Top Director-Actor pairs in Hindi Film Industry

बेजोड़ जोड़ा पेश कर रहा है बॉलीवुड की सबसे सफल डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी को

Top Director-Actor pairs in Hindi Film Industry

पहली बात तो ये की जल्दी किसी के साथ किसी की ट्यूनिंग होती नहीं है. और जब होती है तो ऐसी होती है कि लोग देखने को मज़बूर हो जाते है. हमारे फिल्म इंडस्ट्री के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है. कोई डायरेक्टर आया, किसी एक्टर के साथ काम किया और निकल पड़ा दूसरे रास्ते. लेकिन हर मामले में ऐसा नहीं होता है, कभी-कभी कोई जोड़ा ठहर जाता है, वही आगे चलकर बेजोड़ जोड़ा बन जाता है. इतिहास लिख डालता है. ऐसे ही कुछ जोड़े को यहाँ देखते है.

डेविड धवन - गोविंदा

Best actor-director pair David Dhawan and Govinda

जोड़ी की बात हो और जोड़ी नं 1 का नाम पहले ना आए तो बेमानी होगी. डेविड धवन ने गोविंदा के साथ मिलकर नं 1 सीरीज की झड़ी लगा दी थी. साल 1989 में ताकतवर से शुरू हुआ ये सफर साल 2009 पर आकर अभी थमा हुआ है, ख़तम हो गया है अभी ऐसा नहीं कह सकते. दोनों सही सलामत है और इंशाअल्लाह एक बार फिर किसी धमाके के साथ लौटे. उन बीस सालों में इस जोड़ी ने ताकतवर (1989), ताक़तवर (1989), स्वर्ग (1990), शोला और शबनम (1992), आँखें (1993), राजा बाबू (1994), कुली नं. 1 (1995), साजन चले ससुराल (1996), बनारसी बाबू (1997), दीवाना मस्ताना (1997), हीरो नं. 1 (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998), हसीना मान जायेगी (1999), कुंवारा (2000), जोड़ी नं.1 (2001), एक और एक ग्यारह (2003), पार्टनर (2007), और डू नॉट डिस्टर्ब 2009) जैसी फ़िल्में दी. ये दौर था जब गोविंदा एक हाथ से पूरी इंडस्ट्री पर राज कर रहा था.

मनमोहन देसाई - अमिताभ बच्चन

Director-actor pair Manmohan Desai and Amitabh Bachchan

डेढ़ दशक तक इंडस्ट्री को कई मास्टरपीस बनाकर देने वाले इस जोड़ी ने साल 1977 से लेकर 1989 तक एक के बाद एक ९ फ़िल्में दी. और सब के सब सुपरहिट. ये फ़िल्में परवरिश (1977), अमर अकबर एंथोनी (1977), सुहाग (1979), नसीब (1981), देश प्रेमी (1982), कुली (1983), मर्द (1985), गंगा जमुना सरस्वती (1988) और तूफ़ान (1989) थी.

विजय आनंद - देव आनंद

Director-actor pair Vijay Anand and Devanand
विजय आनंद, देव आनंद और अमित खन्ना (दायें)

ये बॉलीवुड की ऐसी फ़िल्में थी जिससे इंडस्ट्री बनी और संवरी. इन फिल्मों में नौ दो ग्यारह (1957), कला बाजार (1960), तेरे घर के सामने (1963), गाइड (1965), ज्वेल थीफ (1967), कहीं और चल (1968), जॉनी मेरा नाम (1970), तेरे मेरे सपने (1971), छुपा रुस्तम (1973), बुलेट (1976) सरीखी फ़िल्में हैं.

गुलज़ार - संजीव कुमार

Director-actor pair Sanjiv Kumar and Gulzar

बॉलीवुड ने लव और रोमांस तो देख लिया लेकिन जान कला दिखने की बारी आयी तब मशाल को गुलज़ार और संजीव कुमार थाम लिये. इन दोनों की जोड़ी परिचय (1972), कोशिश (1972), आंधी (1975), मौसम (1975), अंगूर (1982), और नमकीन (1982) जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को दिये.

