आईपीएल (IPL) : पिछले सीजन के सबसे महँगे ओवर्स
हमारे देश में गर्मी बढ़ने से पहले से पहले एक और गर्मी चढ़ती है. एक ऐसी गर्मी जो हर क्रिकेट प्रेमी को पसीने से तर कर देती है. नाम है - इंडियन प्रीमियर लीग. पहले हम सभी क्रिकेट प्रेमी को भारत - पकिस्तान का टक्कर देखने का इंतज़ार रहता था, लेकिन अब इस लिस्ट में एक दूसरा नाम भी आ गया है. लगभग दो महीने चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में आये दिन नए - नए रिकॉर्ड्स बनाते रहते है. ऐसे ही कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड्स की सूचि आपको बताने के लिए हमने इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से एक सीरीज शुरू किया है. इस सीरीज के अंतर्गत हम ऐसे ही बने कुछ रिकॉर्ड्स पड़ोसते रहेंगे. तो ये पुरे सीजन बेजोड़ जोड़ा के साथ आईपीएल का आनंद लीजिये. . .
आज के इस खास सीरीज में हम बात करेंगे साल 2017 में हुए आईपीएल के दशवें संस्करण का. इस साल भी एक से बढकर एक बेजोड़ रिकॉर्ड्स बने. पहले बात करते है इस सीजन से दस सबसे महंगे ओवरों का. जब बैटर्स ने तो महफिल लूट ली लेकिन बॉलरों के लंके लग गए.
1. हार्दिक पांड्या Vs अशोक डिंडा
6 अप्रैल 2017 को खेले गए पुणे के इस मैच को हालाँकि मुंबई इंडियंस हार गया था लेकिन सीजन के दूसरे ही मैच में जो ये रिकॉर्ड बना तो पूरा सीजन नहीं टूटा. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 184 रन बनाकर पुणे को 185 रन का टारगेट दिया. पुणे ने इसे एक गेंद शेष रहते जी जित लिया. मैं ऑफ़ द मैच पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को मिला. इसी मैच के एक ओवर में पांड्या ने चार छक्का और एक चौका लगाया था. इस ओवर में कुल 28 रन बने. पांड्या 15 बॉल में 35 रन बनाकर नाबाद रहा.
2. ग्लेन मैक्सवेल Vs मिशेल मैक्लेनागम
20 अप्रैल को इंदौर में हुए इस मैच में पंजाब 20 ओवर में 198 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुँच चुका था. ओपनर हाशिल अमला ने शानदार 60 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी. लेकिन आईपीएल में कुछ भी मुश्किल नहीं होता. मुंबई ने इस मैच को 4 ओवर और 3 गेंद शेष रहते ही जीत लिया था. मैक्सवेल ने मैक्लेनागम के एक ओवर में तीन छक्का और दो चौका मार के 27 रन ठोक डाले थे. मैक्सवेल का फाइनल स्कोर था 18 गेंद में 40 रन.
3. ऋषभ पंत Vs उमेश यादव
17 अप्रैल को दिल्ली में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करके 7 विकेट पर 168 रन बनाया. फिर कोलकाता ने उसे एक गेंद शेष रहते जीत लिया. इस मैच के एक ओवर में डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने केकेआर के पेसर उमेश यादव को 26 रन धुन दिया था. जिसमे तीन छक्का और दो चौका शामिल था.
4. सुनील नरीन Vs सैमुअल बदरी
7 मई को बैंगलोर में खेले गए इस मैच में कोलकाता का खेला हुआ गेम काम कर गया. सुनील नरीन से ओपनिंग करवाना गंभीर के लिए फायदेमंद रहा. अब तक अपने जादुई फिरकी के लिए मशहूर सुनील ने अपने हमवतन बदरी के एक ही ओवर में तीन छक्का और एक चौका मारकर कुल 25 रन जोड़ा. और इसे सीजन का चौथा सबसे महंगा ओवर बना दिया. इस मैच को कोलकाता ने 6 विकेट से जीता.
5. केदार जाधव Vs अमित मिश्रा
8 अप्रैल को बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में अमित मिश्रा को केदार जाधव ने एक ही ओवर में दो चौका और दो छक्का के साथ 24 रन मारे थे. लो स्कोरिंग हुए इस मुकाबले को आरसीबी ने 15 रनों से जीता था.
6. सुनील नरीन Vs श्रीनाथ अरविंद
एक बार फिर से सुनील नरीन का प्रकोप उसी आरसीबी को देखने को मिला. 7 मई को बेंगलुरु में ही खेले गए इस मैच में नरीन ने अरविंद के एक ओवर में चार चौका और एक चक्का लगाकर कुल 24 रन बटोरे. एकतरफा हुए इस मुकाबले को कोलकाता ने 6 विकेट से जीता.
7. क्रिस लिन Vs ड्वेन स्मिथ
कोलकाता के लिए सीजन का यह ओपनिंग मैच था. और लिन ने इसे एक हाथ से ही जीत लिया. 7 अप्रैल को राजकोट में खेले गए इस मैच को जितने के लिए कोलकाता ने बिना विकेट गँवाए 184 रन बना लिया. लिन तूफ़ान की तरह 41 बॉल में ही 93 रन ठोक डाला. इसी मैच के एक ओवर में लिन का शिकार बने ड्वेन स्मिथ. उस ओवर में तीन छक्का और एक चौका के साथ 23 रन बना.
8. ऋषभ पंत Vs जेम्स फॉकनर
एक बार फिर पंत तैश में आया और इस बार उनका शिकार बना जेम्स फॉकनर. 4 मई को दिल्ली में खेले गए इस मैच को मेजबान ने 214 रन बनाकर जीता था. इसी मैच के एक ओवर में पंत ने फॉकनर को तीन छक्का और एक चौका मारकर 22 रन बटोरा था. उस दिन मैन ऑफ़ द मैच पंत का फाइनल फिगर था - 43 गेंद में 97 रन.
9. क्रिस मॉरिस Vs बेन स्टोक्स
इस दिन रिसीविंग एन्ड पर खड़े थे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी - बेन स्टोक्स. 11 अप्रैल को पुणे में हुए इस मैच को मेहमान डेयरडेविल्स ने एकतरफा मुकाबले में 97 रनों से जीता था. मॉरिस ने बेन स्टोक्स के एक ओवर में दो चौका और इतने ही छक्कों के साथ 22 रन बटोरे थे.
10. मनीष पांडे Vs मिशेल मैक्लेनगन
9 अप्रैल को मुंबई में हुए इस मैच को हांलाकि कोलकाता हार गया था. लेकिन पांडे ने मैक्लेनगन के एक ओवर में दो चौका और इतने ही छक्कों के साथ 21 रन बनाया था.
(All Pic Credit: IPLT20.com)
आईपीएल के इसी तरह के बेजोड़ रिकॉर्ड्स को जानने के लिए हमारी इस खास सीरीज का हिस्सा बने रहिए. साथ ही अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में भेजते रहिए.