Team India Defeat Australia by 2-1 in Australia for the fist time in 71 years

आस्ट्रेलिया को धोने के बाद टीम इंडिया का यह वीडियो आपका दिन बना देगा

India beat Australia in sydney and wo the test series
जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 71 सालों के बाद आस्ट्रेलया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी को पहली बार आस्ट्रेलियाई बॉर्डर से पार कराया जा रहा है, वो भी सीना चौड़ा करके. कितने ही रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं. नए – नए कीर्तिमान बने है. यह जीत पूरी टीम को समर्पित है जिसने गज़ब की एकजुटता का परिचय दिया. भारत के ओपनिंग पेयर ज़रूर एकाध मैच में विफल रही मगर टीम का प्रदर्शन नायाब था. पटौदी, वाडेकर, गावस्कर, कपिल, गांगुली, द्रविड़, धोनी जैसे न जाने कितने दिग्गज कप्तान ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत का सपना देखते-देखते क्रिकेट के मैदान से रिटायर हो गए. कोहली सेना ने उन सबके सपने को जमीन पर ला दिया है. न सिर्फ उनका बल्कि करोड़ों इंडियन क्रिकेट फैंस का भी.

आइए, कुछ रिकार्ड्स देख लें:

सीरीज के टॉप 3 रन स्कोरर बैट्समैन भारत के रहे. चेतेश्वर पुजारा (521) , ऋषभ पंत (350) और विराट कोहली (282). ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीरीज में मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 258 रन बनाए. और ऐसा पहली बार हुआ है.

बॉलिंग में टॉप तीन विकेट लेने वालों में दो भारतीय गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह और नाथन लायन ने 21 विकेट चटकाए. जहाँ बुमराह का एवरेज 17.00 का रहा और लायन ने 30.42 की औसत से विकेट लिए. इस तरह से बुमराह नंबर एक बने. 16 विकेट लेकर शमी तीसरे पोजिशन पर रहे.

चौथे मैच के पहली पारी में नाबाद 159 रन बनाकर ऋषभ पंत ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले भारत से बाहर किसी भारतीय विकेटकीपर का हाइएस्ट स्कोर 148 था, जो धोनी के नाम था. साथ ही जडेजा के साथ सातवें विकेट की साझेदारी भी महत्वपूर्ण रही.

ऋषभ पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 20 खिलाड़ियों का कैच लेकर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले इंडियन विकेटकीपर बने.

India batsman Rishabh Pant (L) celebrates his century with Ravindra Jadeja (R) on the second day of the fourth and final cricket Test against Australia at the Sydney Cricket Ground on January 4, 2019. Bejod Joda Sports
ऋषभ पंत के रूप में भारत ने अपना स्थायी विकेटकीपर ढूंढ लिया है.

भारत पांचवा ऐसा देश बन गया जिसने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया हो. इससे पहले इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक सीरीज में जीत दर्ज की है.

71 सालों में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 30 सालों बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने को मजबूर कर दिया. इससे पहले 1988 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में फॉलोऑन खिलाया था.

अब वो वीडियो यहाँ देख लीजिये जिसका आपको इंतज़ार था:

हमारे ऐसे ही मज़ेदार अपडेट्स पाने के लिए कृपया आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें. हमारे वीडियो अपडेट्स पाने के लिए आपको हमारा यूट्यूब चैनल तो सब्स्क्राइब करना ही होगा. तो कर लीजिये ना प्लीज. . .

Leave a Reply