सलमान खान को सजा: कितना नुकसान होगा बॉलीवुड को. .??
इस मामले में 20 साल से अब तक इतनी भसड़ मच चुकी है की अब तक कुछ भी छिपा हुआ नहीं रहा. और आज तो कोर्ट ने फैसला भी सुना ही दिया. बॉलीवुड को सबसे ज्यादा कमाई कर के देने वाले सुपरस्टार सलमान खान को काला हिरण शिकार के मामले में 5 साल की सजा हुई है. यह मामला क्योंकि जोधपुर से जुड़ा हुआ है सो फैसला भी जोधपुर सेशन कोर्ट में ही हुआ. सरकारी वकील तो 6 साल की सजा पर अड़े हुए थे, मगर भाई को एक साल की राहत मिल गयी. अब सलमान खान को हर हाल में जेल जाना ही होगा.
फैसले के वक़्त आज अदालत में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी मौजूद थे. लेकिन सबूत के अभाव में बाकि सब को रिहा कर दिया गया. लेकिन ऐसा नहीं है की भाई पहली बार जेल जाएंगे. ये चौथा मौका होगा जब सलमान सलाखों के पीछे होंगे. पहली बार तो इसी मामले में 12 ऑक्टोबर 1998 गिरफ्तार हुए थे और पाँच दिन बाद रिहा हुए थे. इसके बाद एक दुसरे मामले में साल 2006 और 2007 में 6 - 6 दिनों के लिए जेल में बंद रहना पड़ा था.
सलमान खान को अब राहत तभी मिलेगी जब वो सेशन कोर्ट में अपील दायर करेंगे. भाई के जेल में होने से बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट लटक जाएँगे. वो कौन - कौन से प्रोजेक्ट है जिनपर खतरा हो सकता है..?? आइए इस पर एक नज़र डालते है . . .
रेस 3
सबसे पहले इस फिल्म की बात इसीलिए ज़रूरी है क्योंकि यह फिल्म बनकर लगभग तैयार है. 15 जून 2018 को इसकी रिलीज डेट रखी गयी है. ऐसे में अगर सलमान खान को जेल में ही रहना पड़े तो फिल्म की प्रोमोशन में भारी मुश्किल आएगी. इंडस्ट्री में अभी इनसे बड़ा ब्रांड कोई नहीं है तो इनके बिना प्रोमोशन करने की बात निर्माता सोच भी नहीं सकते है. 150 करोड़ की लागत से बानी इस फिल्म को सिर्फ सलमान ही बचा सकते है. बाकी आगे क्या होगा ये देखने वाली बात होगी.
दबंग ३
पिछली दो फ़िल्में इस सीरीज की ब्लॉकबस्टर रही थी. दोनों फिल्मों का बजट भी काफी भारी था. इस हिसाब से देखा जाए तो दबंग के तीसरे पार्ट का बजट भी 100 करोड़ के पार ही रहेगा. इस फिल्म से सलमान - प्रभु देवा की जोड़ी वापस वांटेड के बाद दिखने वाली है.
किक २
साल 2012 में आई सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी दूसरा पार्ट लाने की तैयारी हो रही है. कथित तौर पर निर्माता - निर्देशक साजिद नाडियावाला इसकी घोषणा भी कर चुके है. उनकी इस सीरीज का बजट काफी ज्यादा होता है. 100 - 150 करोड़ की इस फिल्म को भी तगड़ा झटका लग सकता है. इस फिल्म को 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.
भारत
इस फिल्म की क्या कहानी होगी अभी तक इसकी बस अफवाह ही आती रही है. निर्माता - निर्देशक कौन होंगे यह बात भी अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है. लेकिन इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की हिट जोड़ी है यह बात लगभग कन्फर्म मानी जा रही है. कैटरिना अभी आनंद राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ज़ीरो में शाहरुख़ खान के साथ काम कर रही है.
"दबंग 3", "किक 2" और "भारत" में से किसी भी फ़िल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. हालांकि फ़िल्म शुरू होने से पहले प्री-प्रोडक्शन का जो काम होता है वो शुरू हो गया है, जिसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये लग चुके हैं.
दस का दम
साल 2008 में सोनी चैनल पर प्रदर्शित इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया था. अभी इस शो को भी फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस गेम शो के लिए चैनल पहले ही बहुत खर्चा कर शुकी है. ऐसे में अगर सलमान की वजह से प्रोजेक्ट लटकता है तो काफी नुकसान होगा.
बिग बॉस के बारहवें सीजन पर भी तलवार लटकती नज़र आ रही है. सलमान खान इसके हर एपिसोड के लिए तगड़ा फ़ीस वसूल करते है. इस शो की टीआरपी भी ज़बरदस्त है.
कुल मिला कर देखा जाए तो बॉलीवुड और टीवी दोनों ने मिलकर इस सुपरस्टार पर 1000 करोड़ से ज्यादा का दांव खेला है. आगे क्या होता है यह देखना सबके लिए दिलचस्प रहने वाला है.
इसी तरह के बेजोड़ स्टोरी के लिए BejodJoda.com पर आइए और इसके फेसबुक एवं ट्विटर पेज को फॉलो कीजिए.