संजू: टीजर आया है, आपने देखा. .!!
जैसे कि लोगों को इंतज़ार था कि कब यह फिल्म आएगी और क्या नाम होगा इस फिल्म का. तो फाइनली अब सस्पेंस ख़त्म हो गया और फिल्म का टीजर रिलीज हो गया. फिल्म का नाम संजू ही होगा और यह भी पक्का हो गया कि फिल्म 29 जून को ही रिलीज हो रही है. अभी 1 मिनट 25 सेकण्ड का सिर्फ टीजर आया है. इसके बाद ट्रेलर आएगा और फिर फिल्म.
क्या कहती है ट्रेलर?
जैसा कि हम सभी जानते है कि संजय दत्त की जिन्दगी काफी अप्स एंड डाऊन से गुजरी है. उनकी लाइफ में आसमान की रंगीनियत भी रही है और जेल की काल कोठरी भी. टीजर में संजय दत्त का किरदार खुद कहता दिख रहा है कि वो कभी न्यूयार्क के उस होटल में ठहरा है जहाँ की खिड़की से पूरा शहर दिखता था, और उस जेल में भी रहा है जहाँ एक खिड़की भी नहीं थी.
टीजर से स्पष्ट तो नहीं होता है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिल्म को मनोरंजक बनाया गया है. लेकिन निर्देशक राजकुमार हिरानी पर संदेह नहीं करते. फिल्म में रणबीर कमाल दिखे है. संजय दत्त की आवाज, चाल - ढाल, बॉडी, हेयरस्टाइल हर चीज को अपना लिया है.
इस फिल्म में संजय जैसी मिमिक्री करने के लिए रणबीर ने संकेत भोसले से ट्रेनिंग ली है.
संजय दत्त जैसी हस्ती पर बनी फिल्म डार्क एंड हार्ड होनी चाहिए. बिलकुल वैसे ही जैसा ट्रीटमेंट भाग मिल्खा भाग को दिया गया था.
हल्की मनोरंजक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराश कर सकती है. इस फिल्म के लिए रणबीर पीके के वक्त ही फाइनल हो गया था. उस फिल्म में रणबीर का एक कैमियो भी था. फ़िल्मी जानकार तभी कयास लगाना शुरू कर दिए थे. इस टीजर में सिर्फ रणबीर के किरदार को दिखाया गया है. ट्रेलर में बाकि किरदार मसलन परेश रावल, दिया मिर्ज़ा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल आदि के बारे में पता चलेगा.
आखिरी बार जेल से निकलने वक़्त संजय के जेब में माता की चुनरी भी थी. शायद वो अपने भीतर के शैतान को मार चुके थे. टीजर में संजय दत्त के लगभग हर रूप को दिखा दिया गया है. अब इंतज़ार है ट्रेलर का. शायद कुछ और पता चले.
टीजर यहाँ देखिए: