Rishabh Pant in action - IPL 2018

जिसे इस आईपीएल सीजन में इमर्जिंग प्लेयर चुना गया, वह टीम इंडिया कि अगली तबाही है

Rishabh Pant in action - IPL 2018

4 ऑक्टोबर 1997 को रुड़की में जन्में ऋषभ पंत के लिए 2018 का आईपीएल सीजन वरदान बनकर आया है. सिर्फ 14 मैच खेलकर ऋषभ ने वो कारनामा कर दिखाया जो बाकी बल्लेबाज पुरे सीजन में नहीं कर सके. 173 के शानदार स्ट्राईक रेट से 684 रन बनाने वाले ऋषभ ने पुरे सीजन में 37 गगनचुम्बी छक्के लगाए. जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है. चेन्नई को फाइनल में शतक मारकर जीताने वाले वॉटसन के खाते में सिर्फ 35 छक्के आये और वो दूसरे नंबर पर काबिज़ रहे.

Rishabh Pant batting in IPL 2018

2016 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व से अपनी नाम कमाने वाले ऋषभ के बल्ले ने उस पुरे टूर्नामेंट में आग उगला था. बांये हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले तो 24 बॉल में 75 रन बनाकर नेपाल को पानी पिलाया फिर उनके तूफानी शतक में नामीबिया भी उड़ गया. नेपाल के खिलाफ बैटिंग आ आनंद यहां लें. ऋषभ की बैटिंग 3:00 मिनट से शुरू होती है:

उनकी ये मेहनत बेकार नहीं गयी और आईपीएल के दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें ऑक्शन में खरीद लिया. आईपीएल 2016 में उनका परफॉर्मेंस नोटिस करने लायक नहीं था लेकिन 2017 के आईपीएल में उनको अनदेखा नहीं किया जा सकता था. जब ऋषभ अपने पहले मैच की तैयारी कर रहे थे तभी उनके पापा का निधन हो गया. उन्हें वापस रुड़की जाना पड़ा. ये उनके लिए इम्तिहान की घडी थी. ऋषभ ने इसे पास किया और अगले ही दिन वापस भी आये. पुरे सीजन में अपने टीम के लिए नियमित योगदान देते रहे. 97 के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 165 के स्ट्राईक रेट से 366 रन बनाये. कुछेक मैचों में उनके बड़े शॉट तो बहुत ही दार्शनिक थे. गुजरात लायंस के खिलाफ उनकी तूफानी पारी को यहाँ देखिये:

ऋषभ पंत के विध्वंसक बैटिंग पर एक नज़र डाले तो:

  1. 2016 के रणजी सीजन में दिल्ली के तरफ से खेलते हुए ऋषभ ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाये थे. तिहरा शतक वाले वो भारत के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे और दुनिया के चौथे.
  2. उसी साल 8 नवम्बर को झारखण्ड के खिलाफ खेलते हुए ऋषभ ने सिर्फ 48 बॉल में सेंचुरी ठोक दिया था.
  3. 14 जनवरी 2018 को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के तरफ से ही खेलते हुए हिमाचल के खिलाफ सिर्फ 32 बॉल में सेंचुरी पूरा कर लिए थे.
  4. 4 मई 2017 को गुजरात लायंस के खिलाफ 56 बॉल में 97 रन.
  5. 10 मई 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 बॉल में 128 रन.

यहाँ देखिये हिमाचल के खिलाफ खेली गयी पारी:

भारत के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके ऋषभ ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ थे सीजन का अवार्ड लेते हुए बताया की आईपीएल 2018 का सीजन उनके लिए काफी ख़ास रहा. पिछले सीजन में उनका ध्यान सिर्फ पावर हीटिंग पर था लेकिन इस बार वो ज्यादा संयमित शॉट खेल रहे थे. आप वीडियो खुद ही देखें:

अगर इसी तरह का फॉर्म वो बरकरार रखे तो वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया को अपना एक सबसे ताकतवर विकेटकीपर बल्लेबाज मिल जायेगा. ऋषभ पंत को बेजोड़ जोड़ा की पूरी टीम की तरफ से आगे के लिए शुभकामनाएँ.

हमारे इसी तरह की बेजोड़ स्टोरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक एवं ट्विटर को फॉलो कर सकते है. आपको ताजातरीन अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Leave a Reply