Sneha Ullal

90’S की वो एक्ट्रेस जो चमककर खो गयी

परदे पर सिर्फ अपीयर होने के लिए लोग लालायित रहते है. भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में तो जो परदे पर दिख जाए वो किसी अवतार से कम नहीं होते. बहुत ही कम लोग होते है जो सिल्वर स्क्रीन पर उतरते भी है और उसे कायम भी रखते है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कुछ दिवाओं ने परदे पर अपनी धमक तो दिखाई मगर वक़्त से पहले ही आँखों से ओझल हो गयी. आज बात करते है ऐसे ही कुछ डेब्यू स्टार हिरोईन की जो अपनी कामयाबी को बरकरार नहीं रख सकी.

1. अनु अग्रवाल

Anu Aggarwal
पहले और कोमा से रिकवर होने के बाद अनु

11 जनवरी 1969 को दिल्ली में जन्मी और चेन्नई में पली बढ़ी अनु ने अपनी कैरियर की शुरुआत दशक की सबसे बड़ी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म आशिकी के साथ 1990 में की थी. लेकिन उसके बाद कोई ऐसी फिल्म नहीं आई कि लोग उन्हें याद रख सके. बाद के दिनों में उनके साथ एक हादसा हुआ और वह कोमा में चली गई. आजकल अनु बिहार के मुंगेर जिला में बिहार स्कुल ऑफ़ योग में योग सिखाती है.

2. भाग्यश्री

Bhagyashree
PC - Life N Lesson

23 फरवरी 1969 को बॉम्बे में जन्मीं भाग्यश्री का फिल्मों में आना टीवी के माध्यम से हुआ. साल 1989 में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली भाग्यश्री का फ़िल्मी कैरियर बहुत ब्राइट दिख रहा था. लेकिन फिर अचानक से पता नहीं क्या हुआ और वो साउथ की फिल्मों का रुख कर ली. उसके काफी दिनों बाद उसे अक्षय कुमार के साथ साल 2006 में हमको दीवाना कर गए में देखा गया था. तबसे वो नदारद ही है.

3. मधु

Madhu
PC - Mid Day

26 मार्च 1972 को चेन्नई में जन्मीं मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है. कहते है बॉलीवुड में अगर अपना नाम बदल लो तो फ़िल्मी कैरियर की गाडी पूरी रफ़्तार से चल पड़ती है. लेकिन हेमा मालिनी और जूही चावला जैसी फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली मधु के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. साल 1991 में अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वाली मधु का आज बॉलीवुड में कोई ठिकाना नहीं है. मधु शादीशुदा है और उनके दो बच्चे है.

4. महिमा चौधरी

Mahima Choudhary
PC - YouTube

13 सितम्बर 1973 को पंजाबी पिता और नेपाली माँ के घर दार्जिलिंग में पैदा हुई महिमा का असली नाम रितु चौधरी है. क्योंकि सुभाष घई को अपनी फिल्मों की हिरोईन नाम से चाहिए था सो रितु भी महिमा बन गयी. साल 1997 में शाहरुख खान के ओपोजिट डेब्यू करने वाली महिमा में एक अच्छी अदाकारा होने के सारे गुण मौजूद थे. लेकिन उनकी गाडी नहीं चली. बाद के दिनों में दाग, कुरुक्षेत्र, दिल है तुम्हारा, खिलाडी 420 सरीखी कई फ़िल्में आयी मगर महिमा को इंडस्ट्री में वो जगह नहीं दिला पायी. साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी करने के बाद 2013 में वो तलाक ले ली.

5. भूमिका चावला

भूमिका चावला
PC - kholamon.com

21 अगस्त 1978 को दिल्ली के एक पंजाबी फैमिली में पैदा हुई भूपिंदर चावला. हाँ जी वही भूपिंदर जो बाद में चलकर भूमिका चावला बन गयी. तेलुगु, तमिल सिनेमा में काम करते हुए वो साल 2003 में आयी सतीश कौशिक के म्यूजिकल ड्रामा तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू की. सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ डेब्यू करने के बावजूद भी भूमिका लोगों के दिलों तक पहुँच गयी. जनता उनसे बेहद मोहब्बत करने लगी और अचानक से ही वो स्कुल-कॉलेज जाने वाले लड़कों के बुक कवर पर अपनी जगह बना ली. अगले कुछ सालों तक वो रन और उस जैसी ही कुछ छोटी फिल्मों में दिखी और फिर बड़े परदे से गायब हो गयी. अभी पिछले दिनों आयी धोनी की बायोपिक में वो शुशांत की दीदी के किरदार में दिखी थी.

