को दिखाया गया है यह हम आपको इस रिव्यू में बताएंगे.

anupam-kher-as-dr.-manmohan-singh-in-the-accidental-prime-minister
डॉ. मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर

संजय बारू मनमोहन सिंह के कार्यकाल में चार साल (मई 2004 से अगस्त 2008) तक उनके मीडिया सलाहकार और चीफ स्पोक्सपर्सन रहे थे. ये किताब उन्होंने अपने उसी दौरान हुए अनुभव पर लिखी है. इस किताब में उन्होंने ज़िक्र किया था कि किस तरह मनमोहन सिंह के काम में कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी की दखल होती थी. दूसरी ओर अपनी किताब के बारे में संजय ने कहा था कि वो जितना कुछ जानते हैं उसका सिर्फ पचास फीसदी उन्होंने अपनी किताब में लिखा है. अगर पूरी ईमानदारी से इसे लिखा होता तो शायद बहुत लोगों के साथ बहुत कुछ हो सकता था.

akshay-Khanna-as-sanjay-baru-in-the-accidental-prime-minister
संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना

फिल्म की सबसे दिलचस्प चीज है इसकी कास्टिंग. इस फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार जहाँ अनुपम खेर ने निभाया है, वहीं राहुल गाँधी का किरदार अर्जुन माथुर ने. अर्जुन इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म “बृजमोहन अमर रहे” में दिख चुके हैं. प्रियंका गाँधी बनी है अहाना कुमरा, अहाना को हम “लिपस्टिक अंडर माय बुरखा” फिल्म में देख चुके हैं. वो डिजिटल प्लेटफॉर्म की बड़ी हिरोईन है. हालिया रिलीज वेब सीरीज “रंगबाज़”में भी वो दिखी थी. और सबसे महत्वपूर्ण सोनिया गाँधी के किरदार में है सुज़ैन बर्नर्ट. सुज़ैन जर्मनी से हैं और इससे पहले “हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड” जैसी फिल्म में भी काम कर चुकी है.

ahana-kumra-as-priyanka-Gandhi-in-the-accidental-prime-minister
प्रियंका गाँधी के किरदार में अहाना कुमरा

फिल्म में न्यूक्लियर डील से लिकर कश्मीर मुद्दे और फिर डॉ. सिंह कि रेजिगनेशन तक की बात की गयी है. देखने से एक बात तो बिलकुल साफ़ लग रही है कि फिल्म के सबसे बड़े हीरो हैं अक्षय खन्ना, जो संजय बारू के किरदार में है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विजय रत्नाकर गुट्टे ने. अपनी पहली फिल्म की रिलीज़ से पहले ही वो फ्रॉड केस में जेल जा चुके हैं. 34 करोड़ रुपए के जीएसटी हेरफेर मामले में उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. हांलाकि इस बात की मीडिया में ज्यादा चर्चा नहीं है. अगर होती तो शायद इस फिल्म को इससे भी कुछ फायदा हो जाता. सिनेमाघरों में यह फिल्म 11 जनवरी, 2019 को लग रही है.

ट्रेलर देखने से इंटरेस्टिंग लग रही है, आप भी यहाँ देख लीजिये:

Leave a Reply