प्रकाश मेहरा - अमिताभ बच्चन

Director-actor pair Prakash Mehra and Amitabh Bachchan

बॉलीवुड लव भी सीख लिया, रोमांस और कला भी सीख लिया तो अब बारी थी एक्शन की. इसमें अपना हाथ डाले प्रकाश मेहरा और उनका साथ दिए अमिताभ बच्चन. वो बच्चन जो इस दौर में घुसा तो सात फुट का लम्बू था और जब बहार निकला तो एंग्री यंग मैन. इस दौरान इन दोनों की जोड़ी ज़ंजीर (1973), हेरा फेरी (1976), मुक़द्दर का सिकंदर (1978), लावारिस (1981), शराबी (1984), नमक हलाल (1982) और जादूगर (1989) जैसी फिल्मों में साथ काम किये.

शक्ति सामंता - राजेश खन्ना

Director-actor pair Shakti Samant and Rajesh Khanna

वैसे तो बॉलीवुड का यह दौर बदलाव के दौर से गुज़र रहा था, लेकिन इस बदलाव में जो फ़िल्में इस इंडस्ट्री के फ्लो को बरकरार रखने का काम कर रही थी, वो इन्हीं की फ़िल्में थी. इन फिल्मों में आराधना (1969), कटी पतंग (1970), अमर प्रेम (1971), अजनबी (1974), मेहबूबा (1976), अनुरोध (1977), आवाज़ (1984) और अलग-अलग (1985) जैसी फ़िल्में थी.

प्रियदर्शन - अक्षय कुमार

Director-actor pair Priyadarshan and Akshay Kumar

कहते है जब निर्देशक अपने दोनों हथेलियों को सीने की ऊंचाई पर लाकर जब उल्टा घुमाते है तब एक फ्रेम बनता है. उस फ्रेम में उसे वो दीखता है जो किसी और को नहीं दिख सकता. ऐसे ही फ्रेम बनाकर प्रियदर्शन ने एक्शन स्टार अक्षय कुमार में कॉमिक टाइमिंग देखा था. इक्कीसवें दशक की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म इनके खाते में गयी और फिर सिलसिला चलता चला गया. इन दोनों ने साथ में हेरा फेरी (2000), गरम मसाला (2005), भागम भाग (2006), भूल भुलैया (2007), दे दना दन (2009) और खट्टा मीठा (2010) जैसी सफल फिल्मों में काम किया.

रोहित शेट्टी - अजय देवगन

Director-actor pair Rohit Shetty and Ajay Devgan

एक्शन और कॉमेडी का तड़का एक साथ, यानी की बॉक्स ऑफिस पर तबाही. और पिछले डेढ़ दशक से यही तबाही माछरखि है इन दोनों ने. यकीं नहीं होता तो फिल्मों के नाम देख लो. ज़मीन (2003), गोलमाल (2006), संडे (2008), गोलमाल रिटर्न्स (2008), ऑल द बेस्ट (2009), गोलमाल 3 (2010), सिंघम (2011), बोल बच्चन (2012), सिंघम रिटर्न्स (2014) और गोलमाल अगेन (2017).

यश चोपड़ा - शाहरुख़ खान

Director-Actor pair Yash Chopra and Shahrukh Khan

लव और रोमांस बॉलीवुड ने तो पहले ही सीख लिया था. फिर रही बात इस परंपरा को निभाने की तो ये जोड़ी ने बखूबी इस परंपरा को निभाया. और ऐसे निभाया की शाहरुख़ किंग ऑफ़ रोमांस बन गए और यश चोपड़ा साहब लीजेंड. फ़िल्में सिर्फ चार है, लेकिन सब के सब दमदार है. नाम तो देखो: डर (1993), दिल तो पागल है (1997), वीर-ज़ारा (2004), और जब तक है जान (2012).

सूरज बरजात्या - सलमान खान

Director-Actor pair Sooraj Barjatya and Salman Khan

ये जोड़ी जब भी आयी पुरे हिंदुस्तान को परिवार का मर्म और मतलब समझा गयी. परिवार का जो प्यार यहाँ मिलता है कहीं और नहीं मिलता. यकीन ना हो तो इन फिल्मों को देख लो. मैंने प्यार किया (1989), हम आपके हैं कौन…! (1994), हम साथ साथ हैं (1999), और प्रेम रतन धन पायो (2015).

