विश्व कप में सब कुछ ठीक चल रहा था, फिर बीसीसीआई ने खेल कर दिया
अभी इंडिया में फॉग चल रहा है कि नहीं यह तो मालुम नहीं लेकिन दुनिया में विश्व कप क्रिकेट का भौकाल जरूर चल रहा है। और गदर काट रही है टीम इंडिया के जाँबाज़। अब तक के हुए सभी छः मुकाबले में एक में भी हार नहीं मिली। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हमेशा की तरह धूल चटाकर विराट कि सेना अभी तक अजेय बनी हुई है। अगर न्यूजीलैंड वाला मैच बारिश कि वजह से धूलि नहीं होती तो भारतीय रणबांकुरों को कीवियों के पर कतरते भी देर नहीं लगती। कहने का मतलब यह हुआ कि टीम ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है। इन्हीं सब के बीच से अब एक और दिलचस्प खबर आ रही है और यहार खबर कोई नहीं खुद बीसीसीआई ने दिया है।
दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम के मुताबिक जब मैच खेल रही दोनों टीमों की जर्सी का कलर मिलता-जुलता हो तब किसी एक टीम को जर्सी का रंग बदलना पड़ता है। इस सिलसिले में भारत और इंग्लैंड की जर्सी का रंग करीब-करीब एक जैसा है। इस वजह से टीम इंडिया ने ऑरेंज जर्सी को चुना।
30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम मैदान पर उतरेगी दोनों टीमों के लिए मैच अहम होगा। जहां इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी इंग्लिश टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो उसे एक और जीवनदान मिल जाएगा। रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम एक अलग ही रंग में नजर आने वाली है। यहां इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया नीली नहीं भगवा जर्सी में मैदान पर उतरेगी।
इससे अब लिबरल्स और सेक्युलर कितना खतरा महसूस करेंगे ये तो वही जाने लेकिन हम तो सिर्फ इतना ही जानते हैं कि परिवर्तन ही संसार का नियम है। और वैसे भी यह कोई धार्मिक आधार पर लिया गया फैसला नहीं बल्कि तार्किक आधार पर लिया गया फैसला है। इसीलिए आप दिमाग खुला रखें और भारतीय टीम को विश्व पटल पर अपना तिरंगा लहराने दें।
वीडियो: कबीर सिंह फिल्म से उपजे विवाद के बारे में यहाँ जानिए सबकुछ
अगर आपको ऐसे ही दिलचस्प आर्टिकल में दिलचस्पी है तो दिल से हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर हैंडल को फॉलो जरूर करें। और अब तो हमारा यूट्यूब चैनल भी आ गया है तो आप उसको सब्स्क्राइब करना बिलकुल भी ना भूलें।