Film Skyscrapper poster

फिल्म रिव्यू: स्काईस्क्रैपर

Film Skyscrapper poster

ड्वेन जॉनसन ने रेसलिंग छोड़कर जो फुल टाइम एक्टिंग को अपनाया है वो बहुत अच्छा है. इस तरह की फिल्मों में वो बहुत जँचते है और उन्हें देखना अच्छा भी लगता है. पिछले साल जुमानजी के रिलीज और कामयाबी के बाद अब उनकी इस साल उनकी स्काईस्क्रैपर रिलीज हुई है. इस फिल्म को वह को-प्रोड्यूस भी किये हैं.

फिल्म की कहानी शुरू होती है दस साल पहले से जब एक होस्टेज फैमिली को छुड़ाने के लिए अमेरिका की एफबीआई में काम करते हुए विल सॉयर (ड्वेन जॉनसन) और उनकी टीम उसे बचने के लिए जाती है और फिर एक हादसा हो जाता है जिसमें वो अपना एक पैर खो बैठते हैं. साथ ही उनके टीम मेम्बर्स को भी चोट लगती है. इस घटना को अब दस साल बीत है और विल के पास अपना खुद का भरा-पूरा परिवार है. पत्नी और दो बच्चे, लेकिन उनके पास जॉब नहीं है. एक दोस्त के मदद से उनके पास एक मौका आता है. हांगकांग में बने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग स्काईस्क्रैपर "द पर्ल" के सिक्योरिटी का. जिसकी ऊंचाई 3500 मीटर है और इसमें 240 फ्लोर है.

A still from film Skyscrapper

अब इस बिल्डिंग के साथ लोचा यह है की इसको बनाते वक्त बिल्डिंग के मालिक लॉन्ग जी (चीन हान) को एक इंटरनेशनल टेररिस्ट बोथा (रोलैंड मोलर) की धमकी मिलती है की भाई साहब इतनी बड़ी बिल्डिंग बना रहे हो तो कुछ चढ़ावा हमें भी चढ़ा दो. जो की दुनिया के लगभग हर कोने का ये दस्तूर है. अब लॉन्ग जी बोथा को पैसे तो दे देता है लेकिन उसके हर ट्रांजैक्शन का वो हिसाब अपने पास रख लेता है. दुनिया के हर बैंक से किये गए ट्रांजैक्शन का डाटा लॉन्ग के पास आ जाता है जिसकी मदद से लॉन्ग कभी भी बोथा को जेल भिजवा सकता है.

A still from film Skyscrapper

इसी के चलते बोथा अपने टीम के साथ मिलकर बहुत ही प्लानिंग से उस बिल्डिंग के 96वें फ्लोर पर आग लगवा देता है और फिर साजिश के तहत पूरी प्लानिंग से वह डाटा वो लॉन्ग से लेने की जुगत में लग जाता है. लेकिन अब प्रॉब्लम यह है की उस बिल्डिंग में विल की पत्नी और बच्चे भी हैं. अब विल के पास सबसे बड़ा चैलेंज यही है की उसे अपन फैमिली को भी बचाना है और वह डाटा भी जिसमें उस आतंकी की पूरी कुंडली है.

A still from film Skyscrapper

ड्वेन जॉनसन इस तरह के रोल में खूब अच्छे से जमते है. उन्हें देखना सुकून भरा होता है. इसी तरह के एक किरदार को वह साल 2015 में आयी फिल्म सैन एंड्रियास में भी निभाए थे. फिल्म में रोमांच कदम-कदम पर भरे हुए हैं. हर दस मिनट के बाद आप रोमांचित हो जाते हैं. एक अच्छा एडवेंचर फिल्म देखने के शौक़ीन है तो स्काईस्क्रैपर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है.

फिल्म का ट्रेलर यहाँ दखिए:

ऐसे ही बेजोड़ रिव्यूज के अपडेट्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें.

Leave a Reply