रनबीर कपूर के जन्मदिन पर एक फैन गर्ल का खुला ख़त
बॉलीवुड के राजकुमार रनबीर कपूर का 28 सितम्बर को जन्मदिन आता है. आज के जेनरेशन के सबसे वर्सेटाइल अभिनेता की दीवानगी इंडिया के साथ पूरी दुनिया में है. अपने अभिनय से वो दर्शकों के और गुड लुक्स से लड़कियों के दिल में जो जगह बनाये है वो हर स्टार का सपना होता है. आज उनके जन्मदिन पर उनके कई फैंस ने उनको ख़त लिखे होंगे. एक बेजोड़ जोड़ा को भी हाथ लगा. लेकिन जो ख़त बेजोड़ जोड़ा को हाथ लगा है उसे वो अपने तक ही नहीं रखेगा. उसे आप सभी तक पहुँचाएगा, और संभावना है कि रनबीर तक भी पहुँचे.
(यह ख़त अंग्रेजी में लिखा गया है, बेजोड़ जोड़ा आपको उसका हिंदी वर्जन नीचे दे रहा है.)
The heartthrob of all the girls in India……. "Ranbir Kapoor"! I am not a writer but, on his birthday, today, I would like to say few things about him that touches my heart. Creating a buzz with his debut film, the new ‘chocolate boy’ was in town! To be honest, I did not like him that much at start. Then, came ‘Wake Up Sid’, which was not only a turning point in his life but also changed my likings towards him. With ‘Ajab Prem Ki Ghazab Kahani’, I fell in ‘Prem’ with Ranbir! It is rightly said that making someone laugh is the biggest challenge and he proved he could do it. Ranbir, with his cute, fun loving and romantic style not only made everyone smile but made people believe in him. Ohh, my Mumma is also in love with him, beat that! We love to binge on this movie any time any day.
‘Anjaana Anjaani’ is another movie of his that I like. A simple cute guy, nothing else was necessary for me to like him. Then Ala ala matwaala ‘Barfi’! This is the only movie that makes me believe that there is true love in this world. His innocent actions and strong emotions directly attack my heart. The best of all, ‘Yeh Jawaani Hai Deewani’, which made everyone realize that travelling is one of the best things in life. Now I have a list of many ‘YJHD’ moments to be fulfilled in life! With ‘Ae Dil Hai Mushkil’ he made people believe that friendship is perhaps the best relationship. These are some of his movies that make me fall for him over and over again no matter how many times I watch it. With a lot many films in his bag, some huge hits, some well-deserved awards in his pockets, he is one of the most adorable actors in the industry.
Ranbir, Ranbir, Ranbir! Your eyes are just enough to make any girl fall for you. They speak a lot. Your cute, romantic and childlike nature is so lovable. I wish you immense success in life. I so wish to meet you some day and have my fan girl moment. Living in dreams but still hoping for some luck! Wishing you HAPPIEST BIRTHDAY and a lot more years of love and happiness!
A little girl but a huge fan, Mitali Satwilkar.
हिंदी वर्जन:
भारतीय लड़कियों की दिलों की धड़कन. . .रनबीर कपूर! मैं कोई लेखिका नहीं हूँ लेकिन आज तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर मैं तुमसे कुछ कहना चाहती हूँ जो मेरे दिल के काफी करीब है. जब तुम बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे थे तब चर्चा था कि इंडस्ट्री में एक चॉकलेट बॉय का एंट्री होने जा रहा है. लेकिन ईमानदारी से कहूँ तो तुम मुझे तब कुछ खास पसंद नहीं थे. फिर तुम्हारी फिल्म वेक अप सिड आयी जो कि ना सिर्फ तुम्हारे करियर की टर्निंग पॉइंट थी बल्कि मेरा भी तुम्हें पसंद करने का नजरिया बदल दिया था. जब तुम्हारी अजब प्रेम की गज़ब कहानी आयी तब मैं प्रेम के प्यार में पड़ गयी. यह कहने में कोई बुराई नहीं है कि लोगों को हँसाना एक मुश्किल काम है लेकिन तुमने वहाँ खुद को साबित किया कि तुम ये भी कर सकते हो. रनबीर, तुम अपने क्यूट, फन लविंग (मज़ाकिया) और रोमांटिक स्टाइल से ना सिर्फ लोगों को मुस्कुराना सिखाया बल्कि खुद के लिए लोगों के मन में विश्वास भी बनाया. अरे. .मेरी मम्मी भी तुम्हें बहुत प्यार करती है और हमें किसी भी दिन किसी भी समय में तुम्हारी फिल्म को देखना पसंद हैं.
