सुकेश चंद्रशेखर की पूरी और असली कहानी
एक ठग का नाम इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहा है और वह है सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) का। कौन है सुकेश चंद्रशेखर और यह कहाँ का रहने वाला है। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी इसके पीछे क्यों पड़ी हुई है। क्या है 200 करोड़ रूपये के पीछे की ठगी की कहानी और क्या रिश्ता है सुकेश चंद्रशेखर का बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) से।
सुकेश चंद्रशेखर का शुरूआती जीवन (Sukesh Chandrashekhar Biography)
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) का जन्म साल 1989 में भवानी नगर, बैंगलोर में हुआ था। उसके दोस्त उन्हें बालाजी नाम से जानते है। सुकेश चंद्रशेखर का जन्म बेंगलुरु के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम विजयन चंद्रशेखर है। सुकेश शुरुआती स्कूल की पढाई बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल, बैंगलोर से हासिल किया और अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए मदुरै विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया। सुकेश को बचपन से ही लग्जरी कारों और स्पोर्ट्स कारों का शौक था।
लैपटॉप की बेस्ट डील, यहाँ से खरीदें:
सुकेश को पहली बार साल 2005 में गिरफ्तार किया गया था, जब उसने तत्कालीन सीएम कुमारस्वामी के बेटे के करीबी दोस्त के रूप में खुद को एक बेंगलुरु स्थित व्यवसायी के रूप में पेश किया था। उसने उस बिजनेसमैन से 1.14 करोड़ रुपये की ठगी की थी। और, उस समय वह केवल 17 वर्ष के थे। उसका काम करने का तरीका यह था की वह खुद को मजबूत और शक्तिशाली व्यक्तित्वों के रिश्तेदार के रूप में पेश करता था।
तब से अब तक सुकेश चंद्रशेखर ना जाने कितने लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। सुकेश एक प्रोफेशनल इंसान की तरह लोगों से मिलता है और अपने आप को कभी किसी बड़े मंत्री का बेटा बताता है तो कभी वह एक दलाल बनकर अपने ठगी के कारनामे को अंजाम देता है।
सुकेश चंद्रशेखर, तिहाड़ जेल और 200 करोड़ रूपये का ठगी
ऐसे ही ठगी के किसी मामले में वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था। सुकेश का देशभर के मिडिया में तब अच्छे से नाम फैला जब वह 200 करोड़ रूपये का थड़ी किया। यह ठगी फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रोमोटर और रैनबैक्सी के पूर्व चेयरमैन रहे शिवेंद्र सिंह (Shivendra Singh) की पत्नी अदिति सिंह के साथ हुआ था। कथित तौर पर सुकेश ने अदिति सिंह (Aditi Singh) से 200 करोड़ रुपये की वसूली की थी। सुकेश ने अदिति को ये झांसा दिया था कि वह उसके पति शिवेंद्र सिंह को रिहा कराएगा जो कि फ्रॉड के एक मामले में तिहाड़ जेल में ही बंद था। लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि जब सुकेश रिहा कराने के नाम पर ये वसूली कर रहा था तब वह खुद भी जेल में था।
सुकेश जब भी अदिति से बात करता था वह खुद को पीएमओ और गृह मंत्रालय में तैनात अधिकारी बताता था। इस सबके लिए सुकेश चंद्रशेखर वॉइस मॉड्यूलेटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था। उसने मंत्रालयों से जुड़े नंबरों की कॉपी की ताकि काल करते वक्त उस पर किसी को शक न हो। यह सारा काम वह जेल के अंदर से ही कर रहा था।
इस सबकी शुरुआत जून 2020 में हुई थी जब अदिति सिंह (Aditi Singh) को एक महिला का फोन आया। महिला ने फोन पर अदिति से कहा कि लॉ सेक्रेटरी अनूप कुमार उनसे बात करना चाहते हैं। जब अदिति सिंह ने फोन पर खुद को लॉ सेक्रेटरी बताने वाले शख्स से बात की तो उसने दावा किया कि वह पीएमओ के निर्देश पर ये फोन कॉल कर रहा है। इसके बाद अदिति सिंह को लगातार कथित तौर पर मंत्रालयों के ऑफिस से बताकर कॉल की जाती रही।
आकर्षक और सस्ते स्टाइलिश चश्मे की डील :
कॉल का ये सिलसिला कुछ दिनों नहीं बल्कि 9 महीने तक चला। इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर अदिति सिंह को भरोसा दिलाता रहा कि वह उसके पति को रिहा करा देगा। इन सबके दौरान जिस एक चीज ने सुकेश की सबसे ज्यादा मदद की वह कोरोना वायरस महामारी थी। जी हां कोरोना के चलते कोई भी किसी से मिलने के लिए दबाव नहीं बना रहा था और सारी बातें फोन पर ही चल रही थीं। इस कॉल के दौरान सुकेश ने अदिति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया ताकि वह उसके पति को बाहर निकाल सके। अप्रैल 2021 तक अदिति सिंह सुकेश के कहने पर 200 करोड़ रुपये दे चुकी थी। 200 करोड़ देने के बाद भी पति की रिहाई की कोई संभावना बनती देख अदिति सिंह का शक बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद ईडी को सूचना दी गई जिसके बाद विभाग ने अदिति सिंह से सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा। इस साल अगस्त में सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। सुकेश की तरफ से अदिति सिंह को की गई कुल 84 कॉल्स की रिकॉर्डिंग कोर्ट में पेश की गई है।
सुकेश चंद्रशेखर की अभिनेत्री लेना पॉल से शादी (Sukesh Chandrashekhar and Leena Paul)
सुकेश को बॉलीवुड का बड़ा शौक था। फिल्म अभिनेत्रियों से संपर्क बढ़ाना उसने बहुत पहले शुरू कर दिया था और इसी तरह 2010 में वह लीला पॉल (Leena Maria Pail) से मिला। लीना ने फिल्म मद्रास कैफे (Madras Cafe) में एक रोल किया था। लीना से उसकी नजदीकियां बढ़ी और जल्द ही वे एक साथ रहने लगे। लीना क्राइम में भी उसकी पार्टनर बन गई और दोनों मिलकर ठगी को अंजाम देने लगे। 2015 में दोनों ने शादी कर ली।
ये तो हो गयी कहानी सुकेश चंद्रशेखर की और उससे जुड़े 200 करोड़ रूपये की ठगी की। अब आइए देखते हैं की आखिर जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही कैसे जुड़ी है सुकेश चंद्रशेखर से।
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन और नोरा फतेही को कैसे फँसाया अपने जाल में
इस कहानी की शुरुआत कुछ यूँ होती है। ED के मुताबिक, जैकलीन और सुकेश के बीच जनवरी में बातचीत शुरू हुई। सूत्रों के हवाले से एक मीडियो रिपोर्ट कहती है कि सुकेश अपनी असली पहचान छिपाकर किसी बड़ी पर्सनैलिटी के नाम से जैकलीन को कॉल किया करता था। ईडी के पास सुकेश के 2 दर्जन से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड्स हैं। जैकलीन और सुकेश के बीच उस वक्त भी फोन पर बातें होती थीं जब वह तिहाड़ जेल में बंद था।
जमानत मिलने के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqline Fernandez) के लिए मुंबई से दिल्ली और फिर दिल्ली से चेन्नै के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक कीं। ED के अनुसार, सुकेश और जैकलीन चेन्नै के एक होटल में रुके। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जमानत पर बाहर रहते हुए चार्टर्ड फ्लाइट्स पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए। ED के अनुसार, सुकेश ने जैकलीन से चेन्नै में चार बार मुलाकात की। सुकेश ने जैकलीन को महंगे-महंगे तोहफे दिए। इनमें 52 लाख रुपये का घोड़ा, 9 लाख रुपये की पर्शियन बिल्ली भी शामिल है। फरवरी में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें ये गिफ्ट्स देखे जा सकते हैं।
शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलिवुड अभिनेत्रियों से नजदीकी यूं ही नहीं बढ़ा रहा था। इसके पीछे उसकी सोची-समझी रणनीति थी। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसी ऐक्ट्रेसेज को करोड़ों रुपये के तोहफे देकर सुकेश अपना उल्लू सीधा करना चाहता था। सेलिब्रिटीज के साथ तस्वीरों का इस्तेमाल वह अपने टारगेट्स पर धौंस जमाने और उन्हें भरोसे में लेने के लिए करता था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सुकेश चंद्रशेखर के ऑपरेट करने के तरीकों का पता चला है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सुकेश ने जैकलीन की बहन को अमेरिका में लगभग डेढ़ करोड़ रुपया भी ट्रांसफर कर चूका है। इन सब मामलों पर ईडी की नजर है।
स्पोर्ट शूज की बेहतरीन डील्स, यहाँ से खरीदें :
सुकेश की जैकलीन के साथ कुछ तस्वीरें हैं जिनमें दोनों एक-दूसरे को चूमते दिख रहे हैं। ED सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुकेश इन सेलेब्स से नजदीकी का इस्तेमाल करके और कई डील्स करना चाहता था। जैकलीन व अन्य बॉलिवुड स्टार्स के साथ तस्वीरों के जरिए वह अपने शिकार को यकीन दिला देता कि वह बड़ा रसूखदार शख्स है। फिर सुकेश अपना जाल फेंकता।
जैकलीन और सुकेश की तस्वीरें ऐसी नहीं हैं जो कोई भी स्टार के बगल में खड़ा होकर ले ले। किसी होटल के कमरे में बाहों में बाहें डाले गालों को चूमती इन तस्वीरों से सुकेश का शिकार गच्चा खा जाया करता था। पहले सुकेश अपने शिकार का भरोसा जीतता और फिर संवेदनशील जानकारी हासिल करके उनसे वसूली करता।
इसी बीच सुकेश जैकलीन के साथ-साथ नोरा फतेही पर भी डोरे डाल रहा था। ED के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक BMW कार और आईफोन गिफ्ट किया जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये है। हालांकि ED अधिकारियों ने कहा कि नोरा का सुकेश से कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं है। सुकेश के वकील अनंत मलिक ने तो यहां तक दावा किया था कि जैकलीन और उनके क्लाइंट एक रोमांटिक रिलेशनशिप में थे। वहीं जैकलीन के ओर से कहा गया कि यह सब गलत है और वह भी सुकेश के हाथों ठगी ही गयी है। कितनी अजीब बात है ना। इन बॉलीवुड स्टार्स को जबतक रुपयों का फायदा हो रहा है तब तक तो सब ठीक है लेकिन जब पैसे मिलने बंद हो जाए तो अंगूर खट्टे है।
खैर अब तो सुकेश चंद्रशेखर के ऊपर इतने मुकदमे लिखे जा चुके हैं कि चाह कर भी वो बाहर नहीं आ सकता है। क्योंकि अब उसके ऊपर ईडी भी बहुत ही बारीकी से नजर रखे हुई है।
वीडियो : इरफान खान के लगिसी की कहानी
तो यही थी मॉडर्न ठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ उसके रिश्तों की पूरी कहानी। हमारे वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट को पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर पर हमें फॉलो करें। वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब भी कर लें।