सैमुअल बदरी

आईपीएल (IPL) : एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल

हमारे देश में गर्मी बढ़ने से पहले से पहले एक और गर्मी चढ़ती है. एक ऐसी गर्मी जो हर क्रिकेट प्रेमी को पसीने से तर कर देती है. नाम है - इंडियन प्रीमियर लीग. पहले हम सभी क्रिकेट प्रेमी को भारत - पकिस्तान का टक्कर देखने का इंतज़ार रहता था, लेकिन अब इस लिस्ट में एक दूसरा नाम भी आ गया है. लगभग दो महीने चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में आये दिन नए - नए रिकॉर्ड्स बनाते रहते है. ऐसे ही कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड्स की सूचि आपको बताने के लिए हमने इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से एक सीरीज शुरू किया है. इस सीरीज के अंतर्गत हम ऐसे ही बने कुछ रिकॉर्ड्स पड़ोसते रहेंगे. तो ये पुरे सीजन बेजोड़ जोड़ा के साथ आईपीएल का आनंद लीजिये. . .

IPL banner on BejodJoda.com

आज के इस खास सीरीज में हम बात करेंगे साल 2017 में हुए आईपीएल के दशवें संस्करण का. इस साल भी एक से बढकर एक बेजोड़ रिकॉर्ड्स बने. ऐसे तो आईपीएल को बॉलर्स की कब्रगाह कहा जाता है. लेकिन इस साल कुछ बॉलर्स ने टी-20 के इस धुआँधार फॉर्मेट में भी ऐसे - ऐसे स्पेल निकाले की बल्लेबाजों के होश फाख़्ता हो गए. आज इस सीरीज में हम बात कर रहे है गेंदबाज द्वारा निकाले गए 10 सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स वाले स्पेल की.

1. लोकी फर्ग्युसन

लोकी फर्ग्युसन
PC - CricBuzz

29 अप्रैल को पुणे में खेले गए आरसीबी के खिलाफ इस मैच को मेजबान ने 61 रनों से जीता था. सुपरजियान्ट्स की बॉलिंग इतनी दमदार थी की मेहमान 100 रन भी नहीं बना पाए. इस मैच में पुणे की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने ज़बरदस्त स्पेल किया था जिसमें उनका 17 डॉट बॉल था. इनिंग के अपने कोटा के 24 में से 17 बॉल डॉट – अमेजिंग.

फाईनल फिगर: 4 - 1 - 7 - 2.

2. पवन नेगी

पवन नेगी
PC - RCB

18 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए इस मैच को क्रिस गेल की सुनामी के लिए भी याद रखा जाएगा. उनहोंने यहाँ सिर्फ 38 बॉल में 77 रन ठोके थे जिसमें 5 बाउंड्री और 7 गगनचुम्बी छक्के थे. इस मैच को कैप्टन कोहली ने 21 रनों से जीता था. आरसीबी की तरफ से बॉलिंग कर रहे पवन नेगी ने भी फर्ग्युसन जितने ही डॉट बॉल मारे थे - माने की 17. लेकिन यहां वो रन ज्यादा खा गए.

फाईनल फिगर: 4 - 0 - 21 - 1.

3. सैमुअल बदरी

सैमुअल बदरी
PC – IPLT20.com

14 अप्रैल को खेले गए इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीता था. 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाने वाले पोलार्ड को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया था. लेकिन ये अवार्ड अपने असली हकदार के पास नहीं पहुँचा. और वो हकदार था - सैमुअल बदरी. जिन्होंने ना सिर्फ 16 डॉट बॉल्स डाले थे बल्कि कमाल का स्पेल भी फेंका था.

फाईनल फिगर: 4 - 1 - 9 – 4.

4. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर
PC – The Indian Express

सैमुअल बदरी के ठीक एक महीने बाद पालघर एक्सप्रेस शार्दुल ठाकुर ने यह कारनामा पंजाब के खिलाफ खेलते हुए अपने होम ग्राउंड पुणे में किया था. उस दिन बॉलिंग इतनी घातक की गयी थी की पंजाब के बल्लेबाज लस्सी तो छोड़ो, पानी भी नहीं मांग पाए. पूरी टीम 15.5 ओवर खेलकर सिर्फ 73 रनों पर आल आउट हो गई. शार्दुल ने इस दिन 16 डॉट बॉल्स फेंके थे.

फाइनल फिगर: 4 – 0 – 19 – 3.

5. क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस
PC – ESPN Cricinfo

5 अप्रैल को बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में डेयरडेविल्स की तरफ से बॉलिंग करते हुए मॉरिस ने 16 डॉट बॉल्स डाले थे. हाँलाकि मॉरिस की मेहनत बेकार गई और दिल्ली यह मैच 15 रन से हार गया.

फाईनल फिगर: 4 – 0 – 21 – 3.

6. ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
PC - CricTracker

वैसे तो मैक्सवेल अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते है, लेकिन 30 अप्रैल को खेले गए मोहाली के इस मैच में ये बॉल से भी कमाल किये. यह बहुत ही लो स्कोरिंग मुकाबला था. दिल्ली की पूरी टीम मात्र 67 रनों पर सिमट गयी. फिर पंजाब ने बिना विकेट गँवाये चेज कर लिया. मैक्सवेल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 15 डॉट बॉल्स मारे थे.

फाईनल फिगर : 4 – 0 – 12 - 1.

7. मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी
PC - CricketAddictor

अफगानिस्तान ने सिर्फ दो ही खिलाड़ी आईपीएल में खेलते है. दोनों सनराइजर्स हैदराबाद से. पहले राशिद खान है. 8 मई को खेले गए इस मुकाबले को मेजबान ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में नबी ने काफी किफायती बॉलिंग करते हुए 15 डॉट बॉल्स फेंके थे.

फाईनल फिगर: 4 – 0 – 13 – 1.

8. वाशिंगटन सुन्दर

वाशिंगटन सुन्दर
PC – India.com

अंदर-19 टीम से निकला यह चमकता सितारा अपने अब तक के कैरियर का सबसे अहम् मैच खेल रहा था. दिन था 21 मई और मौका था आईपीएल के फाईनल का. काफी रोमांचक हुए इस मुकाबले को मुंबई ने 1 रन से जीता था. सुपरजायंट्स की तरफ से बॉलिंग करते हुए सुन्दर ने मुंबई इंडियंस के एक भी खिलाडी को आउट तो नहीं किया लेकिन दनदनाती हुई 15 डॉट बॉल्स फेंक डाले.

फाईनल फिगर: 4 – 0 – 13 - 0.

9. क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या
PC – CricketCountry

29 अप्रैल को राजकोट में खेला गया यह बेहद रोमांचक मुकाबला था. मैच टाई हो गया था. फिर सुपर ओवर में इसे मुंबई ने जीता. इस मैच में क्रुणाल ने 15 डॉट बॉल्स डाले थे.

फाईनल फिगर: 4 – 0 – 14 – 3.

10. संदीप शर्मा

संदीप शर्मा
PC – CricketCountry

पंजाबी पेसर ने यह कारनामा 5 मई को आरसीबी के खिलाफ उसी के घर में किया था. मेजबान को इस तरह तहस-नहस किया गया की वो 139 का टारगेट भी चीज नहीं कर पाया. पंजाब ने यह मैच 19 रनों से जीता.

फाईनल फिगर: 4 – 0 – 22 – 3.

आईपीएल के इसी तरह के बेजोड़ रिकॉर्ड्स को जानने के लिए हमारी इस खास सीरीज का हिस्सा बने रहिए. साथ ही अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में भेजते रहिए.