अंजाना-अंजानी तुम्हारी एक दूसरी फिल्म थी जो मुझे पसंद आयी. एक साधारण सा क्यूट लड़का, तुम्हें पसंद करने के लिए बस किसी और चीज की ज़रूरत नहीं है. फिर आयी तुम्हारी बर्फी! यह एकलौती ऐसी फिल्म है जिसे देखकर मुझे लगा कि इस दुनिया में प्यार अब भी बरकरार है. तुम्हारे मासूम एक्शन और मज़बूत भाव ने मेरे दिल को छू लिया. इन सभी से बेहतर तुम्हारी ये जवानी है दीवानी है, जिसे देखकर मुझे एहसास हुआ कि घूमना-फिरना ज़िन्दगी के सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है. अब मेरे पास तुम्हारी उस फिल्म से जुड़ी पलों कि एक लिस्ट है जिसे मैं अपनी जिंदगी में पूरा करना चाहती हूँ. ऐ दिल है मुश्किल के साथ तुमने लोगों को ये विश्वास दिलाया कि दुनिया में दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है. तुम्हारी कुछ ऐसी फ़िल्में है जिसे मैं जब-जब भी देखती हूँ मैं तुम्हे पसंद करने को मज़बूर हो जाती हूँ. जो भी फ़िल्में तुम्हारे हिस्से में आयी, उसमें कुछ हिट हुई कुछ के लिए तुमने अवार्ड्स जीते. तुम इस इंडस्ट्री के सबसे प्यारे अभिनेताओं में से एक हो.
रनबीर. .रनबीर. .रनबीर! किसी लड़की को आकर्षित करने के लिए तुम्हारी सिर्फ आँख ही काफी है. तुम्हारा क्यूट, रोमांटिक कर बच्चों जैसा बिहेवियर बहुत ही प्यारा लगता है. मैं तुम्हें जीवन के बहुत सारी सफलताओं के लिए शुभकामना देती हूँ. मैं ऐसा उम्मीद करती हूँ कि मैं जब भी तुमसे मिलूंगी वो मेरा एक फैनगर्ल मोमेंट होगा. वैसे तो ये मेरे लिए किसी सपने के जैसा होगा लेकिन फिर भी किस्मत में थोड़ा विश्वास रखती हूँ! तुमको जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्यार और खुशी के बहुत अधिक वर्षों की शुभकामनाओं के साथ. . .
एक आम लड़की लेकिन तुम्हारी बहुत बड़ी प्रसंशक, मिताली साठविलकर.
मिताली एक वर्किंग प्रोफेशनल है. फिल्मों और क्राफ्ट में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट है. मुंबई में रहती है. ज़िन्दगी को जीना आता है इसीलिए खुलकर जीती भी है. घूमने-फिरने का बेइंतहा शौक रखती है. खुद से मिलने वालों के साथ क्राफ्ट्स रिलेटेड चीजें शेयर नहीं करती लेकिन ज़िन्दगी को आसानी से जीने का फार्मूला ज़रूर बता जाती है.
आप भी अपने विचार या फिर कोई आर्टिकल हमारे साथ शेयर कर सकते हैं उसके लिए आपको हमें bejodjoda@gmail.com पर ईमेल करना होगा. अगर हमारे सम्पादकीय टीम को आपका भेजा हुआ कंटेंट पसंद आया तो उसे हम bejodjoda.com के वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे. हमारे अपडेट्स को पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो ज़रूर करें. यूट्यूब को भी सब्स्क्राइब कर लेंगे तो बढ़िया रहेगा.