
"संजू" की पहले दिन की कमाई सुनोगे तो दिमाग घूम जाएगा
इस बात को तो कोई भी टाल नहीं सकता कि रणबीर कपूर एक सशक्त अभिनेता है. आज के जेनेरेशन के सबसे फ्लेक्चुअल एक्टर. किरदार कोई सा भी दे दो, वो उसे आत्मसात कर ही लेता है. अभी हालिया रिलीज फिल्म संजू में रणबीर संजय दत्त की भूमिका में है और परफेक्शन इतना बेजोड़ है कि कई लोग तो उन्हें संजय दत्त ही बोलते है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में आयी संजू को क्रिटिक से लेकर दर्शक वर्ग, हर कोई पसंद कर रहा है. और इस बात का सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है.
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो इंडिया में 34.75 करोड़ रुपया कमाकर संजू इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गयी है. इस रेस में संजू ने रेस 3, बागी 2 और पद्मावत जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. हांलाकि ये बात भी कही जा सकती है कि राजू हिरानी और रणबीर कपूर के बेजोड़ जोड़ा वाली फिल्म को देखने के लिए उत्सुक दर्शकों ने एडवांस बुकिंग ज्यादा की थी. तो ज़ाहिर सी बात है कि एडवांस बुकिंग वाले दर्शक भी निराश नहीं हुए होंगे. निश्चित तौर पर उन्हें एक मास्टरपीस देखने को मिली. आगे वीकेंड पर यह आंकड़ा और ज्यादा साफ़ हो जाएगा. अब जबकि अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है ऐसे में 13 जुलाई को सूरमा के रिलीज तक संजू के पास अच्छा-खासा वक़्त है कमाई करने का.
राजू हिरानी तो खैर अपना ही इतिहास दोहरा रहे है लेकिन इस फिल्म का हिट होना रणबीर के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी था. और संजू तो ब्लॉकबस्टर होती दिख रही है. रणबीर की अगर पिछली हिट को देखें तो वह साल 2013 में आयी ये जवानी है दीवानी थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. उसके बाद बेशरम, रॉय, बॉम्बे वेलवेट और तमाशा फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी. वहीं साल 2016 में करण जोहर के निर्देशन में आयी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने थोड़ी अच्छी कमाई करके हिट का तमगा पा लिया था. पिछले साल आयी जग्गा जासूस भी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
रणबीर की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जैसी फ़िल्में है. ब्रह्मास्त्र में वो अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ है जबकि शमशेरा में वो एक डकैत का रोल कर रहे है.