FIFA World Cup 2018 Final

फुटबॉल विश्व कप ख़त्म हो गया, प्राइज़ मनी सुनकर आपके होश तो नहीं उड़ेंगे. .!!

FIFA World Cup 2018 Final

तो फाइनली हुआ ये कि पिछले एक महीने से चली आ रही फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का महाकुम्भ खत्म हुआ. गत चैम्पियन जर्मनी अपना ख़िताब नहीं बचा पायी और इस बार फ़्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार यह ट्राफी अपने घर ले गया. इससे पहले साल 1998 था जब फ़्रांस ने इसे पहली बार जीता था. 20 साल बाद ही सही, फ़्रांस ने फिर से साबित किया की फुटबॉल की दुनिया के सरताज तो वही है. मेसी वाली अर्जेंटीना और रोनाल्डो वाली पुर्तगाल इस बार अंतिम चार में भी जगह नहीं बना पायी.

FIFA 1998 की विनिंग टीम
FIFA 1998 की विनिंग टीम

अब जब टीम जीत गयी है तो जीतने का इनाम भी तो मिलेगा. तो मिला है. और क्या मिला है. मतलब ऐसा मिला है कि मानो फीफा वालों ने पूरा तिजोरी खुला छोड़ दिया है. बताते है इनामी राशि आपको. पहले तो चैंपियन फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपए) की इनामी राशि और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी हासिल हुई. फाइनल में हारी क्रोएशिया की टीम 28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपए) इनामी राशि की हकदार बनी. इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही बेल्जियम की टीम को 24 मिलियन डॉलर (लगभग 164 करोड़ रुपए) का इनाम मिला जबकि चौथा स्थान हासिल करने वाली इंग्लैंड को 22 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपए) का प्राइज मनी मिला है.

FIFA Champions

प्राइज मनी

  1. चैंपियन फ्रांस को मिला 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपए) का इनाम और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी.
  2. रनर्स-अप क्रोएशिया को मिला 28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपए) का इनाम.
  3. तीसरे स्थान पर बेल्जियम को मिला 24 मिलियन डॉलर (लगभग 164 करोड़ रुपए) का इनाम.
  4. चौथे स्थान पर इंग्लैंड को मिला 22 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपए) का इनाम.

इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपये से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है. चैंपियन को मिलने वाली इनामी राशि पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक है.

इनामी राशि के मामले में वर्ल्ड कप 2018 ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. पिछली बार ब्राजील वर्ल्ड कप में कुल इनामी राशि 576 मिलियन डॉलर थी, जबकि 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में यह रकम 420 मिलियन डॉलर थी.

France wins FIFA World Cup 2018

स्पेन में 1982 में हुए वर्ल्ड कप में 20 मिलियन डॉलर, मैक्सिको में 1986 वर्ल्ड कप में 26 मिलियन डॉलर, इटली में 1994 वर्ल्ड कप में 54 मिलियन डॉलर, अमेरिका में 1994 में 71, फ्रांस में 1998 में 103, दक्षिण कोरिया और जापान की संयुक्त मेजबानी में 2002 में हुए वर्ल्ड कप में 156.6 और जर्मनी में 2006 वर्ल्ड कप में 266 मिलियन डॉलर इनामी राशि थी.

क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल में कितना मिलता है?

अब जो भारतीय लोग ये समझते है की क्रिकेट ही पैसों का कारखाना है तो उनके लिए एक ज़रूरी बात. तो ऐसा है कि आईपीएल का टोटल प्राइज़ मनी ही 40 करोड़ का होता है जिसमें विनर टीम को 20 करोड़ और रनर-अप को 12.5 करोड़ की राशि दी जाती है. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर के टीम को 8.75 करोड़ की राशि दी जाती है.

IPL Final

वर्ल्ड कप क्रिकेट की बात करें तो साल 2015 में खत्म हुए टुर्नामेन्ट की टोटल प्राइज मनी थी 10 मिलियन डॉलर (लगभग 68 करोड़ रूपये). उसमें से विनिंग टीम की प्राइज मनी थी 39.75 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रूपये) और रनर-अप को मिले थे 17.50 लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये).

Cricket World Cup Final

तो क्रिकेट ही पैसों की दुनिया है ये तो बिलकुल ही गलत है. ऊपर लिखे फैक्ट्स से आप भी यह बात समझ ही गए होंगे. अब मालामाल तो फ़्रांस हो ही रहा है और हमलोग एन्जॉय कर ही रहे है.

ऐसे ही शानदार फैक्ट्स के लिए आप हमरे साथ बने रहिए. बेजोड़ जोड़ा के लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक और और ट्विटर पर ज़रूर फॉलो करें.

Leave a Reply