साल 2007 में वो अपने बॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से वो शादी कर ली. फ़रवरी 2014 में उनको एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है.

6. स्नेहा उलाल

Sneha Ullal
स्नेहा उलाल ( PC - India.com )

18 दिसंबर 1987 को मस्कट, ओमान में जन्मीं स्नेहा सिर्फ 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर ली थी. साल 2005 में आयी फिल्म लक्की: नो टाइम फॉर लव. सामने थे बड़े स्टार सलमान खान. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इससे किसी को कुछ भी फायदा नहीं हुआ. स्नेहा को अपने काम से ज्यादा लोकप्रियता इसीलिए मिली क्योंकि कथित तौर पर उसकी शकल ऐश्वर्या राय से मिलती है. बॉलीवुड में अब वो ढूंढने से भी नहीं मिलती है.

7. ग्रेसी सिंह

ग्रेसी सिंह

20 जुलाई 1980 को दिल्ली में पैदा हुई ग्रेसी सिंह जब साल 2001 में आयी आमिर खान की लगान से डेब्यू की तो सबको लगा की बॉलीवुड में एक युग की शुरुआत होगी. संजीदा अभिनेत्रियों की कमी झेल रहा बॉलीवुड को लगा कि एक ऐसा चेहरा तो है जो संजीदगी के साथ परदे पर दिखती है. साल 2004 में आयी राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस और आफताब के साथ म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म मुस्कान से इस विश्वास को और जोड़ मिला. लेकिन उसके बाद उसे किसी भी अहम् किरदार में नहीं देखा गया. और इंडस्ट्री ने एक बेहद ही संजीदा अभिनेत्री खो दिया.

8. गायत्री जोशी

गायत्री जोशी

20 मार्च 1974 को नागपुर में पैदा हुई गायत्री एड फिल्म्स के रास्ते बॉलीवुड में आयी. साल 2004 में आयी आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश ने उसे बॉलीवुड के टॉप अभिनेत्रियों में लाकर खड़ा कर दिया. शाहरुख़ खान जैसे बड़े स्टार के साथ उनका डेब्यू हुआ. इसके बाद वो किसी भी फिल्म में नहीं दिखी. साल 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेराय से उनकी शादी हो गयी.

9. तनुश्री दत्ता

Tanushree Datta

19 मार्च 1984 को जमशेदपुर (तब बिहार, अब झारखण्ड) में एक बंगाली परिवार में पैदा हुई तनुश्री मॉडलिंग करते हुए फिल्मों में आयी. साल 2005 में आयी इमरान हाशमी के साथ आशिक बनाया आपने उस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से थी. तनुश्री रातों-रात स्टार बन गयी थी. लेकिन बाद के दिनों में उनका कोई भी जादू नहीं चला और वो बड़े परदे से गायब हो गयी.

10. सोनल चौहान

सोनल चौहान

16 मई 1985 को बुलंदशहर में पैदा हुई और दिल्ली में पाली-बढ़ी सोनल फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग करती थी. साल 2008 में इमरान हाशमी के अपोजिट जन्नत फिल्म से डेब्यू करने वाली सोनल रातों-रात स्टार बन गयी. लड़के उनकी अदाओं पर लट्टू होने लगे. लोगों ने उनकी अभिनय को खूब पसंद किया. जब बॉलीवुड में इतना कुछ हो रहा था तब सोनल ने साऊथ के फिल्मों का रुख कर लिया. बॉलीवुड में अब भी उनके वापसी का बस इंतज़ार ही है.

और ऐसे ही बेजोड़ स्टोरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें एवं ट्वीटर पर फॉलो करें.

Leave a Reply