करण जोहर - शाहरुख़ खान

Director-Actor pair Karan Johar and Shahrukh Khan

इन दोनों को इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल जोड़ी के रूप में जाना जाता है. हाई क्लास अर्बन लव एन्ड रोमांस का जो सिलसिला इन दोनों ने चलाया वो काबिलेतारीफ है. ये हमेशा एक दूसरे की प्रशंसा करते देखे जाते है. करण जोहर निर्देशित पहली चारों फिल्मों में शाहरुख़ है और चारों सुपरहिट. इस लिस्ट में कुछ कुछ होता है (1998), कभी ख़ुशी कभी गम (2001), कभी अलविदा न कहना (2006) और माय नेम इज खान (2010) जैसी फ़िल्में है.

राम गोपाल वर्मा - अमिताभ बच्चन

Director-Actor pair Ramgopal Verma and Amitabh Bachchan

इन दोनों को साथ आने के लिए कौन प्रेरित करता है ये तो वही जाने. सरकार और सरकार राज के बाद बाकी फ़िल्में तो धड़ाम ही हुई है. फिर भी इस जोड़ी ने साथ में आठ फिल्मों में काम किया है. ये फ़िल्में सरकार (2005), डरना ज़रूरी है (2006), निशब्द (2007), राम गोपाल वर्मा की आग (2007), सरकार राज (2008), रण (2010), डिपार्टमेंट (2012) और सरकार 3 (2017) जैसी फ़िल्में है.

सुभाष घई - अनिल कपूर

Director-actor pair Subhash Ghai and Anil Kapoor

सुभाष घई हमेशा अपनी तरह की कहानी को कहने के लिए ही मशहूर है. फिर कहानियों को कहले के लिए ज़रूरत पड़ी किरदार को तो वो मिला अनिल कपूर को. जब एक बार मिला तब तो फिर मिलता ही रह गया. लिस्ट तो देखिए ज़रा. मेरी जंग (1985), कर्मा (1986), राम लखन (1989), ताल (1999), और युवराज (2008).

सुभाष घई - जैकी श्रॉफ

Director-actor pair Subhash Ghai and Jacky Shroff

सुभाष घई अनिल से पहले जग्गू दादा के साथ काम कर चुके थे. फिर जब अनिल कपूर मिले तो वो जग्गू दादा को छोड़े नहीं, दोनों को साथ में लाये और ब्लॉकबस्टर बना डाली. दोनों का कोलैबोरेशन देखिये. हीरो (1983), कर्मा (1986), राम लखन (1989), खलनायक (1993), और यादें (2001).

विक्रम भट्ट - बिपाशा बासु

Director-actor pair Vikram Bhatt and Bipasha Basu

विक्रम ने अपने हर भुतहा फिल्म में बिपाशा को भूतानि बनाया. राज़ से शुरू हुआ ये सफर अभी क्रीचर पर रुका हुआ है. लिस्ट देखें ज़रा राज़ (2002), फुटपाथ (2003), ऐतबार (2004), राज़ 3 (2012), और क्रीचर (2012).

मोहित सूरी - इमरान हाशमी

Director-actor pair Mohit Suri and Imraan Hashami

कम पैसा लगाओ और अच्छी फ़िल्में बनाओ. ये गुर सीखना है तो इस जोड़ी के पास दौड़कर चले आओ. ट्रैक रिकॉर्ड नहीं देखोगे? ये देखो ज़हर (2005), कलयुग (2005), आवारापन (2007), राज़: द मिस्ट्री कॉन्टिनुएस (2009), क्रूक (2010), मर्डर 2 (2011), और हमारी अधूरी कहानी (2015).

प्रकाश झा - अजय देवगन

Director-actor pair Prakash Jha and Ajay Devgan

ये मेरी सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. जब-जब दोनों साथ आते है, अजय का कुछ दूसरा ही रूप देखने को मिल जाता है. साथ में गंगाजल (2003), अपहरण (2005), राजनीति (2010), और सत्याग्रह (2013) सरीखी फ़िल्में जो है.

बॉलीवुड के ऐसे ही मज़ेदार बातें और दिलचस्प कहानी-कविता के लिए हमारे वेबसाइट को ज़रूर देखें. लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो ज़रूर करें.

Leave a Reply